परीक्षा के लिए कम समय मे जल्दी कैसे पड़े – How to learn fast for exam?

परीक्षा नाम का शब्द सुनते ही बहुत सारे छात्रों को काफी टेंशन तो ज़रूर होती होगी। कई सारे ऐसे प्रशन दिमाग में आते रहते हैं कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें। स्टडी टिप्स तो हर एक स्टूडेंट चाहता है। जब जब परीक्षा आती है तो  विद्यार्थियों को एग्ज़ाम के लिए बहुत सारी चिंताएं होने लगती है। तो आज हम आपको कुछ सुझाव शेयर करेंगे और आप इस सुझाव को पढकर परीक्षा मे अच्छे अंक लाकर अव्वल जरुर आ सकते हैं। आपने बहुत बार ऐसा देखा होगा की हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हम अच्छे से परीक्षा की तैयारी तो करते हैं परंतु परीक्षा में छोटी-छोटी गलतियों के कारण हम अच्छे नंबर नहीं ला पाते और दुःखी हो जाते हैं। आइए इस पोस्ट में विस्तार में जानते हैं कि हम कम समय मे अपना सिलेबस पूरा कैसे करे|

परीक्षा की तैयारी Prepare for exam 😎

एक लक्ष्य ज़रूर चुनें Choose a goal

सबसे पहले आपको जो कार्य करना है वह है अपने लिए एक लक्ष्य को चुनना उसके बाद आपको सोचना है की परीक्षा की तैयारी को कैसे करें। क्योंकि जब तक आपको यही पता नहीं होगा कि मुझे क्या करना है? कितने परसेंट अंक लाने  हैं तो आपको पढ़ाई करने में मुश्किल होगी। इसलिए पहले आप अपना एक लक्ष्य जरुर बनाए।

हमेशा नियमित आत्म परीक्षण दें  Regular self-examination

एक नए लक्ष्य की शुरुआत करें, हर दिन अपनी खुद से परीक्षा लेने क प्रयास करें। आपने दिन भर में जो भी पढ़ा हो उस मे से जो भी आपको इम्पोर्टेन्ट लगा हो उसे अपनी नोटबुक मे नोट करे , फिर उसके निर्धारित प्रश्नों को बिना देखे लिखने की प्रयास करें। फिर उसको अपने दोस्त या शिक्षकों के मदद लेकर टेस्ट ले, अगर आप मदद नहीं लेना चाहते तो आप खुद ही अपने आंसर शीट को अच्छे से चेक करें। ऐसा करने से आपको पता चलेगा कि आपकी कहां पर गलतियां हो रही है, और यह गलतियां वापिस भविष्य में ना हो पाए इस बात पर आपको ख़ास ध्यान देना होगा।

हमेशा मन को शांत रखें   Always keep calm

जो परीक्षा का समय होता है उस समय अपने मन को हमेशा शांत रखें रिसर्च के दौरान यह पाया गया है कि एक शांत मन चार गुनी ज्यादा चीज को याद रख सकता है और बेहतर कर सकता है। इसलिए परीक्षा के समय अपना मन को हमेशा शांत रखने की पूरी कोशिश करे।

टाइम टेबल बनाएं  Create time table

आपने देखा होगा नॉर्मली टाइम टेबल तो सभी बना लेते हैं, लेकिन किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सिर्फ टाइम टेबल के जरिए ही आप अच्छी रणनीति के साथ अपनी पढ़ाई कर सकते हैैं। एक सही टाइम टेबल सबको बनाना चाहिए मतलब ये है कि नए साल में नई क्लास की पढाई शुरू होने से पहले ही आप अपने लिए एक बेहतर टाइम टेबल तैयार कर लें।

किसी की भी सहायता लेते समय शर्माना नहीं चाहिए
Don’t be shy while taking help from anyone

हर कोई हर एक विषय में होशियार नहीं होता तो ,अगर हमें कोई भी विषय नहीं आता हो तो हमें किसी और से पूछने के लिए शर्माना नहीं चाहिए। यह करने से हम अपने विषय को अच्छे से मजबूत करते हैं। अगर हम शर्माएंगे तो वहां विषय को अच्छे से याद नहीं कर पाएंगे और दिमाग में परीक्षा के समय वह दुविधा पैदा कर सकती है।

पढ़ाई को बोझ ना बनाएं  Don’t make studies a burden

पढ़ाई करते टाइम हमेशा यह बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम पढाई को कभी भी बोझ नहीं समझे, अगर हम पढ़ाई को बोझ बना लेते हैं तो वह विषय हम कभी भी याद नहीं कर सकते। अगर हमें अव्वल नंबर लाने हैं तो पढ़ाई को इंटरेस्ट के साथ जरुर पढ़ना चाहिए और उसमें मन लगाकर अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.