कार जो सबसे जायदा बिकी है इस साल 🚗 Best selling car this year 2025

मेरे प्रिय भाई और बहिन नया साल 2023 का पहला महिना जनवरी/ January month यानी पूरा हो चुका है तो दोस्तों इस महीने में कार सिग्मेंट (पीवी) ने जनवरी 2023 की शुरुआत काफी तेज ग्रोथ के साथ की। विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले महीनों/ coming months में देश में कारों की मांग काफी बढ़ने वाली/ Demand to increase है abhip मार्किट में कार की डिमांड खूब रहेगी, जिसके परिणामस्वरूप बिक्री और भी बेहतर/ Sales even bettter होगी। दोस्तों जनवरी 2023 की बिक्री की बात करें तो इस दौरान मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति सुजुकी वैगनआर, मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा नेक्सॉन, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा पंच, मारुति सुजुकी ईको और मारुति सुजुकी डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली/ Best seller कारें रहीं।

आज की इस पोस्ट/ Today’s post में जानते हैं कि जनवरी 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली कार कौन सी है? दोस्तों यदि आप भी नई कार खरीदने का प्लान/ plan to buy बना रहे हो और डिसाइड नहीं कर पा रहे हो कौन सी गाड़ी आपको खरीदनी चाहिए तो दोस्तों आप इस कार में से कोई एक कार चुन सकते हो। दोस्तों पहले नंबर पर कौन सी कार है यह जानने के लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े –

जनवरी 2023 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें / highest selling cars in india january 2023

Maruti Suzuki Dzire

दोस्तों जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कार की लिस्ट में लास्ट नंबर पर आती है मारुति सुजुकी की डिजायर कार, जनवरी 2023 में इस कार की 11317 यूनिट सेल की गई। इस कार की भारत showroom कीमत ₹6 लाख से शुरू होती है । इस कार में आपको 1197/1248 इंजन मिलता है जो 74/83 bhp की पावर और 115/190 nm का टार्क देता है। यह कार आपको पेट्रोल डीजल दोनों ऑप्शन में मिल जाएगी। इस कार में आपको मेनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Tata Punch

आज इस लिस्ट में 8th नंबर पर आती है टाटा कंपनी की पंच कार। यह एक एसयूवी कार है इस कार की जनवरी 2023 में 12006 यूनिट सेल की गई। इस कार की भारत में प्राइस शुरू होती है ₹6 लाख रुपये से। इस कार में आपको 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 84 bhp की पावर और 113 nm का टार्क जनरेट करता है। इस कार में आपको 14 से 18 kmpl का mileage सरलता से मिल जायेगा। यह कार सेफ्टी के मामले में भी 5 स्टार रेटिंग वाली कार है।

इस लिस्ट में 9th नंबर पर आती है मारुति सुजुकी की इको वेन कार। इसकी जनवरी 2023 में 11709 यूनिट सेल की गई। यह एक सेवन सीटर ven कार है इसका प्राइस शुरू होता है 5 लाख रुपए से । इस कार में आपको 1197 इंजन मिलता है जो 79 bhp की पावर और 101 nm का टार्क देता है। यह कार आपको पेट्रोल डीजल और cnc के विकल्प  में मिल जाएगी। इस कार में आपको मेनुअल गियर बॉक्स का विकल्प  मिलता है।

2025 Hyundai Creta

इस लिस्ट में 6th नंबर पर आती है हुंडई की क्रेटा कार। जनवरी 2023 में इस कार की 15037 यूनिट सेल की गई। इस कार की कीमत शुरू होती है ₹10 लाख रुपए से। इस कार में आपको 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। इस कार में आपको 12 से 15 kmpl का mileage आराम से मिल जायेगा। इस कार में आपको मेनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन मिल जाता है।

2025 Maruti Suzuki Brezza

दोस्तों इस लिस्ट में 7 नंबर पर आती है मारुति सुजुकी की ब्रेजा कार, यह भी एक एसयूवी कार है इस कार की जनवरी 2023 में 14356 यूनिट सेल की गई। इसकी कीमत स्टार्टिंग होती है ₹8 लाख रुपए से। इस कार में आपको 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103 bhp की पावर और 138 nm का टार्क जनरेट करता है। इस कार में आपको 15 से 18 kmpl का mileage आराम से मिल जायेगा। इस कार में आपको ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिल जाता है।

दोस्तों इस लिस्ट में टॉप फाइव पर आती है टाटा कंपनी की nexon कार। टाटा कंपनी की यह कार आपको पेट्रोल डीजल के अतिरिक्त इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी मिल जाती है जनवरी 2023 में इस कार की 15567 यूनिट sell की गई। इसकी कीमत शुरू होती है ₹7 लाख रुपए से। इस कार में आपको 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 108 bhp की पावर और 260 nm का टार्क जनरेट करता है। बात करें इसकी गियर बॉक्स की तो इसमें आपको मेनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ऑप्शन मिलते है। इस कार में आपको 14 से 18 kmpl का mileage सरलता से मिल जायेगा। यह कार सेफ्टी के मामले में भी 5 स्टार रेटिंग वाली कार है।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.