मनी प्लांट के बारे में पूरी जानकारी 🍃 Complete information about Money Plant
धन प्राप्ति तथा जीवन में वृद्धि 🍃 Wealth gain and increase in life
तो आइये मेरे प्रिय पाठको आज हम बात करेंगे मनी प्लांट से जुड़े कुछ बहुत ही विशेष तथ्य और जो आपके लिए फायदेमंद (Beneficial) हो सकते हैं उनके बारे में। यह तो सभी जानते ही होंगे अधिकतर लोग इस पौधे को अपने घर में इसलिए लगाते हैं ताकि उनको धन प्राप्ति (Receiving money) हो तथा जीवन में वृद्धि (Increase in life) हो। इसके अलावा अगर स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो यह हमारे वातावरण को साफ करती है तथा यह हवा को स्वच्छ बनाती है इसीलिए इसे नेचुरल प्यूरीफायर भी कहा जाता है। अधिकतर (Most of the) लोगों को इस पौधे से संबंधित जानकारी का ज्ञान नहीं होता है जिसके कारण उन्हें नुकसान भी झेलना (To withstand) पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं
वास्तु शास्त्र के अनुसार 🍃 According to Vastu Shastra
इस पौधे से संबंधित कुछ विशेष तथ्यों (Some special facts) के बारे में दोस्तों जब यह पौधा मुरझा जाता है या फिर पूरी तरीके से इसको पोषण नहीं मिल पाता है तो लोग इसे उखाड़ कर फेंक देते हैं जोकि बहुत गलत है क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार (According) ऐसा करना उचित नहीं माना गया है। ऐसा माना गया है कि इस पौधे की पत्तियां (Plant leaves) अगर जमीन पर गिर जाए तो यह शुभ संकेत (lucky Cue) नहीं है ऐसे में उस घर की दशा खराब हो सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट की दिशा सही स्थिति में होनी चाहिए अगर ऐसा ना हो तो इसका विपरीत (Adverse) प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा इससे घर का वातावरण (atmosphere) सकारात्मक बना रहता है तथा पॉजिटिव एनर्जी उत्पन्न होती है जो कि काफी अच्छा होता है।
मनी प्लांट के फायदे 🍃 Advantages of money plant
1. मनी प्लांट के लाभ पैसों की तंगी को दूर करने में The benefits of money plant to overcome the financial crisis
घर में Money Plant को लगाने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यह धन को अपनी ओर खींचता है। अधिकाँश (Most) लोग इस बात में विश्वास रखते हैं कि यह पौधा धन को अपनी ओर खींचता (Draws) है। ऐसे लोगों का मानना है कि जिस घर में मनी प्लांट का पौधा (Money Plant ka podha) लगा होता है उस घर में पैसों की समस्या कभी नहीं आती है।
2. मनी प्लांट के फायदे घर की सजावट के लिए Money plant benefits for home decoration
कुछ लोग इसे (Mani Plant Tree) अपने घर को सजाने के लिए भी लगाते हैं। इसके हरे रंग के पत्ते किसी को भी अपनी ओर आकर्षित (Attracted) करने में सक्षम होते हैं। यह पौधा (Money Plant ka podha) देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है। इसे घर में लगाने से घर की सुन्दरता बढ़ जाती है।
3. मनी प्लांट के लाभ – कम देखभाल Benefits of Money Plant – Less Care
आज लोग अपने घरों में ऐसे पौधों को लगाना चाहते हैं जिनकी देखभाल कम से कम करनी पड़े। समय की कमी की वजह (reason) से लोग ऐसे पौधों को प्रमुखता (Prominence) देते हैं जिनकी देखभाल अधिक (more) न करनी पड़े। मनी प्लांट एक ऐसा ही पौधा है। इस पौधे की ज्यादा देखभाल नहीं करनी पड़ती है। कम देखभाल में ही यह पौधा अच्छे परिणाम देता है।
4. मनी प्लांट के लाभ नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में Money plant benefits in removing negative energy
मनी प्लांट का पौधा नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करता है। जिस घर में मनी प्लांट का पौधा (Money Plant ka podha) लगा होता है उस घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास (habitat) नहीं होता है। यह पौधा (Mani Plant Tree) नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा को घर में लाता है।
5. मनी प्लांट के फायदे पति-पत्नी के बीच प्रेम स्थापित करने में Benefits of money plant in establishing love between husband and wife
यदि किसी घर में पति-पत्नी के बीच अनबन (Rift) रहती है। पति-पत्नी के रिश्तों के बीच प्रेम समाप्त हो गया हो तो घर में मनी प्लांट का पौधा जरूर लगाना चाहिए। यह पौधा पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव (Altercation) को दूर करके उनके मध्य दोबारा प्रेम स्थापित (Center love again) करता है।
6. मनी प्लांट के फायदे घर के वास्तु-दोष को दूर करने के लिए Benefits of Money Plant to remove Vastu-dosha of home
मनी प्लांट का पौधा (Money Plant ka podha) घर के वास्तु-दोष को भी दूर करता है। जिस घर में वास्तु-दोष होता है, मनी प्लांट के पौधे को लगाने से उस घर का वास्तु-दोष (Architectural defect) दूर हो जाता है। घर के वास्तु-दोष को दूर करने का यह बहुत ही आसान तरीका है।
7. मनी प्लांट के फायदे शुक्र को मजबूत करने के लिए Benefits of money plant to strengthen Venus
मनी प्लांट का सम्बन्ध शुक्र ग्रह से है। ऐसे में जिनका शुक्र कमजोर हो उन्हें अपने घर में मनी प्लांट का पौधा जरूर लगाना चाहिए। शुक्र ही हमारी सभी सुख-सुविधाओं (Amenities) और हमारे मान-सम्मान (respect) का कारक (factor) होता है। ऐसे में यदि हमारे घर में मनी प्लांट का पौधा होगा तो इससे हमारा शुक्र मजबूत रहेगा।
मनी प्लांट किस दिशा में लगाये 🍃 In which direction should the money plant be set
कभी-कभी घर में मनी प्लांट का पौधा लगा होने के बावजूद (Despite) हमें सकारात्मक (Affirmative) परिणाम (result) प्राप्त नहीं होते हैं। इसका कारण है – मनी प्लांट के पौधे का गलत दिशा में लगा होना। यदि हम अपने घर में मनी प्लांट के पौधे को गलत दिशा (Misdirecting the plant) में लगाएँगे तो इसका कोई फायदा नहीं होगा। मनी प्लांट के पौधे को गलत दिशा में लगाने से हमें नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं। अक्सर (often) लोग पूँछते हैं कि मनी प्लांट किस दिशा में लगाये या मनी प्लांट किस दिशा में न लगाये। आज हम आपको बताएँगे कि मनी प्लांट किस दिशा में लगाये और किस दिशा में नहीं लगाये। पहले हम आपको बताएँगे कि मनी प्लांट किस दिशा में न लगाये।
मनी प्लांट किस दिशा में न लगाये 🍃 In which direction should the money plant not be planted
वैसे तो ईशान कोण (Northeast) (उत्तर-पूर्व दिशा) को पूजा-पाठ के लिए बहुत ही पवित्र दिशा माना गया है लेकिन मनी प्लांट का पौधा कभी भी ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में नहीं लगाना चाहिए। अक्सर लोग यह गलती कर बैठते हैं कि वह अपने घर में मनी प्लांट के पौधे को ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में लगा देते हैं। जिसकी वजह से उनको इसका कोई लाभ (Benefit) नहीं होता है, बल्कि उल्टा नुकसान ही होता है।
मनी प्लांट किस दिन लगाना चाहिए 🍃 What day should the money plant be set
मनी प्लांट के पौधे को हमेशा बुधबार (Wednesday) के दिन रेवती नक्षत्र (Star) में लगाना चाहिए। इसका कारण यह है कि मनी प्लांट के पौधे का रंग हरा (Plant color green) होता है। हरा रंग और धन ये दोनों चीजें बुध ग्रह से सम्बन्धित (Related) होती हैं।
मनी प्लांट की देखभाल 🍃 Money Plant Care
मनी प्लांट का पौधा एक ऐसा पौधा है जिसकी अधिक देखभाल (Care) नहीं करनी पड़ती है। बहुत ही कम देखभाल में यह पौधा अच्छे परिणाम (result) देता है। जैसा कि अन्य पौधों को लगाते समय जहाँ हमें पौधे की मिट्टी के लिए सोचना पड़ता है। इस पौधे में ऐसा नहीं है। इस पौधे को आप केवल पानी में भी लगा सकते हैं। इसके अलावा आप इसे कहीं भी लगा सकते हैं। आप चाहें तो इसे कमरे के अन्दर भी लगा सकते हैं। आपको बस इसका पानी सप्ताह (Week) में एक बार बदलना है।
अगर आपके घर में मनी प्लांट का पौधा है तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें 🍃 If there is a money plant in the house then keep these things in mind
- अगर आपके घर में मनी प्लांट का पौधा है तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इस पौधे की बेल जमीन पर न फैलने पाए। इसे किसी मजबूत (Strong) धागे से ऊपर की तरफ बाँध दें। मनी प्लांट की बेल का जमीन पर फैलना (Spread) अच्छा नहीं माना जाता है।
- मनी प्लांट के सम्बन्ध (relation) में एक बात का ध्यान और रखें। अगर आपके मनी प्लांट के पत्ते सूख गए हों या सफ़ेद हो गए हों तो तुरन्त उनको तोड़कर (Breaking) पौधे से अलग कर दें। मनी प्लांट के सूखे (Dried) और सफ़ेद पत्तों (White leaves) को घर के लिए शुभ (good) नहीं माना गया है।
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

