आइए जानते हैं, फेसबुक टिप्स की पूरी जानकारी – Let’s know, full details of facebook tips
फेसबुक तो आप सभी लोगों ने यूज़ / people used किया ही होगा। आज दुनिया भर में फेसबुक के अरबो यूजर्स हैं। फेसबुक सबसे अधिक यूज किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म / Social media plateform है। फेसबुक पर हर साल नए नए फीचर्स / Fresh new features अपडेट किए जाते हैं इसीलिए फेसबुक और भी ज्यादा यूज़फूल होता जा रहा है। पर दोस्तों फेसबुक पर कुछ ऐसी ट्रिक्स / Some tricks भी हैं जिसके बारे में सभी लोग नहीं जानते शायद आप भी उन ट्रिक्स के बारे में नहीं जानते होंगे तो मैं आज आपको इस पोस्ट में उन सारी ट्रिक्स के बारे में बताऊंगा।
फेसबुक टिप्स एंड ट्रिक्स Facebook Tips and Tricks
ब्लैंक स्टेटस कैसे पोस्ट करें How to post blank Status
दोस्तों क्या आपने कभी फेसबुक पर कोई भी ब्लैंक पोस्ट किया है शायद आपने ब्लैंक स्टेटस को पोस्ट नहीं किया होगा पर देखा जरूर होगा। यदि आप भी अपने फेसबुक अकाउंट में ब्लैंक स्टेटस पोस्ट करके अपने फ्रेंड्स के साथ Prank करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कोड को कॉपी करके, अपने स्टेटस बॉक्स में पेस्ट करके पोस्ट कर दीजिए।
फेसबुक पर लास्ट सीन हाईड कैसे करें
How to hide last Seen on facebook
यदि आप चाहते हैं कि फेसबुक पर आप कब लास्ट टाइम ऑनलाइन थे इसके बारे में किसी को पता ना चले और किसी का मैसेज सीन करने के बाद उसको यह पता ना चले कि आपने उसका मैसेज रीड कर लिया है तो इस ट्रिक में मैं आपको बताऊंगी फेसबुक पर लास्ट सीन कैसे हाईड करते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए। इसके लिए आपको कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ेगी
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम ओपन कर लेना है।
- गूगल क्रोम ओपन करने के बाद आपको Unseen for Facebook Extension Add करना है |
- Extension Add करने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें और Extension को Open करें उसमें कुछ Options दिखाई देंगे।
- आप उन Options को टिक करके Enable कर दें।
- अब किसी को भी आपके Last Seen, Message typing indicator और Message seen के बारे में पता नहीं चलेगा।
किसने आपको ब्लॉक/अनफ्रेंड किया कैसे जाने
How to know who blocked/unfriend you
अगर कोई आपको ब्लॉक या अनफ्रेंड करता है तो इसके बारे में आपको पता नहीं चलता अगर आप जानना चाहते हो कि फेसबुक पर आपको किसने अनफ्रेंड और ब्लॉक किया है तो नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें-
- सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में “हु अनफ्रेंड मी” नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड करें
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने एंड्रॉयड फोन में इनस्टॉल कर लें और फिर उसे ओपन करें।
- ओपन करने के बाद आपको अपना फेसबुक अकाउंट लॉगइन करना होगा।
- कुछ सेकंड बाद आपका फेसबुक अकाउंट कनेक्ट हो जाएगा।
- अब आपको कुछ भी नहीं करना है जब भी कोई फ्रेंड आपको अनफ्रेंड या ब्लॉक करेगा आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा, या फिर आप उस ऐप में जाकर चेक कर सकते हैं किसने आपको अनफ्रेंड किया है।
बर्थडे नोटिफिकेशन कैसे बंद करें
How to turn off birthday Notification
क्या आप बर्थडे नोटिफिकेशन से परेशान हैं अगर आप बर्थडे नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- अपनी फेसबुक आईडी को लॉग इन करके “सेटिंग्स” में जाएं।
- उसके बाद “नोटिफिकेशन ” आप्शन पर जाएं।
- अब आपको “बर्थडे” पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद “फेसबुक नोटिफिकेशन” पर क्लिक करके अनटिक कर दें।
ऑटो प्ले वीडियो को बंद कैसे करें How to turn off Auto Play video
कई बार ऐसा होता है कि फेसबुक ओपन करते ही Automatic Video Play जाता है इससे हमारा डाटा भी खत्म हो जाता है। अगर आप चाहते हैं फेसबुक पर Auto Play Videos को बंद करना तो नीचे दिए गए steps को फॉलो कीजिए
- पहले अपने फेसबुक को लॉगइन करके फेसबुक “सेटिंग्स ” में जाएं।
- “वीडियोस ” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऑटो प्ले ऑप्शन “ओन” होगा उसको “ऑफ” कर दें।
अपने फेसबुक अकाउंट को अदर डिवाइस से लॉगआउट कैसे करें
How to logout your facebook account from another device
हम कभी-कभी अपना फेसबुक अपने friend या Cafe पर जाकर Open करके यूज़ करते हैं लेकिन हम लॉगआउट करना भूल जाते हैं। इसके लिए हम आपके लिए एक ट्रिक लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे सभी जगह अपने फेसबुक अकाउंट को Logout कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो कीजिए-
पहले पने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन हो जाए।
- फेसबुक अकाउंट लॉगिन होने के बाद फेसबुक “” पर जाएं।
- “सेक्यूरिटी ” के ऑप्शन में “सेक्योरिटी” पर क्लिक करें।
- अब आपका फेसबुक अकाउंट जहां भी लॉगिन है आपको दिख जाएगा।
- उसके बाद आप सभी जगह से अपने अकाउंट को लॉगआउट कर सकते हैं।
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
