कोरोना वायरस या कोविड-19 से कैसे बचे:- How To Prevent Corona Virus Or Covid-19

विश्व स्वास्थय संगठन  (WHO) ने कोरोना वायरस या कोविड-19 को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस बहुत ही छोटा पर अपना असर बड़ा छोड़ने वाला वायरस है। कोरोना वायरस मनुष्य  के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है,  पर कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में तेजी से फ़ैल रहा है।

 कोरोना वायरस या COVID-19 क्या है?

कोरोना वायरस  का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी बड़ी समस्या हो सकती है।। इस वायरस का जन्संमदाता चीन के वुहान शहर को कहा जाता हैं दिसंबर में कोरोना वायरस या COVID-19 वुहान में शुरू हुआ था। विश्व स्वास्थय संगठन  (WHO) के मुताबिक खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ जैसे इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका (vaccine) नहीं बना है।

कोरोना वायरस या COVID-19 लक्षण

  • कोरोना वायरस या COVID-19 में पहले बुख़ार होता है। इसके बाद सूखी खांसी होती है और उसके एक हफ़्ते बाद सांस लेने में समस्या होने लगती है।
  • इन लक्षणों का हमेशा मतलब यह नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है। कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में निमोनिया, सांस लेने में बहुत ज़्यादा परेशानी, किडनी फ़ेल होना और यहां तक कि मौत भी हो सकती है।
  • बुजुर्ग या जिन लोगों को पहले से अस्थमा, मधुमेह (Sugar) या हार्ट की बीमारी है उनके मामले में ख़तरा अधिक हो सकता है। ज़ुकाम और फ्लू में के वायरसों में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं।
  • यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है।
  • कोरोना से मिलते-जुलते वायरस खांसी और छींक से गिरने वाली बूंदों के ज़रिए फैलते हैं। कोरोना वायरस अब चीन में उतनी तीव्र गति से नहीं फ़ैल रहा है जितना दुनिया के अन्य देशों में फैल रहा है। COVID-19नाम का यह वायरस अब तक 70 से ज़्यादा देशों में फैल चुका है।

कोरोना वायरस या COVID-19 बचाव के उपाय

  • स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस या COVID-19 से बचने के लिए सरकार  की तरफ से शा-निर्देश जारी किए हैं इनके मुताबिक हाथों को साबुन से धोना चाहिए।
  • अल्‍कोहल आधारित हैंड sanitizer का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है।
  • खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढंककर रखें और ज्यादा से ज्यादा मास्क लगाकर रखे ।
  • जिन व्‍यक्तियों में सर्दी और फ्लू के लक्षण हों, उनसे दूरी बनाकर रखें। जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।

कोरोना वायरस या COVID-19 का संक्रमण फैलने से रोक

  • भीड़ भाड़ वाली जगह या सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी से यात्रा न करें।
  • घर में अतिथि न बुलाएं। ऑफ़िस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर न जाएं
  • अगर आप और भी लोगों के साथ रह रहे हैं, तो ज़्यादा सतर्कता बरतें।अलग कमरे में रहें और साझा रसोई व बाथरूम को लगातार साफ़ करें।
  • अगर आप संक्रमित इलाक़े से आए हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं तो आपको अकेले रहने की सलाह दी जा सकती है। घर पर ही रहें।

Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.