कैसे इंस्टाग्राम पर स्टोरीज को म्यूजिक के साथ डाउनलोड करें – How to download instagram stories with music?
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर स्टोरीज और रील्स को लेकर कई परिवर्तन करने जा रहा है| कंपनी भविष्य में कई सारे फीचर्स को बदलाव करके देखेगा| फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप यूजर्स को स्टोरीज और रील्स को ऑफलाइन देखने या दूसरे प्लेटफॉर्म के माध्यम से शेयर करने के लिए डाउनलोड करने का भी ऑप्शन देता है| आइए आज की इस पोस्ट मे आप इस फीचर का उपयोग कैसे कर सकते हैं| इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट मे है|
इंस्टाग्राम पर आप यदि किसी दूसरे व्यक्ति के साथ स्टोरी शेयर करना चाहते हैं, तो वो भी म्यूजिक के साथ (with music) नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करके आप स्टोरीज को डाउनलोड (Download stories) कर सकते हैं|
अक्सर कई लोग ऐसे हैं, जो अपने दोस्तों और फैमिली के साथ इंस्टा स्टोरीज को शेयर करना चाहते हैं| तो वहीं ये स्टोरी चोबीस घंटे के बाद खुद से हट जाती है| पर समय रहते इसको डाउनलोड कैसे करें? तो यहां जानिए कि कैसे आप Instagram स्टोरीज को डाउनलोड करके उन्हें व्हाट्सएप, फेसबुक और दूसरे प्लैटफॉर्म के दूवारा शेयर कर सकते हैं|
इंस्टाग्राम स्टोरीज को म्यूजिक के साथ कैसे करें डाउनलोड
How to download instagram stories with music
इंस्टाग्राम स्टोरीज 24 घंटे के बाद खुद से हट जाती है, इसलिए आपको इन्हें इसी समय में डाउनलोड करना पड़ेगा| अपनी स्टोरी को डिवाइस में सेव करने के लिए आपको स्टोरी को ओपन करना होगा और यहां पर ऊपरी सीधे कोने में मौजूद तीन वर्टिकल डॉट्स पर प्रेस करना होगा| यहां पर आपको “सेव” का ऑप्शन दिया होगा| इसे दबाकर आप स्टोरी को अपने फोन में सेव कर सकते हैं|
अगर आपको किसी और की स्टोरी को डाउनलोड करना है तो उस के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप्लीकेशन का सहारा लेना पड़ेगा| इस काम के लिए बहुत सारे ऐप्स उपस्तिथ हैं, जिनमें से एक Instagram Story Down loader भी जुड़ा है| ऐप पर किसी और की स्टोरी या स्टोरी आर्काइव (हाइलाइट्स) को डाउनलोड करने के लिए आप इन स्टेप्स को आपको जरुर फॉलो करना चाहिए|
- सबसे पहले आपको स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप खोलना होगा |
- जिस किसी की भी स्टोरी/स्टोरी को आप डाउनलोड करना चाह रहे हैं उसके प्रोफाइल में जाएं
- प्रोफाइल से यूजर का नाम को पहले कॉपी करे लें|
- फिर Instagram Story Downloader ऐप खोलें और यहां पर उपस्तिथ सर्च बॉक्स में लिंक को पेस्ट कर लें|
- “सर्च” बटन को दबाएं और पेज पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें
- यहां पर आपको “डाउनलोड” बटन दिखाई देगा|
- इस बटन पर टैप करने पर स्टोरी आपके फोन की गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी
- डिवाइस में स्टोरी सेव होने के बाद आप जब चाहें तब इसे देख सकते हैं और किसी भी दूसरे ऐप के जरिए इसे अपने जानने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं. आप चाहें तो इसे YouTube पर Shorts की तरह या फिर Facebook पर वीडियो की तरह भी अपलोड कर सकते हैं|
अभी कुछ समय पहले ही में मेटा ने Instagram पर ई-कॉमर्स सर्विस को बढ़ावा देने के लिए एक नए फीचर की शुरुआत की थी| इंस्टाग्राम पर बहुत सारे छोटे-बड़े बिजनेस अपने पेज के द्वारा सामान बेचते हैं मतलब की मार्केटिंग करते हैं| मेटा ने इस खरीदारी को आसान बनाने के लिए इंस्टाग्राम DM में पेमेंट फीचर जोड़ा है| इसकी मदद से यूजर्स अब प्लैटफॉर्म पर उपस्तिथ बिजनेस को चैट छोड़े बिना पेमेंट कर सकते हैं|
म्यूजिक के साथ स्टोरी डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे ऐप्स उपस्तिथ हैं, जिनमें से एक Instagram Story Down loader भी जुड़ा है| ऐप पर किसी और की स्टोरी या स्टोरी आर्काइव (हाइलाइट्स) को डाउनलोड करने के लिए आप इन स्टेप्स को आपको जरुर फॉलो करना चाहिए|
इंस्टाग्राम स्टोरीज 24 घंटे के बाद खुद से हट जाती है, इसलिए आपको इन्हें इसी समय में डाउनलोड करना पड़ेगा| अपनी स्टोरी को डिवाइस में सेव करने के लिए आपको स्टोरी को ओपन करना होगा और यहां पर ऊपरी सीधे कोने में मौजूद तीन वर्टिकल डॉट्स पर प्रेस करना होगा| यहां पर आपको “सेव” का ऑप्शन दिया होगा| इसे दबाकर आप स्टोरी को अपने फोन में सेव कर सकते हैं|
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
