UP Bhulekh, Khasra and Khatoni Step by Step Guide in Hindi

यदि आप Uttar Pradesh यानि UP के मूल निवासी हैं और अपनी जमीन से संबधित किसी भी प्रकार की, यानि भुलेख Bhulekh, खसरा नंबर Khasra और Khatoni खतोनी की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो मेरे आज आप बिलकुल सही जगह पर जानकारी लेने आये हो | यहाँ पर आपको हम कड़ी-दर-कड़ी Step by Step पूरी जानकारी देंगे जिससे-

आप अपनी जमीन से जुडी हर जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठे ही प्राप्त कर पाएंगे. मेरे कई उत्तर प्रदेश के भाई UP Bhulekh से जुडी जानकारी के लिए Google बाबा जी का दरवाजा खटखटाते हैं लेकिन कई बार उनको सही जानकारी नहीं मिलती क्योकि इसकी जानकारी का आभाव होता है लेकिन आज आपको हमारा वादा है यहाँ पर जो जानकारी दी गई है उसकी पहले हमने खुद जाँच की है इसलिए आप सिर्फ इस लेख को Follow करो और इच्छित जानकारी प्राप्त करो जी |

भुलेख से जुडी जानकारी हिन्दी में – How to Get UP Bhulekh Online in Hindi

सबसे पहले आपको यहाँ (Up Bhulekh) Click करके इस Website पर जाना है. अगर आपको खतोनी Khatoni का Code मालूम है तो आप “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें” पर जाएँ और यदि Code मालूम नहीं है तो आपके सामने “राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने” लिखा हुआ आएगा इस पर Click करें.

  1. – अब सबसे पहले अपना “जनपद” चुनें.
  2. – फिर तहसील चुनें.
  3. – इसके बाद अपने गाँव का नाम या Code पर Click करें और अपना Code याद कर लें.
  4. – अब “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें” पर Click करें.
  5. – आपको यहाँ पर Captcha Code लिखा हुआ दिख रहा होगा उसको खली जगह में डाल दें.
  6. – अब Submit Button को दबाएँ.
  7. – अपना जनपद चुनें.
  8. – तहसील चुनें.
  9. – अब ग्राम चुनें.
  10. – अब आप एक नये पेज पर चले जायेंगे जिसमे आपको चार Button मिलेंगे जिनके नाम (1) खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें (2) खाता संख्या द्वारा खोजें (3) खातेदार के नाम द्वारा खोजें (4) नामांतरण दिनांक से खोजें होंगे.
  11. – अगर आपको पास कोई भी संख्या नहीं है तो आप “खातेदार के नाम द्वारा खोजें” पर Click करेंगे और अपना या पिता जी या दादा जी का नाम खोजेंगे. उसके लिए आपको निचे दिए गए Hindi के Keyboard में से नाम का पहला अक्षर डालना होगा उसके बाद आपके सामने उस अक्षर से संबधित सभी नाम दिखेंगे. अब आपको वो नाम चुनना है जिसकी जमीन की जानकारी आपको प्राप्त करनी है और “उध्दरण देखें” वाले Button को दबाएँ.
  12. – फिर से Captcha को खाली Box में डाल दें और Continue का Button दबाएँ. |
Bhulekh, Khasra,  Khatauni, Bhulekh Up, Bhulekh Naksha Up, Khasra Khatauni Online Check Uk, Igrs Up Bhulekh, Bhulekh Uttarakhand, Land Record By Khasra No, Bhulekh Mp, Upbhulekh

बस आपका काम हो गया अब आपके सामने पूरी Report आ जायेंगे जिसमे आप देख पाएंगे की कुल जमीन कितनी है और किस किस के नाम पर साथ ही यहाँ से आपको Khasra का Number भी मिल जायेगा. तो इस तरह से आप UP का Bhulekh और Khasra khotani प्राप्त कर सकते हैं. मुझे तो पूरी उम्मीद है की आपको जानकारी मिल गई होगी लेकिन कई पर Govt. की Website भी बंद हो जाती है तो निराश मत होना बाद में देखते रहना.
बहुत बहुत धन्यवाद.


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.