दिल्ली के मुखर्जी नगर मे लगी आग जानिये पूरी जानकारी😰 Fire broke out in Mukherjee Nagar, know full details
दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर (Coaching Centers in Mukherjee Nagar) में गुरुवार 15 जून को आग लगी थी| छात्रों को कोचिंग सेंटर की खिड़की से निकलर अपनी जान बचानी पड़ी| इस हादसे में कुछ छात्र घायल भी हुए| आग लगने की वजह बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच (Initial inspection) में पता चला है कि बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर लगे मीटर में आग लगी थी, जिसका धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया था| इस मामले में थाना मुखर्जी नगर में आईपीसी की धारा 336/337/338/120बी/34 के तहत मामला दर्ज़ कर आगे की जांच हो रही है|
बिल्डिंग में मौजूद थे 200-250 छात्र
200-250 students were present in the building
दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि आग इमारत के बिजली के मीटर से लगना शुरू हुई और धुआं दूसरी मंजिलों तक फैल गया, धुआं निकलते ही पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद छात्रों ने खिड़कियों से बिल्डिंग से बाहर आने की कोशिश की और उनमें से कुछ को चोटें आईं| इस हादसे में घायल 60 लोगों को इलाज के लिए 3 अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिसमें से लगभग 50 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया. घटना स्थल का जिला क्राइम टीम ने मुआयना किया और फोटोग्राफी भी की| इस घटना के समय बिल्डिंग में संचालित विभिन्न कोचिंग सेंटरों में 200-250 छात्र मौजूद थे|
अफरा-तफरी के बाद खिड़कियों से बाहर निकले छात्र
Students came out of the windows after the commotion
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर 12.27 मिनट पर मिली गयी थी, जिसके बाद 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा दिया गया और राहत व बचाव कार्य शुरू करा गया| दमकल विभाग ने इस घटना का एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें लोगों को खिड़कियों के माध्यम से बाहर निकलते हुए देखा गया था| इमारत से धुआं निकलते हुए भी देखा जा सकता है| खिड़की से निकले छात्र अपना बैग फेंकते और एक-दूसरे की साहयता करते नजर आए| आग लगने की घटना के बाद इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए| दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राहत व बचाव कार्य में जुटी दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है|
पुलिस की ली मदद
Took the help of the police
दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में गुरुवार 15 जून को आग लगी थी| छात्रों को कोचिंग सेंटर की खिड़की से निकलर अपनी जान बचानी पड़ी| इस हादसे में कुछ छात्र घायल भी हुए| आग लगने की वजह बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर लगे मीटर में आग लगी थी, जिसका धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया था| इस मामले में थाना मुखर्जी नगर में आईपीसी की धारा 336/337/338/120बी/34 के तहत मामला दर्ज़ कर आगे की जांच हो रही है|
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर 12.27 मिनट पर मिली गयी थी, जिसके बाद 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा दिया गया और राहत व बचाव कार्य शुरू करा गया| दमकल विभाग ने इस घटना का एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें लोगों को खिड़कियों के माध्यम से बाहर निकलते हुए देखा गया था| इमारत से धुआं निकलते हुए भी देखा जा सकता है| खिड़की से निकले छात्र अपना बैग फेंकते और एक-दूसरे की साहयता करते नजर आए| आग लगने की घटना के बाद इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए| दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राहत व बचाव कार्य में जुटी दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है|
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
