हफ्ते में बस एक बार फॉलो करें ये Face Care Routine, चमक उठेगा चेहरा

हफ्ते में बस एक बार फॉलो करें ये Tips चमक उठेगा चेहरा

Daily skin care से मिलेगी छुट्टी, तो चलिए शुरू करते है हम आपको इस artical के माध्यम से step by step guide करेगे की कैसे आप अपनी इस busy life में अपनी skin को कैसे जवान रख सकते हो…

How To Build a Weekly Skincare Routine (साप्ताहिक स्किनकेयर रूटीन कैसे बनाएं ) –

हर दिन के बिजी शेड्यूल की वजह से हमें अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिलता, ऐसे में हफ्ते में सिर्फ एक दिन स्किन केयर का सही रूटीन फॉलो कर आप स्किन की खोई चमक को पा सकते हैं. और इसमें आपका समय कम से कम लगेगा. Weekly off पर आप आप इस रूटीन को ट्राई कर सकते हैं.

Skin Care Tips सर्दियों का मौसम सिर्फ आपकी सेहत ही नहीं त्वचा को भी काफी प्रभावित करता है। इस मौसम में अक्सर सर्द हवाएं चेहरे की नमी चुरा लेती हैं। ऐसे में एक तय स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर आप खुद की त्वचा का ख्याल रख सकते हैं। अगर आप भी इस मौसम अपनी त्वचा को हेल्दी बनाना चाहते हैं तो ये स्किन केयर रूटीन फॉलो करें।

What should be weekly skin care routine?
Step-1. ऑयल क्लींजिंग (Oil Cleansing)

स्किन केयर रूटीन (skin care routine) की शुरुआत आपको (Cleansing) क्लींजिंग से करनी है, इसके लिए आपको बादाम के तेल का इस्तेमाल करना है. बादाम के तेल की कुछ बूंदों को लेकर उससे फेस (Face) पर अच्छे से मसाज कर लें. बादाम तेल में (विटामिन ए) के साथ ही विटामिन ई भी होता है, ऐसे में ये स्किन को जरूरी पोषण देता है और उसे अंदर से साफ करता है.

Step-2. नेचुरल फेश वॉश (Natural face wash)

नेचुरल तरीके से चेहरे को साफ करने के लिए हथेलियों (Palmistry) पर थोड़ा सा शहद (Honey) ले लें और फिर उसे चेहरे पर लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद रब करते हुए पानी से फेस को धोलें.

Step-3. स्टीमिंग (Steaming)

एक बड़े से बर्तन में पानी उबाल लें और उसमें कुछ बूंद लैवेंडर ऑयल मिला लें, अब इस पानी से कुछ मिनटों के लिए भाप लें, या फिर यदि समय कम है तो आप एक बड़े बर्तन में पानी उबाल लें और एक छोटा सा टावल (Tawal) लेकर उसे उस गर्म पानी मे भिगो ले और उसे फेस पर 10 मिनट तक रख ले.

Step-4. स्क्रब (Scrub)

नेचुरल स्क्रब (Scrub) तैयार करने के लिए कुछ बादाम लें उसे पीस लें, उसमें (Sugar powder) चीनी और (Milk powder) मिल्क पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट से चेहरे को स्क्रब (Scrub) करें और कुछ मिनटों के बाद धो लें. इससे चेहरे में जमीं गंदगी, डल skin और ऑयल निकल जाते हैं और दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है.

Step-5. फेस मास्क (Face mask)

नेचुरल फेस मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन, शहद, हल्दी, मुलतानी मिट्टी पाउडर और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें. अब फेस मास्क की तरह इसे अप्लाई करें और 10-15 मिनट रख कर साफ कर लें.

Step-5. मॉइश्चराइजर (Moisturizer)

फेस मास्क के बाद चेहरे को मॉइश्चराइज करने के लिए एलोवेरा जेल या Serum लगाएं. एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट होता है और इसमें एंटी एजिंग गुण भी होते हैं.

मै आशा करती हु मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। ऐसे ही जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ धन्यवाद.


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.