कच्चे दूध से घर पर ही फेसिअल कैसे करें – How to do facial with raw milk at home ?

कच्चा दूध/ Raw milk खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक नहीं बल्कि कई तरीके से प्रयोग किया जाता है। आप चाहें तो इससे घर पर ही फेशियल/ Facial At Home भी कर सकती हैं। 4 स्टेप्स वाले इस फेशियल/ This facial से आपको त्वचा में बहुत अच्छा ग्लो देखने/ Nice glow look को मिल सकता है। बता रहे हैं कि कच्चा दूध निखार और दाग-धब्बों को दूर करने के लिए प्रभावी नुस्खा माना जाता है। फेशियल करने से ना सिर्फ त्वचा में कसाव आता है बल्कि इससे रंगत भी निखर जाती हैं। अधिकतर महिलाएं महीने में एक बार फेशियल/ Facial once a month करवाने पार्लर जरूर जाती हैं। हाँ माना कि, कुछ महिलाएं फेशियल घर पर/ Facial at home ही करना पसंद करती हैं। बता रहें है कि घर पर ऐसी कई चीजें/ Many things at home होती हैं, जिससे आप फेशियल कर सकती हैं। ये नेचुरल इंग्रेडिएंट्स प्रभावी होने के साथ-साथ बहुत फायदेमंद/ Very useful भी हैं। कच्चा दूध उन्हीं नेचुरल इंग्रेडिएंट्स में से एक है, जिसे चेहरे पर अप्लाई/ Apply on face करने के एक नहीं बल्कि बहुत फायदे होते हैं।

​फेशियल का पहला स्टेप  First step of facial

फेशियल करने से पहले अपने फेस को अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद साफ तौलिये से अपना चेहरा पोंछ लें। अब एक बाउल में 1 से डेढ़ चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें 1 चुटकी नमक और 2 चुटकी हल्दी मिक्स करें। इन इंग्रेडिएंट्स को दूध में मिक्स करने के बाद उसमें एक कॉटन पैड डिप कर दें। अब इस कॉटन पैड को फेस पर सर्कुलर मोशन में रब करें। 3 से 4 मिनट तक आप लगातार रब करें। यह त्वचा को डीप क्लीन करने का एक प्रोसेस है। रब करने के बाद 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से चेहरा साफ कर लें।

​फेशियल का दूसरा स्टेप  Second step of facial

डीप क्लीन के बाद फेस को अच्छी तरह स्क्रब करेंगे। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच कच्चा दूध, आधा चम्मच कॉर्न फ्लोर और 1 चम्मच चावल का आटा मिक्स करें। पेस्ट यदि अधिक गाढ़ा है तो उसे गीला करने के लिए गुलाब जल मिक्स कर दें। अब इस मिश्रण से फेस को अच्छी तरह स्क्रब करें। ब्लैकहेड्स और त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए यह बेहद कारगर है। 3 से 4 मिनट तक सर्कुलर मोशन में रब करते हुए त्वचा को गीले तौलिये की साहयता से क्लीन कर लें।

फेशियल का तीसरा स्टेप  Third step of facial

स्क्रब करने के बाद कच्चा दूध से क्रीम बनाएं। इसके लिए एक बाउल में 1 चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें 1 चम्मच शहद मिक्स कर दें। यदि आप चाहें तो इसमें एलोवेरा जेल भी मिक्स कर सकती हैं। इन सभी इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह मिक्स करें, ताकि यह पेस्ट फॉर्म में नजर आए। अब एक कॉटन पैड लें और उसे बाउल में ही डिप कर दें। ऐसा करने से कॉटन पैड सभी मिश्रण को सोख लेगा। अब इससे सर्कुलर मोशन में अपने फेस को मसाज करें। 4 से 5 मिनट तक लगातार करते रहें, जब तक कि कॉटन पैड का कलर ना बदल जाए। कलर बदलने के बाद उसे फेंक दें। अब 5 से 6 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें और फिर गीले तौलिये से अपना चेहरा पोंछ लें।

​फेशियल का चौथा स्टेप  Fourth step of facial

फेशियल का चौथा स्टेप है फेस पैक। इसके लिए एक बाउल में एक या दो चम्मच कच्चा दूध लें। अब इसमें दूसरा इंग्रेडिएंट्स अपनी स्किन टाइप के अनुसार तय करें। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो मुल्तानी मिट्टी लें, अगर ड्राई और नॉर्मल है तो केला मैश कर इस्तेमाल करें। फेस पैक लगाने के बाद 10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर चेहरा पानी से साफ कर लें। कोशिश करें कि कच्चे दूध से फेशियल रात के समय करें। इससे आप अपने त्वचा पर असर सुबह देख सकती हैं। वहीं स्किन ऑयली है तो इससे फेशियल करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाने की आवश्यकता नहीं है।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.