नया साल क्यों मनाया जाता है तथा इससे जुडी इसकी परंपरा Why Do We Celebrate New Year 2021
नया साल धूमधाम से क्यों मनाया जाता है – परिचय
जैसे हिंदू, चीनी संस्कृतियों में नया साल चैत्र मास (Mid of March) में मनाया जाता है। तो वहीं स्कॉटलैंड (Scotland) में, इन दिनों में किसी भी अदालत (court) में काम नहीं किया जाता है और आयरलैंड की परंपरा culture of Ireland के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति नए साल के बारह दिनों के दौरान मर गया, तो वह सीधे स्वर्ग (heaven) में चला जाता है।

नए वर्ष पर संकल्प
नववर्ष के दिन लोग अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए नई योजनाएं बनाते हैं। व्यापारी अपने व्यापार को आगे ले जाने की नई तरकीबें सोचते है। तो कुछ लोग अपने अंदर अच्छी आदतें डालने की कोशिश करते हैं । जैसे डायरी लिखना, सुबह जल्दी उठना, टाइम टेबल बनाना और हर रोज कुछ नया सीखने की कोशिश करना हमें नये वर्ष पर कुछ संकल्प यानि की Resolution लेने चाहिए जिनके टिप्स इस प्रकार हैं
- नये साल में आप सिगरेट को हाथ नहीं लगाएंगे ये दृढ़ता से संकल्प लेना चाहिए |
- अपने गुस्से पर काबू करेंगे |
- फालतू के कामों में अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे |
- किताबे (Reading book) ज़रूर पढेंगे |
- नियमित रूप से कसरत ( Exercise)ज़रूर करेंगे |
- किसी भी परिस्थिति (situation) में अपना 100% देने की कोशिश करे।
- नव वर्ष के दिन लोग अपने घरों, दुकानों की साफ सफाई करते हैं और वृक्षारोपण (Planting Tree) भी करते हैं।
नये साल के लिए जरुरी बाते Important things for the New Year
नए साल का मौका हर किसी के लिए बहुतन खास होता है। इस मौके पर सभी लोग नए सिरे से अपनी जिंदगी की शुरुआत करने का संकल्प लेते हैं और अपनी बीती बातों एवं असफलताओं को भुलाने कोशिश करते हैं। यह एक बेहद खूबसूरत एवं खास मौका होता है, जो कि हम सभी को एक नई शुरुआत करने के लिए प्रेरित करता है।आप अभी तक जो हासिल नहीं कर पाए या फिर आप हकीकत में अपने अंदर बदलाव पाना चाहते हैं तो इस न्यू ईयर 2020 पर इस तरह के रेजोल्यूशन के साथ आप अपनी नई शुरुआत कर सकतें हैं। नया साल आते ही हम सभी हमारे जीवन में सकारात्मकता का विचार करते है। लेकिन बहोत सी बार हम कोशिश करना भूल जाते है। समय कभी भी हमारे जीवन में कोई क्रांति नही लाता बल्कि हमारी कोशिशे ही हमारे जीवन में क्रांति लाती है। नव वर्ष सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आए। समाज में आपसी प्रेम, सद्भाव व भाईचारे का वातावरण बना रहे। प्रदेश के प्रत्येक नागरिक से विकास में सहयोग देने की अपेक्षा की।
खुशियों का पर्व Festival of Joy
नया साल का यह दिन सबके लिए बहुत ही खास होता है। इसलिए लोग इस दिन अपने बीते साल की सभी गलतियों पर ध्यान देते हुए अपने सफलता प्राप्त करने का प्रण करते हैं। बच्चों के लिए भी यादें बहुत सुंदर आता है क्योंकि उन्हें अपने माता पिता से सुंदर सा उपहार मिलते हैं जैसे खिलौने कपड़े आदि। इस दिन कुछ लोग अपने परिवार के साथ ही घर पर पार्टी मनाते हैं |
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
