बालों को किस प्रकार और कब धोए? How and when to wash hair?

डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार बालों को हर हफ्ते दो या तीन दिन धोना चाहिए. इसके साथ ही बालों को साफ करने का तरीका भी बदल जाता है. आपके बालों को अगर बहुत ज्यादा पसीना आता है तो पसीना आने पर जल्दी जल्दी बालो को  धोने की जरूरत हो सकती है.

सप्ताह में बालों को कितनी बार धोना चाहिए?

सप्ताह में 2-3 बार धोना ठीक रहेगा Washing 2-3 times a week would be fine

जानकारों की सलाह है कि सप्ताह (Weekly) में बालों को 2-3 (two to here times) बार धोना ठीक रहता है. अगर बालों में तेल (oil) की मात्रा ज्यादा है तो  धूल-मिट्टी (dust and dirt)ज्यादा जमा होगा. ऐसी परिस्थिति में 1 दिन के गैप पर बाल में शैम्पू करें. अगर आपके बाल कम ऑयली हैं यही कारण है कि दो दिन के गैप पर बाल धोना सही होगा. ज्यादा जमा होगा. ऐसी परिस्थिति में 1 दिन के गैप पर बाल में शैम्पू करें. अगर आपके बाल कम ऑयली हैं तो दो दिन के गैप पर बाल धोना ठीक रहेगा.


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.