असुर रिव्यु: जहां अंत ही आरंभ है Asur Movie Review: Where the end is the beginning in Hindi Tips

आखिर क्या है असुर की कहानी?

असुर की कहानी उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर वाराणसी की कहानी है। इस कहानी की शुरुआत बनारस के घाट पर जन्मे एक ऐसे  दिव्य बालक की कहानी है जिसके पास  जन्म से ही कुछ दिव्य शक्तिया होती है| इस बच्चे का जन्म एक ब्राहमण जाती में होता है जिसमे उसका पिता तथा बेटा कर्मकांड कराने वाला कार्य करते है  ब्राह्मण परिवार में बच्चे का जन्म  लेना और जन्म लेते मां का देहान्त होना तथा  पिता द्वारा उसे बार-बार कोसा जाना कि वही अपनी मा का हत्यारा है| परतु केवल  6 वर्ष की आयु में उसका मगर गीता, रामायण, महाभारत और वैसे अनेकों पुराणों का ज्ञान होना। परन्तु फिर भी उसके पिता की नजर उसे पापी ही मानती है और हमेशा धिक्कार की नजर से ही देखती है, पिता का यही धिक्कार बच्चे की जिन्दगी में क्या मोड़ लेता है, यहां से कहानी शुरू होते हुए महानगर की दुनिया में पहुंचती है। फोरेंसिक टीम का प्रमुख धनंजय (अरशद वारसी), जिसे अपने काम के दौरान ही एक ऐसी हकीकत का सामना करना पड़ता है। इस कड़ी में निखिल ( बरुन ) और अन्य किरदार जुड़ते जाते हैं। एक मर्डर होता है, लेकिन वह सामान्य मर्डर नहीं है। हर किरदार की अपनी कहानी है, शक कहीं पर भी जाता है। दिलचस्प बात यह है कि कहानी के अगले सीजन के लिए बिल्कुल हाई पॉइंट पर छोड़ा गया है, लेकिन यह मेकर्स के लिए चुनौती भी होगी, चूंकि पहले सीजन में उन्होंने अव्वल दर्जे का काम किया है तो अगले सीजन में भी वहीं थ्रिल बरकरार रहने चाहिए।

Download Movie Online
Download Movie Online

यह कहानी पोराणिक कथाओं का निचोड़ है जिसमे हमें यह पता चलता है की हर एक व्यक्ति में असुर छुपा हुआ है और हम यह भी कह सकते है की हर व्यक्ति असुर है शायद यह कहानी आपको सुनते हुए एक सामान्य मर्डर मिस्ट्री लग सकती है, लेकिन शो के क्रिएटर्स ने हर एपिसोड में इसे थ्रिल के ऐसे हाई पिक पॉइंट क्रियेट किए है, जो आपको आगे के एपिसोड एक ही बार में  देखने पर मजबूर करेंगे। सुर-असुर विष्णु पुराण, कल्कि का अवतार और बहुत कुछ कहानी का तगड़ा रिसर्च दर्शाता है। यह अपने तरह का अनोखा थ्रिलर है, जिसे गाढ़े रिसर्च और गहरी राइटिंग और लॉजिक के साथ फिक्शन के सॉस के साथ बेहद खूबसूरती और इत्मिनान से परोसा गया है। शो में पौराणिक कथाओं और किरदारों के इतने बेहतरीन और सटीक रेफरेंस लिए गये हैं कि यह शो देखते हुए आप एक अलग ही दुनिया में जाते हैं। एक साथ गीता, रामायण,महाभारत का काम्बो और साथ में अनेकों रेफरेंस के साथ वर्तमान दौर में यह भारत के ओरिजनल वेब सीरिज में शीर्ष पर माना जा सकता है।

asur movie watch online, asur movie download, asur bengali movie watch online, asur full movie, asur movie cast, asur bengali full movie, asur bengali movie download filmywap, asur bengali movie box office collection

ध्यान रखने वाली बाते

यह मात्र एक वेब सीरीज न होकर अपने आप में पूरा दुविधा suspense का खजाना है| गौरव शुक्ला और उनकी टीम बधाई की पात्र है, उन्होंने शो में एक से एक बेहतरीन वह याद रह जाने वाले संवाद दिए हैं। असुर वर्तमान दौर में स्क्रिप्ट लेखन में रूचि रखने वालों के लिए एक ठोस संदर्भ हो सकता है, इसे देख कर यह सीखा जा सकता है कि कंटेंट ही क्यों किंग हैं और ऐसे शो बनाते हुए आपको कितना गहन अध्ययन करने की जरूरत होती है। ओनी सेन और सात्यक भट्टाचार्य के निर्देशन और सिनेमेटोग्राफी किसी विदेशी वेब प्लैत्फोर्म के कंटेंट को मात देती है। असुर में आपको एक अलग ही बनारस दिखेगा। इस शो में कलाकारों से अधिक तारीफ शो के क्रिएटर्स की होनी चाहिए।

अदाकारी / Acting

 इस अध्याय में आये हर एक शक्श की अदाकारी बेहतरीन रही हैअरशद वारसी गोलमाल सिंड्रोम से पूरी तरह बाहर आये हैं। जोली एल एल बी के बाद अब जाकर लम्बे समय के बाद उनके अभिनय में निखार नजर आ रहा है। शारिब लगातार अपने काम को समझ रहे हैं और हर शो में वह नए रूप में सामने आ रहे हैं। रिद्धि ने एक अच्छा कमबैक किया है। बरुन सोबती ने भी शानदार अभिनय किया है। बरुन सोबती की अदाकारी की बात करे तो उन्होंने अपने इस किरदार को बखूबी उतारा  है|  अरशद वारसी की अदाकारी  की बात करे तो हम यह भी कह सकते है की वो हमें कभी न निराश करने का पूरा जुगाड़ रखते है| बरुन सोबती जी ने हमें कई रूपों में अपने अन्दर की अद्दकारी दिखाने पर मजबूर कर दिया है|

Special for India

भारत में बन्ने वाली यह वेब सीरीज हॉलीवुड को भी टक्कर देती है  जहाँ एक तरफ़ सीरीज़ असुर में सीरियल कीलिंग और तफ़्तीश दिखाई गई है वहीं दूसरी तरफ़ इसकी कहानी में धर्म को आज के परिवेश से काफ़ी अच्छे से जोड़ा गया है। सीरीज़ में सतयुग-कलयुग और देवता-दैत्य के बारे में भी बताया गया है। सीरीज़ में एक लाइन है कि आजकल अच्छा होना सबसे बुरी बात है जिससे साफ़ मतलब निकलता है कि कहीं न कहीं अब सभी के मन में छल-कपट ही रह गया है और ऐसे में अगर कोई शरीफ़ है तो उसे कुछ नहीं समझा जाता। तो वहीं असुर को धर्म से भी जोड़ा गया है कि धर्म के नाम पर कुछ भी किया जा सकता है। किसी का भी मन बदला जा सकता है। धर्म, अंधकार, छल-कपट और दैत्य-देवताओं की पौराणिक कहानी के साथ सीरीज़ में बख़ूबी से सस्पेंस क्राइम को जोड़ा गया है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है ,की असुर अपने आप में ही एक सस्पेंस तथा थ्रिल्लर का बखूबी निचोड़ है|

 

 


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.