एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे करें – How to do hdfc net banking ?
अगर आपका भी HDFC बैंक में खाता/ Bank account खुला हुआ है तो आप भी डिजिटल इंडिया के अनुसार/ According to digital india अपने खाते से इंटरनेट बैंकिंग चालू/ Banking open कर सकते है यानी आप अपने घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन या लेपटॉप से HDFC बैंक के द्वारा दी जाने वाली सुविधा/ Facility to be provided एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन कर सकते है बिना किसी बैंक ब्रांच जाए, hdfc नेट बैंकिंग कैसे शुरु करें ?
एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें
How to start hdfc bank net banking
दिन पर दिन इंडिया अब डिजिटल इंडिया बन रहा है यानि इंडिया में प्रत्येक काम ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से होने जा रहा है इसी चीज को ध्यान में रकते हुए भारत की सबसे अछि बैंको में से एक HDFC बैंक भी अपनी सारी सुविधा को ऑनलाइन कर रही है यानी HDFC बैंक ने अपनी ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग शुरू कर दी है जिससे HDFC बैंक का ग्राहक अपने खाते को ऑनलाइन अपने फ़ोन से मैनेज कर सकता है|
इसलिए आज में आप को बहुत ही सरल और शानदार तरीके से बताने वाला हूँ की कैसे आप अपने फ़ोन से एचडीएफसी नेट बैंकिंग में लॉगिन और रजिस्टर करे, वो भी बिलकुल सुरक्षित रूप से|
एचडीएफसी नेट बैंकिंग के लाभ HDFC Net Banking Benefits
- एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग सेवा पूरी तरह से सुरक्षित है इसे बहुत ही तकनिकी तरीके से बनाया गया हैं जिससे आप के डाटा को सुरक्षित रखा जाता हैं|
- अगर आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग का उपयोग करते है तो आप अपने खाते में वो सारे काम अपने घर बैठे आराम से कर सकते है जो आप एचडीएफसी बैंक में जा कर करने वाले थे जैसे बैलेंस चेक करना, खाता स्टेटमेंट देखना, चेक बुक के लिए ऑडर करना और पैसो का लेनदेन करना आदि|
- एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग से कुछ ही सेकंड में आप अपने परिवार के सभी मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज और सभी प्रकार की टिकट बुक कर सकते हैं|
- अगर आप का HDFC बैंक में खाता है और आप बैंक में जा कर लाइन में खड़ा नहीं होना चाहते है और अपना बहुत सारा कीमती समय बचाना चाहते है तो आप को अभी HDFC इंटरनेट बैंकिंग शुरू करनी चाहिए|
- आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग करके इंडिया केस-लेस में अपना सहयोग दे सकते है|
एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें HDFC Net Banking Benefits
- HDFC बैंक की अधिकारी वेबसाइट पर जाये – www.hdfcbank.com
- अब आप “Login” पर क्लिक करके “NetBanking” पर क्लिक करें|
- अब आप “Continue to NetBanking” पर क्लिक करें|
- इस पेज में आप अपनी Customer ID दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|
- अब आप अपने इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड (IPIN) दर्ज करके Login करें|
- अब IPIN चेंज करने का पेज आप के सामने ओपन हुआ है इसमें आप अपनी HDFC
- नेट बैंकिंग के लिए नए पासवर्ड दर्ज करके Confirm पर क्लिक करें|
- बधाई हो! आप की HDFC ऑनलाइन बैंकिंग Activate हो गई हैं|
बिना डेबिट कार्ड के HDFC नेट बैंकिंग कैसे रजिस्टर करें?
- आप सबसे पहले HDFC बैंक की वेबसाइट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|
- अब आप “Register Online” पर क्लिक करें|
- अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें “Register for NetBanking by…” पर क्लिक करें|
- अब अपनी Customer ID दर्ज करें और GO पर क्लिक करें|
- अब आप इस पेज में दूसरे विकल्प पर क्लिक करके दिया गया कैप्चा दर्ज करें और Continue करें|
अब अपने HDFC बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें| - अब आप के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP आया है इन OTP को दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें|
- अब आप इस पेज में अपनी HDFC इंटरनेट बैंकिंग के लिए नए पासवर्ड बनाये|
- अब confirm पर क्लिक करते ही HDFC नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी कम्पलीट हो जाती हैं|
ATM के माध्यम से एचडीएफसी नेट बैंकिंग के लिए पंजीकरण कैसे करें
How to Register for HDFC Net Banking through ATM
- सबसे पहले आप अपने आस-पास के HDFC ATM पर जाइये|
- अब ATM मशीन में अपना डेबिट कार्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें|
- अब आप अन्य विकल्प(Other Option) को चुनें|
- अब आप नेटबैंकिंग पंजीकरण(NetBanking Registration) को सेलेक्ट करें|
- अब आप Confirm पर क्लिक करें|
- आप का HDFC नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो गया है और आप एड्रेस पर नेट बैंकिंग के IPIN भेज दिया जायेगा|
एचडीएफसी बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करें
How to activate HDFC Bank Net Banking
- सबसे पहले अपने आस-पास की HDFC बैंक ब्रांच में जाए|
- अब बैंक कर्मचारी से नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म लीजिये|
- अब आप इस फॉर्म को सही डिटेल्स के साथ भरिये और अपना हस्ताक्षर करिये|
- अब आप इस फॉर्म को बैंक कर्मचारी को जमा करा दीजिये|
- HDFC बैंक के द्वारा आप के इंटरनेट बेकिंग रजिस्ट्रेशन को स्वीकार कर लिए गया हैं|
- और 4 से 5 दिनों के अंदर बैंक के द्वारा आप के एड्रेस पर इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड (IPIN) भेज दिया जायेगा|
HDFC फोनबैंकिंग कैसे रजिस्टर करें
How to Register HDFC PhoneBanking
- आप अपने शहर के HDFC फ़ोन बैंकिंग नंबर पर कॉल करें और Customer ID, Telephone Identification Number (TIN), अपना Debit Card और PIN दीजिये|
- अब HDFC PhoneBanking अधिकारी आप की इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट को स्वीकार करेगा|
- अब 4 से 5 दिनों के अंदर बैंक के द्वारा आप के एड्रेस पर इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड (IPIN) भेज दिया जायेगा|
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
