गुजरा बिपरजॉय तूफान Cyclone Biparjoy पीछे छोड़ गया निशान, बर्बादी के

चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के तट से टकराया,इसके बाद पूरे कच्छ-सूरत क्षेत्र में जबरदस्त बारिश हुई | चक्रवात की वजह से कच्छ, द्वारका जैसे इलाकों में जबरदस्त नुकसान हुआ है | गुजरात के तट पर जिस समय चक्रवाती तूफान बिपरजॉय टकराया | उस वक्त तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हुई | इस तूफान से बहुत नुकसान हुआ है | बिपरजॉय तूफान की वजह से कच्छ में भारी संख्या भी बहुत ज्यादा नुकसान देखने को मिला है | कई जगह पर पेड़ उखड़े हुए पड़े थे | कई जगहों पर पेड़ों के सड़क पर गिरने की वजह से रास्ता बंद हो गया है | भुज-नलिया हाईवे पर पेड़ को जेसीबी मशीन के द्वारा हटाया जा रहा है |

मुंबई और गुजरात के तटीय इलाको में आंधी – बारिश

गुजरात और मुंबई के तटीय क्षेत्रों में बारिश जारी है जिसमें सात लोग मर गए हैं | जब ये तूफान तट से टकरायेगा,150 किमी/घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी

ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी

  • IMD के DG मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि तूफान के तट के पास पहुंचने से हवा की स्पीड 150 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. इससे पेड़, बिजली के खंभे और टेलीफोन गिर सकते हैं.
  • ISG ALH Dolphin हेलीकॉप्टरों ने पांच सौ लोगों को गुजरात के द्वारका तट से निकाला.
  • IMD ने 14 से 15 जून तक कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
  • 15 जून को तूफान चलते हुए कच्छ, द्वारका और जामनगर में 20 सेमी तक बारिश होने की संभावना है. इससे निचले क्षेत्रों में बाढ़ आने का अनुमान है.
  • 16 जून तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है. 14 जून को गुजरात में ऑरेंज अलर्ट और 15 जून को रेड अलर्ट जारी किया गया है.साथ ही, मंगलवार से कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांवों से लगभग 23 हजार लोगों को शेल्टर होम में लाने का बड़ा अभियान शुरू होगा.
  • IMD के डायरेक्टर जनरल डॉ. मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा कि पोरबंदर से कच्छ तक हवा की रफ्तार बढ़ रही है. 14 जून को 65 से 75 कि॰मी॰/घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. 15 जून को, द्वारका, जामनगर, कच्छ और मोरबी जिलों में हवा 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

Cyclone Biporjoy : गुजरात में रातभर बिपरजॉय, प्रधानमंत्री मोदी ने शेरों की सुरक्षा पर चर्चा की,

गुजरात पूरी रात बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित रहा. द्वारका और मोरबी में कई पेड़ गिरे हैं. भावनगर में दो लोग मर गए हैं. गुजरात में 940 से अधिक गांव बिजली से वंचित हैं. सौराष्ट्र और कच्छ में तेज हवा के साथ भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने कहा कि आज दोपहर के बाद हवाओं की गति कम हो जाएगी. तूफान ने अब तक 23 जानवरों को मार डाला है. जिस क्षेत्र से तूफान गुजरा है, वहां बारिश अभी भी हो रही है. बिजली के खंभे कई स्थानों पर गिरे हैं. 524 पेड़ गिरकर 22 लोग घायल हो गए. उधर, देर रात तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बातचीत की. चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी उन्होंने फोन पर ली. PM भी जंगली पशुओं की सुरक्षा पर चिंतित दिखे. गिर के जंगल में शेरों को बचाने के लिए राज्य सरकार ने क्या किया था, इसके बारे में वे जानते थे.

दिल्ली-नोएडा में बिपरजॉय इफेक्ट ( cyclone effect in Delhi – NCR)

दिल्ली और नोएडा में हल्की बारिश के बाद मौसम अच्छा रहा. लोग गर्मी और उमस से बच गए. बिपरजॉय चक्रवात दिल्ली-एनसीआर पर भी प्रभाव डाल रहा है. गुरुवार शाम को हवा चलनी शुरू हो गई. दिल्ली और नोएडा दोपहर बाद बहुत बारिश हुई है. इससे एनसीआर के लोग गर्मी से बच गए.

Cyclone Biporjoy:

“घर का आधा सामान तो वहीं छोड़ आए, पता नहीं इस तूफान के बाद क्या बचेगा और क्या मिलेगा.”

हवाओं का इतना शोर था कि कच्छ के हरिमन भाई की आवाज सुनना मुश्किल हो गया. फोन नेटवर्क की इतनी कमी से काम नहीं कर रहा था. पश्चिमी कच्छ के नखतारा तालुका के सुथरी गांव के हरिमन भाई रबरिया ने अमर उजाला डॉट कॉम से समुद्री चक्रवाती तूफान बिपरजोय के आने से पहले बारिश से बचते हुए बातचीत की. हरिमन भाई कहते हैं कि हम नहीं जानते कि अब हमारी जिंदगी कैसे फिर से बस जाएगी. हम अपने पूर्वजों की जमीन छोड़कर उस जगह पर पहुंचे हैं, जहां कभी नहीं जाना था. हम लोग कच्छ के भिंडयारा पहुंचे हैं, अपना घर-बार, धंधा-पानी छोड़कर, शायद हालात सामान्य होने पर वापस अपने गांव-घर पहुंच सकें. भावुक होकर कहते हैं कि उन्होंने अपने घर से जो कुछ ला सकते थे उतना ही लाया है, बाकी सब वहीं छोड़ दिया है. अमर उजाला डॉट कॉम ने गुरुवार शाम को समुद्री तट से टकराने वाले बिपरजॉय को लेकर गुजरात के कई क्षेत्रों में रहने वालों से फोन पर बातचीत की.


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.