आइये जानते हैं आंखों के नीचे काले घेरों से छुटकारा कैसे पायें 👀 How to get rid of dark circles under eyes ?

आंखों के नीचे सूजन और काले घेरे ( Puffiness and dark circles under the eyes ) जाय्दातर लोगों का आत्मविश्वास को कम करने का बढावा देते हैं। यदिआप भी किसी वजह से इन परेशानियों का सामना कर रह हैं तो ये दस सरल उपाय आपकी साहयता कर सकते हैं। आंखों के नीचे काले घेरों की परेशानी से बहुत लोग जूझ रहे हैं। इसके पीछे जेनेटिक वजह से लेकर नींद का पूरा ना होना, पोषण की कमी, तनाव जैसे बहुत से कारण हो सकते हैं। आमतौर पर आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में आराम न मिल पाना, अच्छी नींद की कमी, लगातार थकावट और पोषण से भरपूर खाने की कमी के कारण यह परेशानी आम हो गई है। यदि  आप भी डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान हैं, तो ये नैचुरल उपाय ( Natural remedy ) आपके बहुत काम आ सकते हैं|

डार्क सर्किल से छुटकारा पाने के लिए नेचुरल उपाय /Natural remedies to get rid of dark circles

आप भी डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान हैं, तो ये नैचुरल उपाय आपके बहुत काम आ सकते हैं|

कच्चा आलू / Raw Potato

कच्चे आलू को घिस कर इसका जूस अच्छे से निकाल लें। रुई की मदद से आलू के इस रस को आंखों के नीचे लगा लें। फिर आठ मिनट बाद धो लें। आलू को नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है, यह त्वचा को हल्का कर काले घेरों को कम करने का काम करता है।

ठंडे टी-बैग्ज़ / Cold tea bags

सबसे पहले इसके लिए आप टी-बैग्ज़ को पानी में डुबोकर फ्रिज में रख दें। फिर जब ये ठंडा हो जाए, तो आंखों पर आठ से दस मिनट के लिए टी-बैग्ज़ को रख लें। इसका प्रयोग रोज़ करें। कैफीन सूजन की दिक्कत को दूर करने का काम करती है।

एलोवेरा का जादू / Magic of Aloe Vera

एलोवेरा का जेल निकाल कर उसे आंखों के नीच अच्छे से लगा लें और रातभर के लिए छोड़ दें। इसके अतिरिक्त आप इसे लगाकर पांच से सात मिनट के लिए मसाज भी कर सकती हैं। फिर चेहरे को धो लेना चाहिए। एलोवेरा एक जादुई तरीका है और स्किन को कई हद तक लाभ पहुंचाता है। यह आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को भी काफी कम करता है।

खीरा / Cucumber

खीरे के दो स्लाइस काट लें और इन्हें आंखों के नीचे रख लें। दस से पंद्रह मिनट बाद हटा लें और चेहरे को धो लें। खीरे को अगर रोज़ लगा लिया जाए, तो ये आंखों को नमी देता है और ब्लड सर्क्यूलेशन को अच्छा बनाता है, जिससे डार्क सर्किल कम हो जाते हैं।

गुलाब जल  Rose Water

कॉटन बॉल की साहयता से आंखों पर गुलाब जल लगाएं। पांच से दस मिनट बाद चेहरे को धो लें। इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट भी कर लें। गुलाब जल त्वचा को तरोताज़ा करने का कार्य करता है। साथ ही इसमें स्किन लाइटनिंग के गुण भी होते हैं।

टमाटर और नींबू का रस / Tomato and lemon juice

टमाटर का रस को निकाल कर उसमें नींबू की कुछ बूंदें को मिला लें। अब इस मिक्स को दस मिनट के लिए आंखों के नीचे लगा लें। फिर ठंडे पानी से धो लें। टमाटर एक नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है और यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मात्रा मे होता है, जो काले घेरों को कम करने का कार्य करते हैं।

संतरे का रस / Orange juice

संतरे का रस निकाल उसमें कुछ बूंदें ग्लूसरीन की भी मिला लें। अब इस मिश्रण को दस से पन्द्रह मिनट के लिए आंखों के नीचे लगा लें। फिर गुनगुना पानी करके धो लें। संतरा विटामिन-ए और सी से भरा रहता है। इसमें जब ग्लीसरीन मिलाई जाती है, तो यह स्किन को प्राकृतिक ग्लो देने का कार्य करती है।

ठंडा दूध / Cold milk

रुई की साहयता से आंखों के आसपास ठंडा दूध लगाएं। इसे दस मिनट के लिए आप छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे आप रोज़ाना लगाएं। ठंडा दूध एक नैचुरल क्लेंज़र होता है, जो आंखों के आसपास की नाज़ुक त्वचा को बहुत फायदा पहुंचाता है। साथ ही दूध में उपस्तिथ पौटेशियम स्किन को मॉइश्चराइज़्ड रखता है।

पुदीना की पत्तियां / Mint leaves

पुदीने की कुछ पत्तियां लें और इसको पीस लें। फिर इसे डार्क सर्कल्स पर लगा लें। दस से पन्द्रह मिनट बाद धो लें। पुदीना प्राकृतिक तौर पर ठंडक देता है, जो थकी हुई आंखों को काफी हद तकआराम देने का कार्य करता है। विटामिन-सी काले घेरों को कम करने का कार्य करता है।

नारियल तेल / Coconut Oil

नारियल तेल की कुछ बूंदें को लें और इससे आंखों के नीचे मसाज करे लें और फिर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह पानी से इसको धो लें। नारियल का तेल त्वचा को साफ बनाने के साथ मुलायम बनाने का कार्य भी करता है। साथ ही आंखों के आसपास की सूजन को भी कम करने का कार्य करता है।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.