कैसे अपने कुत्तों की देखभाल करें How To Care of Dogs

यदि आपने अपने घर में कुत्ता Pet Dog पाल रखा है तो उसकी जरूरतों और सेहत से जुड़ी हर बात की जानकारी आपको होनी चाहिए। ताकि आपके कुत्ता स्वस्थ्य (Healthy) रहें और उनकी आयु लम्बी हो सके। इससे आपको भी उन पर ज्यादा  समय और पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

डॉग्स पालना लगभग हम सभी को पसंद होता है। ऐसा देखा गया है कि जिस घर में डॉग्स होते हैं, उस घर के बच्चे भावनात्मक रूप से अधिक मजबूत होते हैं। उन्हें दूसरों की देखभाल (care) करना और दूसरे के भावनाओ (emotions) की कद्र करना अपने अन्य हम उम्र बच्चों की तुलना में कहीं अधिक आता है। लेकिन घर में डॉग्स पालने का मतलब होता है एक और बच्चा पालना। क्योंकि डॉग्स को बिल्कुल बच्चों की तरह देखभाल और प्यार की जरूरत होती है।

यदि  आपके घर में भी कोई कुत्ता (Dog) है तो यहां जानें, उसकी सही देखभाल (Care) के तरीके

  1. डॉग्स (कुत्ता) लेने से पहले जरूरी है यह बात जानना ज़रूरी हैं की आपके घर में पहले से पेट (कुत्ता) है | तो उसकी ब्रीड यानी नस्ल के बारे में पता लगाकर, उसकी जरूरतों के हिसाब से उसकी देखभाल और खान-पान का ध्यान रखें।
  2. यदि आप डॉग लाने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारा सुझाव है कि आप देसी नस्ल (Breed) का ही डॉग गोद (adopt)  ले । ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसकी देखभाल करना विदेशी नस्ल के कुत्तों की तुलना में कहीं ज्यादा  आसान होता है।
  3. यदि आप देसी नस्ल (Breed) का डॉग लाते हैं तो आपको उसकी देखभाल के लिए बहुत कम समय देना पड़ता है। क्योंकि उसके लिए यहां के वातावरण में रहना आसान होता है। उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity Power) यहां के वायुमंडल के हिसाब से होती है इसलिए उसे यहां कम बीमारियां होगी।
  4. यदि अगर आप चाहते हैं कि आपका डॉग आपकी बात मानें और उसका व्यवहार (behavior) अच्छा रहे तो डॉग ट्रेनर से उसे तभी कुछ महीने के ट्रेनिंग दिला दें
  5. डॉग के व्यवहार की ही नहीं आप अपने डॉग को खान-पान की ट्रेनिंग भी दें। जब भी अपने डॉग को कोई नई चीज खिलानी हो तो पहले उसे उस फूड की खुशबू (Smell) के साथ रूबरू (familiar) कराये  फिर कम मात्रा में ही परोसें। ताकि आपको पता चल सके कि आपका पेट इस फूड को पसंद कर रहा है या नहीं।
  6. स्वस्थ्य डॉग के पैरंट बनने के लिए आपको यह बात जाननी होगी कि सिर्फ डॉग पालने से ही काम नहीं बन जाता। बल्कि उन्हें सेहतमंद रखने के टिप्स जानना भी जरूरी है। आपको पता होना चाहिए कि डॉग्स के लिए रफ सरफेस पर चलना जरूरी होता है। इससे उनके नाख़ून (nails) प्राकृतिक (natural) रूप से ट्रिम होते रहते हैं।
  7. डॉग को नहलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान उसके कानों में पानी ना चला जाए। उसके दांतों की देखभाल यानी डेंटल केयर के लिए अपने वेटेरनरी डॉक्टर से जरूर बात करें और इस बारे में टिप्स लें।
  8. इंसान के अलावा डॉग्स ही एक एसा जानवर होता हैं जो इंसान या दुसरे जीवो की आंखों और चेहरो के हाव भाव को देख कर ही उनके भावनाओ को समझ जाता हैं तो आप अपने डॉग के हाव भाव को ज़रूर समझे उसके चेहरे को देख क्र की वो क्या कहना चाह रहा हैं उसके भावनाओं को समझने की कोशिश करे |

नोट: ऐसा माना जाता हैं की कुत्ते एक ऐसे जानवर होते हैं जो अपने मालिक से कभी गुस्ताखी नही करता | डॉग्स जैसा और कोई जानवर नहीं जो वफादार हो |


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.