कैसे बनाये अपनी स्किन केयर के लिए घर पर फेस मास्क? How to make face mask at home for your skin care?

यह तो सभी जानते होंगे की हर लड़की व स्त्री एक नेचुरल और ग्लोइंग व ब्यूटीफुल स्किन पाना चाहती है। मेकअप शायद ही कुछ वक्त के लिए आपके चेहरे के दाग-धब्बों और कमियों को छिपा दे, लेकिन अगर क्लीयर स्किन की बात करे तो उसकी बात ही कुछ और होती है। यही एक कारण है कि महिलाएं अपनी स्किन के निखार को हमेशा अच्छा  रखने के लिए एक स्किन केयर के रूटीन को फॉलो करती हैं। जिसमें महिलायें कई तरह के प्रोडक्ट्स का पर्योग करती हैं।

जबकि, सुंदरता का जो खजाना है वह प्रकृति में ही छिपा है। प्रकृति ने हमें ऐसी कई हर्ब्स दे रखी हैं, जो सेहत के लिए तो लाभदायक है साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत अच्छी और गुणकारी है। अगर इन प्रकृतिक हर्ब्स को हम स्किन पर अप्लाई कर के देखे तो ना केवल हमारी स्किन नेचुरल तरीके से दमकने लगती है, बल्कि इसके अलावा स्किन पर मौजूद कील-मुंहासे, डार्क सर्कल्स व दाग-धब्बे भी हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं। तो चलिए आज इस की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ घर पर बनाये हर्बल फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है|

हल्दी व नीम से बनाएं फेस मास्क / Make face mask turmeric and neem

यदि आपके फेस पर कील-मुंहासे या एक्ने हैं तो इस स्तिथि में आप चाहे तो हल्दी व नीम की सहयता से भी एक फेस मास्क बना सकती हैं। यह घर पर बनाया हुआ हर्बल फेस्क मास्क आपको एक क्लीयर स्किन टोन देगा।

आवश्यक सामग्री  Necessary ingredients

  • आधा छोटा चम्मच हल्दी
  • नीम एक मुट्ठी
  • गुलाब जल

बनाने का तरीका  Method of making

  • आपको सबसे पहले नीम को अच्छे से धो लेना है और फिर उसे पीसकर उसका पेस्ट बनाना है।
  • अब आपको इसमें थोड़ी सी हल्दी व आवश्यकतानुसार गुलाब जल डालकर मिक्स कर लेना है।
  • अब अपने चेहरे को क्लीन कर लेना है और इस पैक को चेहरे पर लगा लेना है।
  • लगभग दस मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और आखिर में पानी की मदद से चेहरे को अच्छे से साफ कर लेना है।

एलोवेरा की मदद से बनाएं हर्बल फेस मास्क
Make herbal face mask with the help of aloevera

एलोवेरा का जो फेस मास्क होता है वह स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट देने  के साथ-साथ उसे काफी हद तक ग्लोइंग भी बनाता है। आप इसके जेल को सीधे भी अपनी स्किन पर लगा सकती हैं या आप चाहे तो एक फेस मास्क भी बना कर लगा सकती हैं।

आवश्यक सामग्री  Necessary ingredients

  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक चौथाई चम्मच नीम का पाउडर
  • आधा चम्मच कच्चा शहद

इस्तेमाल का तरीका  Method of use

  • आपको सबसे पहले करना यह है की सभी सामग्री को एक बाउल में डाल लें और अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब आप अपने फेस को अच्छे से क्लीन करके इस पैक को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाकर छोड़ दें।
  • करीबन दस से पंद्रह मिनट बाद आप अपने चेहरे को पानी की मदद से धो लें और उसे मॉइश्चराइज करें।
  • यदि आपके पास नीम पाउडर नहीं भी है तो कोई बात नहीं, आप सिर्फ एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिक्स करके भी एक फेस पैक तैयार कर सकती हैं।

चंदन से बनाएं फेस पैक  Make face mask with sandalwood

चंदन पाउडर में उपयुक्त एंटी ऑक्सीडेंट गुण आपकी स्किन को अधिक यंगर बनाने में काफी हद तक मदद करता है। यह आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ मुंहासों और पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है।

आवश्यक सामग्री  Necessary ingredients

  • एक चम्मच चंदन पाउडर
  • आधा चम्मच ताजा दही
  • आधा चम्मच कच्चा शहद

इस्तेमाल का तरीका  Method of use

  • सबसे पहले एक बाउल में चंदन पाउडर और दही डालकर मिला लें।
  • अब इसमें कच्चा शहद भी मिलाकर एक पेस्ट बना लें ।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और करीबन पंद्रह से बीस मिनट के लिए छोड़ दें।
  • लास्ट में, नोरमल पानी की मदद से चेहरे को धो लें।

तो अब आप भी इन सभी फेस मास्क को अपनी स्किन पर अप्लाई करें और अपने चेहरे की रंगत को निखरते हुए देखें।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.