आप भीम एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे तो सरकार देगी कैश | BHIM भारत इंटरफेस फॉर मोबाइल
यदि आप पहली बार भीम एप BHIM Payment Application पर लेनदेन करने पर यूजर्स को 51 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है | अगर आप भीम (भारत इंटरफेस फॉर मोबाइल) एप का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो शुरू कर दीजिए. इसके इस्तेमाल पर सरकार कैशबैक देगी. सरकार गूगल तेज Google Tez और फोनपे Phone Pe की तरह भीम को भी लोगों के बीच लोकप्रिय बनाना चाहती है. इसके लिए यूजर्स को कैशबैक देने का फैसला किया है. गूगल तेज और फोनपे ने भी यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कैशबैक Money Cashback Facility की सुविधा दी थी.
भीम पर कैशबैक की सुविधा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती Ambedkar Jayanti के मौके पर शनिवार से शुरू हो गई है. सरकार भीम का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए 900 करोड़ रुपये का कैशबैक और इनसेंटिव देगी. यह एप यूपीआई (यूनिफायड पेमेंट इंटरफेस) पर चलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2016 में भीम एप को लॉन्च किया था. लेकिन, गूगल तेज और फोनपे के लॉन्च के बाद यूपीआई का इस्तेमाल काफी बढ़ा है. पेटीएम ने भी यूजर्स को कैशबैक का ऑफर देकर खुद को लोकप्रिय एप बना दिया है |
मामले से जुड़े एक सरकारी अफसर ने कहा, “हमने फोनपे, गूगल तेज और पेटीएम के मॉडल को देखा है. जब भी इन एप ने कैशबैक या इनसेंटिव दिया है, वॉल्यूम बढ़ा है.” इस साल फरवरी में यूपीआई ट्रांजेक्शन में भीम की हिस्सेदारी घटकर 5.75 फीसदी पर आ गई. पिछले साल अगस्त में यह 40.5 फीसदी थी. सरकारी अफसर ने बताया कि कैशबैक और इनसेंटिव देकर सरकार कैश के इस्तेमाल में कमी लाना चाहती है और भीम प्लेटफॉर्म पर ट्रांजेक्शन बढ़ाना चाहती है. इसके लिए 10,000 रुपये तक के वैल्यू पर मर्चेंट (दुकानदार) को मिलने वाला इनसेंट
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
