आइए जानते हैं कैसे कमाए इंस्टाग्राम से लाखो रुपये 🧿 How to earn lakhs of rupees from instagram ?

इंस्टाग्राम अधिकतर लोगों के लिए मनोरंजन का सिर्फ एक मात्र प्लेटफॉर्म (One stop entertainment platform) है| परन्तु आप यदि चाहें तो हर महीने इस ऐप से लाखों की कमाई (earning millions from the app) भी करना चाहे तो कर सकते हैं वो भी सिर्फ कुछ घंटे इस पर समय बिताकर (spending a few hours on it) | भारत में इंस्टाग्राम बाकी दुसरे देशों की तरह ही काफी पॉपुलर है और अधिकतर लोगों के स्मार्टफोन में ये ऐप जरुर इंस्टोल (must install app) होता है। इस पर आप सरलता से अपने वीडियो पोस्ट (video post) कर सकते हैं और साथ ही जो दूसरे यूजर्स होते हैं उनके भी वीडियो आप आसानी से देख सकते हैं। आप में से बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि इंस्टाग्राम पर हर महीने लाखों रुपये की कमाई भी कर सकते हैं। हाँ माना की इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो करना (follow some important tips) पड़ता है। अगर आप भी एक बार पैसे कमाने की के ये टिप्स जान लें तो अच्छी-खासी कमाई करने के लिए आपको घर से कहीं बाहर जाने की भी कोई आवश्यकता नहीं (no need to go out) पड़ेगी।

इंस्टाग्राम से अच्छे पैसे कमाने से पहले (before making money) आपको इस प्लेटफॉर्म के बारे में अच्छे से पूरी जानकारी (Complete information about this platform) होनी चाहिए| जैसे की आपके अकाउंट में किस प्रकार के टूल्स हैं, इनका प्रयोग किस तरह से किया जा सकता है, इंस्टाग्राम किन यूजर्स को कमाई करने का ऑप्शन देता है। एक बार आपको ये सारी चीजें पता चल जाएं तब उसके बाद आप अपना फोकस लगाकर अपने लक्ष्य पर काम कर सकते हैं।

स्ट्रॉन्ग प्रोफाइल  Strong profile

यदि इंस्टाग्राम पर आपकी प्रोफाइल मजबूत है तब आपके पास कमाई करने का काफी अच्छा मौका है। क्यूंकि प्रोफाइल देखकर ही लोग आपको फॉलो करते हैं जो आपके अकाउंट के लिए बहुत ही आवश्यक है। ऐसे में प्रोफ़ाइल बनाते समय इसमें महत्वपूर्ण जानकारियां देना ना भूलें क्योंकि यही वो प्लेटफोर्म है जिससे यूजर्स आपके साथ कनेक्ट कर पाते हैं।

फॉलोवर्स  Followers

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छे फॉलोवर्स का होना बहुत आवश्यक है। यदि आप फेक फॉलोवर्स का प्रयोग करते हैं तो आप इंस्टाग्राम पर बिलकुल नहीं कमा सकते। आपको रियल फॉलोवर्स चाहिए होते हैं जिनकी संख्या 1,000 या उससे अधिक होनी चाहिए। इससे कम फॉलोवर्स के साथ आप इंस्टाग्राम पर कमाई नहीं कर सकते हैं।

रील्स से होगी कमाई  Reels will earn

यदि आप इंस्टाग्राम रील्स के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं तो इससे सीधे कमाई कर सकते हैं। इंस्टाग्राम रील्स पर बहुत शॉर्ट वीडियो शेयर करने पड़ते हैं। ये शॉर्ट वीडियो आपकी कमाई का प्लेटफार्म बन सकते हैं। हाँ आप  कमाई शुरू करने से पहले आपको इसके बारे में अच्छी तरह से पढ़ना पड़ेगा। इंस्टाग्राम की पॉलिसीज के बारे में जानकर आप इससे कमाई कर सकते हैं।

पेड पार्टनरशिप  Paid partnership

जब आप रील्स बनाकर अच्छे फॉलोवर्स बना लेते हैं तो सही बात तो यह है की आपकी रील्स की रीच बढ़ जाती है। ऐसे में आपको नामी कंपनियां भी फॉलो करने लगती हैं और अपने प्रोडक्ट्स को ज्यादा पॉपुलर बनाने के लिये आपको पेड पार्टनरशिप ऑफर करती हैं। इस पेड पार्टनरशिप की कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपके फॉलोवर्स की संख्या कितनी है या फिर आप सोशल मीडिया पर कितना एक्टिव रहते हैं। इस तरीके से बहुत सारे इंस्टाग्राम यूजर्स अच्छी कमाई कर रहे हैं।

जैसे की आपके अकाउंट में किस प्रकार के टूल्स हैं, इनका प्रयोग किस तरह से किया जा सकता है, इंस्टाग्राम किन यूजर्स को कमाई करने का ऑप्शन देता है। एक बार आपको ये सारी चीजें पता चल जाएं तब उसके बाद आप अपना फोकस लगाकर अपने लक्ष्य पर काम कर सकते हैं। अब आप इस पोस्ट मै बताई गई टिप्स को फॉलो कर इस एप्प से पैसे कमा सकते हैं|


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.