CA करे ग्रेजुएशन के बाद भी तो जाने पूरी जानकारी – Do CA even after graduation

इस पोस्ट के माध्‍यम से हम आपको बताएंगे कि आप ग्रेजुएशन के बाद/ After graduation CA का कोर्स कैसे कर सकते हैं। कॉमर्स करने वाले अधिकतर छात्रों का सपना ग्रेजुएशन के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना होता है। हालांकि सभी को पता है कि यह इतना सरल नहीं/ Not so simple है। इसके लिए छात्रों को कठिन परीक्षा से होकर गुजरना/ Pass the test पड़ता है। CA का काम वित्तीय लेखा-जोखा तैयार करना/ Preparation of financial account, वित्तीय सलाह देना/ Giving finanacial adviice, ऑडिट अकाउंट का विश्लेषण करना और टैक्स से संबंधित काम करना होता है। साथ ही टैक्स के भुगतान का हिसाब-किताब भी CA के जिम्मे/ CA responsible ही होता है। यह एक बहुत ही अच्छी पोस्ट है। किसी भी अकाउंटेंट का स्टेटस/ Account status डॉक्टर इंजीनियर से कम नहीं होता।

ग्रेजुएशन के बाद कैसे करें सीए कोर्स  ?
How to do CA Course After Graduation ?

CA बनने के लिए आपको 12वी के बाद सीपीटी परीक्षा को पास करना होता है। सीपीटी /CPT परीक्षा को पास करने के बाद आप आईपीसीसी / IPCC परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। हाँ माना कि कई बार छात्र सीपीटी की परीक्षा देने से चूक जाते हैं, पर आप अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अगर आप ग्रेजुएट छात्र है तो आप सीधा आईपीसीसी में प्रवेश कर सकते हैं। आईपीसीसी में सीधा प्रवेश पाने के लिए आपको ग्रेजुएशन में 55 फीसदी अंक होने चाहिए जब के अन्य ग्रेजुएशन के लिए 60 फीसदी अंक होना जरुरी है।

कितने साल का कोर्स है ?/ Course Details ?

ग्रेजुएशन के बाद CA का कोर्स करने की न्यूनतम अवधि 3 वर्ष है, क्योंकि आप खुद को पंजीकृत करने के 9 महीने बाद सीधे आईपीसीसी परीक्षा दे सकते हैं। जिसके बाद आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए 2.5 – 3 साल की आर्टिकलशिप भी पूरी करनी होगी। वहीं यदि आपके पास सीपीटी परीक्षा से छूट प्राप्त करने के लिए जरूरी अंक है तो आप सीपीटी छूट प्राप्त करके स्नातक के बाद सीधे CA के साथ अपना आर्टिकलशिप शुरू कर सकते हैं और आगे आईपीसीसी परीक्षा दे सकते हैं।

कोर्स की फीस / Course Fees

ग्रेजुएशन के बाद CA करने की फीस लगभग 19 हजार से 27 हजार रुपये है। इसमें पंजीकरण शुल्क, लेख पंजीकरण शुल्क, पाठ्यक्रम शुल्क और सूचना प्रौद्योगिकी शुल्क शामिल हैं। वहीं आपकी फीस इस बात पर भी निर्भर करता है कि इन परीक्षाओं को पास करने के लिए कितने अटेंप्ट लेते हैं और अगर आप CA की कोचिंग लेना चाहते हैं तो इसमें आपको 50 हजार से लेकर 2 लाख रूपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

सीए का कार्य / Duties of a Chartered Accountant

  • फाइनेंशियल सिस्टम और बजट का मैनेजमेंट करना।
  • फाइनेंशियल ऑडिट करना।
  • वित्तीय सलाह प्रदान करना।
  • क्लाइंट के साथ संपर्क करना, फाइनेंशियल जानकारी और सलाह देना।
  • कंपनी के सिस्टम का रिव्यू और जोखिम का एनालिसिस करना।
  • फाइनेंसियल जानकारी और सिस्टम की जांच करने के लिए टेस्ट करना।
    टैक्स प्लनिंग पर ग्राहकों को सलाह देना।
  • अकाउंटिंग रिकॉर्ड्स को मेंटेन करना और छोटे बिजनेस के लिए अकाउंट मैनेजमेंट इनफार्मेशन तैयार करना।
    फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर क्लाइंट को सलाह देना।
  • बिजनेस में इम्प्रूवमेंट लाने के लिए क्लाइंट को सलाह देने के साथ दिवालियापन से निपटने के तरीके बताना
    धोखाधड़ी का पता लगाना और उससे निपटना।
  • इंटरनल और एक्सटर्नल ऑडिटर के साथ मिलकर किसी भी गड़बड़ी से निपटना।
  • मंथली और एनुअली अकाउंट के साथ फाइनेंसियल स्टेटमेंट तैयार करना।

करियर ऑप्‍शन / Career Options

CA का कोर्स पूरा करने के बाद आप आसानी से किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट की जॉब शुरू कर सकते हैं। इन कंपनियों में आप फाइनेंस, अकाउंट्स एवं टैक्स डिपार्टमेंट में फाइनेंस मैनेजर, अकाउंट्स मैनेजर, फाइनेंशियल बिजनेस एनालिस्ट, ऑडिटिंग व इंटरनल ऑडिटिंग, स्पेशल ऑडिट्स सहित चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीईओ, फाइनेंस डायरेक्टर, फाइनेंशियल कंट्रोलर, चीफ अकाउंटेंट, चीफ इंटरनल ऑडिटर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम कर सकते हैं। यही नहीं, CA के लिए खुद की प्रैक्टिस की जा सकती है। जहां तक नौकरी का सवाल है तो देश में जितने भी फाइनेंशियल सेक्टर हैं, वहां CA के लिए संभावनाएं हैं। एक चार्टर्ड एकाउंटेंट को काम की कभी कमी नहीं पड़ती।

सैलरी / Salary

एक CA का करियर जितना शानदार होता है, उतना ही सैलरी भी शानदार होती है। CA का काम बहुत मेहनत और जिम्मेदारी वाला होता है। इसी वजह से उसे दिन के 9 से 10 घंटे काम करना पड़ता है। कोर्स के बाद एक CA जूनियर लेवल पर 20 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह और सीनियर लेवल पर 50 से 70 हजार रुपये प्रतिमाह कमा सकता है। वहीं 2-3 वर्ष का अनुभव रखने वाले CA को 1 लाख रुपये प्रतिमाह के करीब सैलरी मिल सकती है।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.