घर मे बची वासी रोटी से कैसे बनाये फेस मास्क – How to make face mask from leftover roti at home ?

बासी रोटी को फेंकने के बजाए/ Instead of throwing away the bread अपने चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर ग्‍लो आएगा और डेड स्‍किन भी साफ हो जाएगी। यहां जानें बासी रोटी के प्रयोग/ Use of stale bread से फेस पैक और स्‍क्रब /  Face pack and scrub कैसे बनाए जा सकते हैं। हम सभी के घरों में बासी रोटी अक्‍सर बच जाया करती है, जिसे ज्‍यादातर लोग या तो किसी जानवर को खिला देते हैं या फिर फेंक देते/ Throw away हैं। वैसे बासी रोटी स्वास्थ्य के लिए कुछ मायनों में लाभकारी भी होती है, मगर इसका स्‍वाद फीका पड़ जाने के कारण हम इसे नहीं खाते। क्‍या आप जानती हैं कि बासी रोटी से आप चेहरे के लिए नेचुरल स्‍क्रब/ Natural scrub और फेस पैक भी तैयार कर सकती हैं। जी हां, बासी रोटी में ढेर सारा फाइबर होता है, जो स्‍क्रब बनाने के लिए बेहद सटीक सामग्रियों में से एक है। फेस पैक और स्‍क्रब बनाते वक्‍त अगर इसमें अन्‍य घरेलू सामग्रियां/ Household items मिला दें तो यह और भी ज्‍यादा प्रभावी बन जाता है। घर पर बनी रोटी को चेहरे पर लगाने से किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होता। तो चलिए जानते हैं बिना खर्च के रोटी की मदद/ Helping of bread से कैसे बनाएं चेहरे के लिए स्‍क्रब और फेस पैक|

फेस पैक बनाने की सामग्री / Face pack ingredients

  • बासी रोटी- 1/2
  • सेब- 1/2
  • दही – 2 चम्‍मच
  • ऑरेंज पील या चंदन पाउडर – 1 चम्‍मच

फेस पैक बनाने की विधि / Face pack recipe

फेस पैक को बनाने के लिए एक मिक्‍सर ग्राइंडर में सभी सामग्रियों को डालकर बारीक पीस लें। अब इस पेस्‍ट को किसी कटोरी में निकालें और ब्रश की सहायता से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने के बाद 20 मिनट तक रुकें। फिर जब यह पैक सूख जाए, तब इसे सादे पानी से धो लें।

फेस पैक लगाने का फायदा / Benefits of applying face pack

बासी रोटी से बना यह फेस पैक लगाने से स्‍किन की झुर्रियां धीरे-धीरे गायब होना शुरू हो जाएंगी। साथ ही स्‍किन से दाग-धब्‍बे दूर होंगे और चेहरे पर ग्‍लो भी आएगा।

फेस स्‍क्रब बनाने की सामग्री / Ingredients for face scrub

  • रोटी – 1/2
  • कोकोनट/ऑलिव या कोई भी ऑयल – 2 चम्‍मच
  • चीनी- 1 चम्‍मच
  • कॉफी पाउडर- 1 चम्‍मच
  • शहद – 1/2 चम्‍मच

फेस स्‍क्रब बनाने की विधि / Face scrub recipe

स्‍क्रब बनाने के लिए मिक्‍सर में रोटी डालें और ऊपर से तेल डालकर उसे ग्राइंड कर लें। फिर इस मिश्रण को एक कटोरे में निकालें और फिर बाकी की चीजों को एक-एक कर मिलाएं। यदि मिश्रण ड्राय हो, तो उसमें चाहे तो गुलाबजल या फिर थोड़ा-सा और शहद मिला लें। आपका रोटी से बना फेस स्‍क्रब तैयार है।

फेस स्‍क्रब लगाने का फायदा / Benefits of applying face scrub

इस स्‍क्रब को चेहरे पर लगाने से पोर्स डीप क्‍लीन होते हैं, जिससे ब्‍लैकहेड और वाइटहेड दोनों ही गायब हो जाते हैं। साथ ही अगर आप इसे अपनी बॉडी पर लगा कर स्‍क्रब करें, तो यह एकदम बॉडी पॉलिशिंग जैसा इफेक्‍ट भी देगा। इस स्‍क्रब को लगाने से स्‍किन बिल्‍कुल भी ड्राय नहीं होती और न ही इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स हैं।

निष्कर्ष / Conclusion

इससे चेहरे पर ग्‍लो आएगा और डेड स्‍किन भी साफ हो जाएगी। यहां जानें बासी रोटी के प्रयोग से फेस पैक और स्‍क्रब कैसे बनाए जा सकते हैं। म सभी के घरों में बासी रोटी अक्‍सर बच जाया करती है, जिसे ज्‍यादातर लोग या तो किसी जानवर को खिला देते हैं या फिर फेंक देते हैं। वैसे बासी रोटी स्वास्थ्य के लिए कुछ मायनों में लाभकारी भी होती है, मगर इसका स्‍वाद फीका पड़ जाने के कारण हम इसे नहीं खाते। क्‍या आप जानती हैं कि बासी रोटी से आप चेहरे के लिए नेचुरल स्‍क्रब और फेस पैक भी तैयार कर सकती हैं। जी हां, बासी रोटी में ढेर सारा फाइबर होता है, जो स्‍क्रब बनाने के लिए बेहद सटीक सामग्रियों में से एक है। फेस पैक और स्‍क्रब बनाते वक्‍त अगर इसमें अन्‍य घरेलू सामग्रियां मिला दें तो यह और भी ज्‍यादा प्रभावी बन जाता है। घर पर बनी रोटी को चेहरे पर लगाने से किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होता


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.