परम्परा ठाकुर का जीवन परिचय – Biography of Parampara Thakur

दोस्तों आज हमलोग बात करने वाले है Parampara Thakur Biography in Hindi के बारे में – Age, Height, Family, Songs, Wikipedia, Awards आदि इन सभी की जानकारी आपको इस पोस्ट मे मिल जाएगी।परम्परा ठाकुर जीवन परिचय – में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।/ Life Introduction – If you like the information given in this post, then do share this post with your friends on social media.

परम्परा ठाकुर का लुक – Parampra Thakur Look

परम्परा ठाकुर स्किन का कलर गोरा है, और उनकी लंबाई 5 फिट 6 इंच है, वो उनका वजन लगभग 60 कीलो के आसपास है। तथा बालों का कलर काला और आँखों का कलर भी काला है।

रंगगोरा
लंबाई5’6″  (5 फीट 6 इंच )
वजन60 कीलो के आसपास
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
बॉडी साइज़ ( Body Measurement )__

परम्परा ठाकुर की शादी की जानकारी
marriage information of parampara thakur

परम्परा ठाकुर का विवाह सचेत टंडन के साथ वर्ष 2020 मे हो चुका है। परम्परा ठाकुर की जीवनी | Parampara Thakur Biography in Hindi

वैवाहिक स्थितिविवाहित
बॉयफ्रेंडसचेत टंडन
शादी की तारीख1 दिसंबर 2020
सगाई की तारीख27 नवंबर 2020

परम्परा ठाकुर का सोशल मीडिया अकाउंट Social Media Account Of Parampara Thakur

परम्परा ठाकुर के पास एक यूट्यूब चैनल है जिसपर 30 लाख से ज्यादा सब्स्क्राइबर है। उसके बाद उनके पास इंस्टाग्राम, फेसबुक, तथा ट्विटर अकाउंट है, इन अकाउंट पर भी इनके फालोअर की संख्या लाखों मे है। परम्परा ठाकुर की जीवनी | Parampara Thakur Biography in Hindi

ट्विटर अकाउंट7.5K Followerparampara thakur
फेसबुक पेज2.3M Followerparampara thakur
इंस्टाग्राम अकाउंट3.2M Followerparampara thakur
यूट्यूब चैनल3.01M Subscriberparampara thakur

परंपरा ठाकुर की करियर Journey Of Parampara Thakur

परम्परा ठाकुर का जन्म नई दिल्ली, भारत मे हुआ और उन्होंने अपनी शुरुवाती पढ़ाई अपने गृहनगर से की और उसके बाद लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली से आगे की पढ़ाई की। सचेत परम्परा ठाकुर को बचपन से ही गाने मे रुचि थी। इसलिए वो अपने पढ़ाई के दौरान ही अपने कॉलेज मे किसी दिवस पर अपना परदर्शन को दिखती थी।

परम्परा ठाकुर अपने कॉलेज के बाद संगीत मे “साथी वॉयस इंडिया” सिंगइंग रेयलिटी शो के सीजन 1 मे प्रतियोगी के रूप मे भाग लिया। उनकी सुरीली आवाजों ने दोनों जजों का दिल जीत लिया और वो फाइनल मे चली गई। वह फाइनल लिस्ट मे एक थी और उसने तीसरा स्थान हासिल किया। उसके बाद उसने एक साथी वॉयस इंडिया प्रतियोगी सचेत टंडन के साथ मिलकर 2016 मे एक संगीत की जोड़ी बनाई।

उसके बाद उन्होंने 2019-2020 के दौरान दोनों ने कबीर सिंह, पल पल दिल के पास, पति पत्नी और कौन जैसी बॉलीवुड हिट फिल्मों के लिए शानदार और धमाकेदार धुनों की रचना की।

और उसके बाद उन्होंने लगातार सिंगइंग जारी रखा और इन दिनों वो सोशल मीडिया – इंस्टाग्राम रिल्स और शॉर्ट विडिओ इनके काफी वाइरल हुए जिसकी वजह से ये इंडिया मे काफी ज्यादा प्रचलित हो गए।

और ये अब अपना स्टेज प्रोग्राम, सिंगइंग आदि को संभालते है। परम्परा ठाकुर का एक प्रोग्राम का फीस लगभग 10 से 15 लाख के बीच मे है, जगह – जगह और टाइम के अनुसार उनका भाड़ा बदलता रहता है। परम्परा ठाकुर की जीवनी

परंपरा ठाकुर का जन्म कब हुआ था?

28 फरवरी 1992

परंपरा ठाकुर कहा रहती है?

मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

परंपरा ठाकुर पति/बॉयफ्रेंड का नाम?

परम्परा ठाकुर का शादी हो चुका है, और उसके पति का नाम सचेत टंडन है।

परम्परा ठाकुर की कुल संपती?

परम्परा ठाकुर की कुल संपती ₹7.5 करोड़ से ज्यादा है।

परम्परा ठाकुर की फेमस होने की कहानी?

परम्परा ठाकुर का जन्म नई दिल्ली, भारत मे हुआ और उन्होंने अपनी शुरुवाती पढ़ाई अपने गृहनगर से की और उसके बाद लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली से आगे की पढ़ाई की। सचेत परम्परा ठाकुर को बचपन से ही गाने मे रुचि थी। इसलिए वो अपने पढ़ाई के दौरान ही अपने कॉलेज मे किसी दिवस पर अपना परदर्शन को दिखती थी।

परम्परा ठाकुर अपने कॉलेज के बाद संगीत मे “साथी वॉयस इंडिया” सिंगइंग रेयलिटी शो के सीजन 1 मे प्रतियोगी के रूप मे भाग लिया। उनकी सुरीली आवाजों ने दोनों जजों का दिल जीत लिया और वो फाइनल मे चली गई। वह फाइनल लिस्ट मे एक थी और उसने तीसरा स्थान हासिल किया। उसके बाद उसने एक साथी वॉयस इंडिया प्रतियोगी सचेत टंडन के साथ मिलकर 2016 मे एक संगीत की जोड़ी बनाई।

उसके बाद उन्होंने 2019-2020 के दौरान दोनों ने कबीर सिंह, पल पल दिल के पास, पति पत्नी और कौन जैसी बॉलीवुड हिट फिल्मों के लिए शानदार और धमाकेदार धुनों की रचना की।

और उसके बाद उन्होंने लगातार सिंगइंग जारी रखा और इन दिनों वो सोशल मीडिया – इंस्टाग्राम रिल्स और शॉर्ट विडिओ इनके काफी वाइरल हुए जिसकी वजह से ये इंडिया मे काफी ज्यादा प्रचलित हो गए।

और ये अब अपना स्टेज प्रोग्राम, सिंगइंग आदि को संभालते है।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.