कैसे घर बैठे ही दूर करें रुखी त्वचा की समस्या How to get rid of dry skin problem at home?

काफी लोग ड्राई स्किन की समस्या (Problem of dry skin) से बहुत हद तक परेशान रहते हैं, यह ड्राई स्किन की समस्या केवल सर्दियों में ही नहीं (Not only winter) होती है, बल्कि जिन लोगों की त्वचा प्राकृतिक रूप से ड्राई  प्रवृत्ति (Naturally dry skin) की होती है, उनकी स्किन हर मौसम में चाहे वो गर्मी हो या सर्दी (Summer or Winter) बहुत जल्दी अपनी नमी को खो देती है। बहुत जायदा गर्मी में भी इस वजह से स्किन में खिंचाव बना रहता है और त्वचा जो है फटी-फटी लगने लगती है। रूखी त्वचा की समस्या का उपाय बहुत ही आसान है (Easy solution) आपको इस बात का बहुत ध्यान रखना है कि त्वचा खिंची-खिंची रहने, रूखी रहन या फटी हुई दिखने पर, इसे इगनोर नहीं करना है। क्योंकि ऐसा करने से आपकी स्किन बहुत ही जल्दी अपनी सुंदरता को खो देती है और आप समय से पहले बूढ़ी दिखने के पूरे चांस है।

जब त्वचा फटने लगे / When the skin starts to crack

आप लोग ड्राई स्किन की समस्या से काफी परेशान हैं और अब फेस की स्किन पर पपड़ी और डेड स्किन आने लग जाती है तो आप परेशान मत हो और यहां पर बताई हई विधि से स्क्रब बनाकर फेस पर लगाएं।

  • 1 चम्मच कॉफी का लें
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल का लें
  • 1 चम्मच बादाम का तेल लें
  • 1 चम्मच चीनी का लें
  • 1 चम्मच मिल्क पाउडर का लें

इन सभी पदार्थ को मिला लें और अपना चेहरा पानी से धोने के बाद अपने बनाए हुए स्क्रब का प्रयोग करें। आपको चेहरा पानी से धोने के लिए इसलिए कह गया है ताकि आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाए।

कॉफ़ी और ब्राउन सुगर से बना स्क्रब / Scrub of coffee

आपने अक्सर देखा होगा की कॉफी और ब्राउन शुगर से बना फेस स्क्रब प्रियोग करने के बारे में हम आपको बताते हैं। इस विधि का उपयोग आप सभी तरह की त्वचा के लिए प्रियोग कर सकते हैं। परन्तु ड्राई स्किन अगर बहुत जायदा अधिक ड्राई हो जाए तो इसको कॉफी और शुगर के साथ ही बाकी और चीजों का भी पोषण चाहिए होता है। इसलिए  आपकी त्वचा की कोशिकाओं के डेड होने की स्पीड धीरे हो जाती है और नई कोशिकाओं के बनने की जो स्पीड है वो बढ़ जाती है।

एलोवेरा जेल और बादाम तेल का का कमाल /Miracle of Alovera gel and almond oil

बादाम का जो तेल है उसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ई पाया जाता है, जो आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करता है और काफी हद तक रिपेयर करने का काम करता है। स्क्रब में बादाम के तेल का उपयोग करके आप आपकी स्किन को ड्राय होने से बचा सकोगे।
बादाम तेल के साथ मे ही जब आप एलोवेरा जेल मिक्स कर के मीला लेती हैं तो यह आपकी सूखी और रूखी त्वचा के लिए एक बहुतअच्छा हीलर बन जाता है। एलोवेरा जेल स्किन को बहुत गहराई से हाइड्रेड करता है। ये जेल जो है वो ऑयल को स्किन में एब्जॉर्व करने का काम और नमी को त्वचा में बांधकर रखने में बहुत मदद करता है।

प्रॉडक्ट का चुनाव स्किन के अकोरडिंग /Choose product according to your skin

अधिकतर बहुत जयदा कम लोग होते हैं, जो अपनी स्किन के हिसाब से प्रॉडक्ट्स चुना करते हैं। क्योंकि बहुत से लोग सिर्फ दूसरों की बातें सुनकर प्रोडक्ट्स लेते हैं या उनकी कॉपी करते हुए कुछ भी चेहरे पर लगा लेते हैं और फिर अपने मन का रिजल्ट ना मिलने पर घरेलू नुस्खों को दोष देने लगते हैं।
जबकि त्वचा के अकोरडिंग ही प्रॉड्क्ट्स को चुनना कितना जरूरी है, यह आप इस बात से समझ पाओगी कि रूखी त्वचा पर बिना शहद या मलाई मेला कर बेसन लगा लें तो त्वचा और अधिक सुखी और रूखी हो जाएगी। इसके अलावा  ऑइली स्किन वाले मलाई मिक्स करके बेसन लगाएंगे तो गर्मी के मौसम में त्वचा में और भी आयल बढ़ सकता है।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.