जानिए ऑनलाइन एजुकेशन के फायेदे और नुक्सान 📚 Online Education: Advantages And Disadvantages in Hindi
क्या हैं ऑनलाइन शिक्षा ? 📚 What is Online Education? in Hindi
ऑनलाइन शिक्षा एक प्रकार की शिक्षा है, जहाँ शारीरिक रूप से कुछ भी उपस्थित नहीं है | न तो शिक्षक और न ही शिष्य (Teacher & student) | इसमें इंटरनेट के ज़रिये से संचार उपकरणों (Technical equipment) का प्रयोग करके शिक्षक और शिष्य संवाद करते हैं।
इंटरनेट की बड़ी सफलता 📚 Big success of Internet in Hindi
इंटरनेट दिन -प्रतिदिन बड़ा ही विक्सित हो रहा हैं आज कल क्या एसा हैं जिसकी जानकारी इंटरनेट पर नही हैं | इंटरनेट की इतनी बड़ी सफलता के पश्चात्, ऑनलाइन शिक्षा उभरकर सामने आने लगी हैं। और अब, डिजिटल प्लेटफार्मों पर उच्चतम शिक्षा (Higher Education) भी संभव है। इन्टरनेट और कंप्यूटर के क्षेत्र में नयी तकनीक की ख़ोज (Discover new technology in the field) ने छात्रों को विभिन्न विकल्प प्रदान किए हैं। भारत या ऑस्ट्रेलिया में बैठकर कोई भी अमरीका या यूरोप विश्वविद्यालय में अध्ययन कर सकता है। ऑनलाइन क्लासेज (classes) को निम्नलिखित नामों से भी जाना जाता है | ई-शिक्षा,आभासी शिक्षा, ऑनलाइन शिक्षा, दूरस्थ शिक्षा, डिजिटल शिक्षा, वेब कक्षाएं, और इंटरनेट पर शिक्षा आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ शब्द हैं।

कोरोना काल के कारण ऑनलाइन एजुकेशन 📚 Online education due to Corona era in Hindi
इस कोरोना काल में कोरोना वायरस के वजह से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस चल रही है जिससे कि कर्य्बंद (Lockdown) के वजह से बच्चों की पढ़ाई पर इसका उल्टा असर न पड़े। इसी के साथ ही बच्चों को भी ऑनलाइन क्लासेस में मजा आने लगा है लेकिन कभी कभी उन्हें तकनिकी खराबी का सामना भी करना पड़ता हैं । उन्हें टीचर्स द्वारा प्रोजेक्ट भी दिए जा रहे, साथ ही उन्हें रचनात्मक कार्यों से भी जोड़ा जा रहा है। लेकिन जैसे हर सिक्के के दो पहलू (Two sides of the coin) होते हैं वैसे ही इसके भी दो पहलु हैं एक अच्छा दूसरा बुरा। ये ऑनलाइन क्लासेस जहां बच्चों के लिए फायदेमंद साबित हो रही हैं, तो वहीं इसके कुछ नुकसान भी सामने आ रहे हैं। आइए जानते हैं ऑनलाइन क्लासेस से होने वाले फायदे और इसके नुकसान के बारे में।
ऑनलाइन एजुकेशन के फायेदे 📚 Advantages of Online Education in Hindi
- ऑनलाइन एजुकेशन के फायेदे की अगर बात की जाये तो वो इस प्रकार हैं, बच्चों को कोचिंग के लिए नहीं जाना पड़ रहा है व आने-जाने में लग रहे समय से बच पा रहे है
- बच्चे स्कूल और कॉलेज जाने से थक कर चूर हो जाते थे पर ऑनलाइन क्लासेस से बच्चों को थकान नहीं हो रही व घर पर ही बच्चे पढ़ाई कर पा रहे हैं।
- स्कूल के शोर शराबे (Noise) से दूर बच्चे एकांत में आराम से पढ़ सकते हैं। जब आपका मन हो, जब मन करे तब आप क्लास को डाउनलोड करके देख सकते हैं अपने समय के अनुसार।
- ऑनलाइन एजुकेशन से बच्चे पूरे समय अपने माता-पिता के आँखों के सामने रहते हैं व सुरक्षा की नज़र से भी यह फायदेमंद है, वहीं बच्चों को पढ़ाई में क्या समस्या आती है, यह बात भी माता-पिता को पता चल रही है। और वो बहुत मदद भी कर रहे हैं उनकी |
ऑनलाइन एजुकेशन के नुक्सान 📚 Disadvantages of Online Education in Hindi
- अगर बात करे ऑनलाइन एजुकेशन के नुक्ऑसान की तो ओनलाइन क्लासेस से बच्चों को क्लास जैसा वातावरण नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण वो मन मौजी हो गये हैं |
- ऑनलाइन क्लासेस में शिक्षक के साथ ठीक सहभागिता (Interact) नहीं कर पाते।
- इसमें आपके साथ बहुत सारे दूसरे-दूसरे शिष्य भी शिक्षक से सवालात करते हैं और एप्प पर अगर आप मैसेज करते हैं तो हो सकता है कि अध्यापक आपके मैसेज न पढ़ पाए।
- मोबाइल (Mobile), लैपटॉप (Laptop) व टैबलेट (Tablet) का ज्यादा उपयोग बढ़ गया है जिससे स्क्रीन टाइम बढ़ने से आंखों पर इसका असर पड़ने का खतरा है।
- धीरे धीरे बच्चो को आलास (lazy) आ रहा हैं और वो इसके आदि होते जा रहे हैं |
- पहले जहां माता-पिता (parents) अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहते हैं, वहीं ऑनलाइन क्लासेस से बच्चों को मोबाइल दिया जा रहा है।
- देर तक मोबाइल का प्रयोग करने से कई बार मोबाइल गर्म (Mobile Heating Issue) हो जाते है और ऐसे में दुर्घटना की आशंका (Fear of accident) भी बनी रहती है।
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
