जाने, इंटरनेट के फायेदे और नुक्सान Advantages & Disadvantages of internet in Hindi

क्या हैं इंटरनेट ? What is Internet?

इंटरनेट (internet) एक प्रकार का मायाजाल हैं, आप मन ही मन ये सोचने पर मजबूर हो गये होंगे की हम इसे मायाजाल क्यों बोल रहें वो इसलिए क्योकि  दुनिया का सबसे बड़ा और व्यस्तम नेटवर्क है | इंटरनेट को हिंदी में ‘अंतरजाल‘ कहते है | अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो दुनिया के कम्प्युटरों का आपस में जुड़ना ही इंटरनेट है | हम आज के समय में बिजली, पानी, खाने के बिना इंसान रह सकता हैं लेकिन वो इंटरनेट के बगेर नही रह सकता हैं | वैसे आप सोच रहने होंगे की ये कोई कहने वाली बात जी हाँ हम ये बिलकुल सच कह रहें हैं और हमारी बात को आज की नोजवान पीढ़ी अच्छे से समझ सकती हैं क्योकि इंटरनेट का उपयोग वो ही सबसे ज्यादा करती हैं |यह एक एसा जाल है जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के अनुसंधान परियोजना (Research project) किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है |

इंटरनेट का फुल फॉर्म क्या हैं? What is the full form of internet?

इन्टरनेट एक इंग्लिश शब्द है जो इंग्लिश के ही एक और शब्द “Internetworked” से लिया गया है | इन्टरनेट से जुडे जुए प्रत्येक कम्प्युटर की एक अलग पहचान होती हैं. इस विशेष पहचान (Unique Identity) को IP Address कहा जाता हैं | आईपी एड्रेस गणितिय संख्याओं का एक Unique Set होता हैं जो उस कम्प्युटर की लोकेशन को बताता हैं | आईपी एड्रेस (IP Address) को डोमेन नाम सर्वर  (Domain Name Server) यानि दिऐनेस (DNS) द्वारा एक नाम दिया जाता हैं जो उस Iआईपी एड्रेस को प्रतिनिधित्व (Represent) करता हैं |

Advantages and Disadvantages of internet in Hindi
Advantages and Disadvantages of internet in Hindi

इसकी खोज किसने की ? Who discovered it?

इसका अविष्कार करना किसी एक इंसान की बात नही थी | इसमें बहुत सारे साइंटिस्ट और इंजीनियर की मदद से इसको पूरा करने की कोशिश की गयी थी | सन 1957 में शीतयुद्ध के समय, अमेरिका ने उन्नत अनुसंधान परियोजना  (research project) एजेंसी की स्थापना की गयी थी | जिसका उद्येश्य एक ऐसी टेक्नोलॉजी का निर्माण करना था, जिससे एक कम्प्युटर को दुसरे कम्प्युटर (Computer) के साथ जोड़ा जा सके |

इसकी शुरुआत कब हुई ? When did it start?

  • इसकी शुरुआत 1 जनवरी 1983 में हुई थी |
  • इसमें अर्पनेट ने TCP/IP गोद लिया था |
  • इस समय इसे नेटवर्क ऑफ नेटवर्क (NETWORK of NETWORK) कहा जाता था
  • लेकिन अब इसको आज के समय के हिसाब से इंटरनेट कहा जाने लगा |
  • भारत में इंटरनेट की बात करें तो यहाँ इंटरनेट की शुरुआत 15 August सन 1995 में की गयी थी|
  • भारत में 1995 से पहले इंटरनेट कही भी नही था |
  • भारत में इंटरनेट की शुरुआत “विएसनल” (Videsh Sanchar Nigam Limited) ने की थी।

इंटरनेट के उपयोग Uses of Internet in Hindi

अपने शुरूआत के दिनों में इंटरनेट का उपयोग वैज्ञानिकों द्वारा एक दूसरे को रिसर्च पेपर तथा अन्य सूचनाए आदान प्रदान करने तक सीमित था, पर धीरे- धीरे इंटरनेट का विकास होता गया और इसमें नई-नई तकनीक को जोडा गया | जिसका वर्तमान स्वरूप हम आज देखते है | आधुनिक इंटरनेट हमारी जीवनशैली का हिस्सा हो गया है | हमारे रोजमर्रा के लगभग सारे कार्य इंटरनेट के माध्यम से घर बैठकर किये जाने लगे है | अपने शुरूआत में इंटरनेट सिर्फ सूचनाओं के साझा करने तक सीमित था, लेकिन, वर्तमान इंटरनेट अपने पैर लगभग हर क्षेत्र में फैला चुका है | चिकित्सा से लेकर दैनिक उपयोग के सामान की खरीदी तक | आइए जानते है Internet के कुछ प्रमुख क्षेत्र जहाँ Internet का उपयोग किया जाता है |

  • खोजने के लिए (For Search)- इसमें का आविष्कार ही इसलिए किया गया था क्योकि आज से पहले कभी भी किसी भी प्रकार की सूचनाए प्राप्त करना आसान नही था. लेकिन आज हम Internet के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने से जानकारीयाँ प्राप्त कर सकते है और वो भी कुछ ही पलों में |
  • मनोरंजन के लिए (For entertainment purposes)- इंटरनेट का उपयोग मनोरंजन के साधन के रूप में किया जाता है | मनोरंजन के क्षेत्र मे विकल्प असीमित है | इसके माध्यम से हम फिल्में, गाने, विडियों आदि को देख तथा सुन सकते है | पढने के शौकिन अपने मनपसंद लेखक को पढ‌ सकते है |
  • शिक्षा के क्षेत्र में (Education purposes)- इसे ई-शिक्षा (E-learning) कहते है | यह क्षेत्र तेजी से बढ रहा है | आज इंटरनेट के माध्यम से हम घर बैठे ही अपने लिए मनपसंद कॉलेज, स्कूल चुन सकते है | इसके अलावा हमारे पसंद के कोर्स किस कॉलेज में उपलब्ध है और उस कोर्स के बारे में सारी जानकारी और कोर्स की फीस, कोर्स का समयावधि आदि, यह जानकारी हम अपने कंप्यूटर पर प्राप्त कर कर सकते है |

इंटरनेट के फायेदे Advantages of Internet

  • इलेक्ट्रोनिक लिंक आदान प्रदान करने के लिए
    आज के समय में पुरे देश में से 89 प्रतिशत लोग इंटरनेट का प्रयोग कर रहें हैं | जिसमे से बहुत से लोग एक सप्ताह में करीब 18 मिलियन से भी ज्यादा ई-मेल (E-Mail) करते हैं |
  • News के लिए
    आज के वक़्त में लोग अखबार (News paper) पर समय बर्बाद करना पसंद नही करते हैं | इसलिए इंटरनेट पर ही कई लोग सुचना या खबर जल्दी मे पढना पसंद करते हैं | इंटरनेट का उपयोग लोग ऑनलाइन सुचना पढने और देखने के लिए भी करते हैं |
  • फाइल डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं
    इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से आप कोई विडियो ऑडियो अन्य फाइल इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड (Download) और प्रकाशित (upload) कर सकते हैं |
  • डेटिंग चैटिंग करने के लिए
    अगर आप ऑनलाइन दोस्त बनाना पसंद करते हैं तो आप इंटरनेट के माध्यम से सामाजिक मीडिया (social-media) का उपयोग करके करके आप डेटिंग चेटिंग कर सकते हैं |

इंटरनेट के नुक्सान Disadvantages of Internet

जिस प्रकार इंटरनेट के फायेदे है ठीक उसी प्रकार इंटरनेट के नुकसान भी होते हैं |

  • इंटरनेट के माध्यम से हमारे कंप्यूटर और मोबाइल में वायरस (Viruses) और मैलवेयर (Malware) आते है |
  • इंटरनेट पर कोई भी व्यक्ति कुछ भी शेयर कर सकता है लेकिन कुछ लोग इस बात का गलत फायदा भी उठाते है. झूठी खबरों के इतनी तेजी से फैलने का कारण भी इंटरनेट ही है |
  • इंटरनेट का प्रयोग हमारा समय तो बचाता है लेकिन कभी -कभी इसकी लत (Addict) लगने के कारण यह कई गुना ज्यादा हमारा समय भी बर्बाद कर देता है |
  • पहले जहां हमें अपना काम करवाने के लिए बार-बार ऑफिस जाना पड़ता था, वहीँ आज अधिकतर कामों को हम घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से कर सकते हैं।

 

 


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.