पित्त की थैली के लिए लाभदायक घरेलु अथवा प्राकृतिक नुस्खे : Gall Bladder Stone Profitable Tips In Hindi
पित्त की थैली (gallbladder), शरीर का एक छोटा सा अंग है जो लीवर (Lever) के ठीक पीछे होता है| इसका कार्य पित्त को एकत्रित करना तथा भोजन के बाद पित्त नली के ज़रिये से छोटी आंत में पित्त का बहाव करना है| पित्त रस वसा के समावेश में सहायक होता है कभी-कभी पित्ताशय में कोलेस्ट्रॉल Gall bladder cholesterol, बिलीरुबिन और पित्त के कर्णो का जमाव हो जाता है |
Gall Bladder Stone Profitable Tips In Hindi
80 प्रतिशत पथरी कोलेस्ट्रॉल Stone cholesterol की बनी होती है | अहिस्ता-अहिस्ता ये कठोर हो जाती है तथा पित्त के थैली के अंदर पत्थर का रूप ले लेती है | ज्यादातर डॉक्टर इनका इलाज केवल ऑपरेशन (operation) ही बताते हैं | लेकिन पित्त की पथरी का घरेलू उपचार भी मुमकिन है
Example
जैसे की -: यदि आप भी इस रोग से ग्रसित हैं तो ऑपरेशन (operation) का चुनाव करने से पहले घरेलु या प्राकृतिक नुस्खा अपनाये | कई तरह के रस या जूस के ज़रिये इसका उपचार किया जा सकता हैं | इसमें भिन्न भिन्न प्रकार के रस या जूस शामिल हैं जैसे, नाशपाती (pear) का रस, सेब (apple) का रस, एलो वेरा (aloe vera ) का रस, चुकंदर (beetroot) का रस लीवर को साफ करने में मदद करता हैं | पथरी को बनने से रोकने के लिए इन सभी का मिश्रण बनाले | इसके अलावा खली पेट सुभे उठ कर निम्बू पानी में काला नमक मिला कर पिए, ये रामबाण इलाज हैं |
ध्यान रखें कोई भी घरेलू या प्राकृतिक नुस्खा अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य लें |
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
