घर को और आधिक सुंदर कैसे बनाए How to make home more beautiful?
ये सवाल लगभग हर दिन हर व्यक्ति के मन में आता है कि अपने घर को और सुंदर कैसे बनाए! घर की सजावट हमारे लिए हमेशा से ही महत्वपूर्ण रही है। चाहे वह व्यक्ति गरीब हो या अमीर हर व्यक्ति अपने घर को बेहतरीन तरीके से सजाना चाहता है। अगर अपने हाल फिलहाल में नया घर लिया है या फिर आप अपने पुराने घर को ही सुंदर करना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताएँगे घर सजाने के नए नए आसान तरीके। हम आपको घर सजाने के वह सभी आसन तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप ये जान पाएंगे कि बेहद ही कम खर्च में घर को और अधिक सुंदर कैसे बनाए.
घर को और आधिक सुंदर बनाना है तो आपको पहले इस बात क ध्यान रखना होंगा की आपके घर में हर कोने की साफ सफाई होनी अनिवार्य हैं उसके बाद आपको अपने बच्चों को समझाना होंगा की आपको दीवारे गन्दी नही करनी हैं!
आपको अपने मुख्य द्वार (Main gate) को कैसे सजाना हैं
सबसे पहले आपके घर के मुख्य द्वार का सुंदर होना जरुरी हैं घर की खूबसूरती में चार चाँद लगता है आपका मुख्य द्वार इसको सजाने के लिए आप फूलों और मिट्टी से बने सजावट के सामान का उपयोग कर सकते हैं. घर के मुख्य द्वार के सामने आप कुछ गमले रख सकते हैं जिससे की आपका घर और भी सुंदर लगने लगेगा. घर के द्वार पर कालीन का भी प्रयोग कर सकते हैं लेकिन ज्यादातर कालीन का प्रयोग हम सर्दी के दौरान करते हैं। क्योंकि इससे सर्दी के दौरान फर्श पर चलने में ठंड का पता नहीं चलता है। शयाद आपको ये पता न हो की आप इसकी मदद से अपने घर की सजावट में भी चार चांद लगा सकते हैं। अगर आप फर्श पर दीवारों के हिसाब से कालीन का रंग तय करते हैं कालीन को बिछाने के बाद आपका घर पहले से कहीं बेहतरीन लगने लगेगा।
आपको खिडकी और दरवाजों पर पर्दे लगाने हैं।
पर्दे हमेशा खिडकी और दरवाजे पर लगाए जाते हैं पर्दों से बाहर की रोशनी भी कम आती है और पर्दे घरों की शेभा को और भी बढाने का काम करते हैं।आप चाहे तो बाजार से कोई पर्दा खरीद लाएं या फिर आप घर में ही कोई सुंदर सा पर्दा सील लें। अगर आप बाजार से पर्दा खरीदने जाते हैं तो वहा दुकानदार आपको कई प्रकार के पर्दे दिखा देंगा उनमे से आपको कई पर्दे महंगे दिखाए जाएगे। लेकिन आपको अपने बजट के अनुसार परदे खरीद लेने हैं। आपको अपने घर की दीवारों के रंग के हिसाब से ही पर्दा खरीदने हैं पर्दों से आपके कमरे में रोनक पूरी तरह से दिखाई देगी। और साथ ही आपको इनको समय समय पर इन्हें धोते रहना हैं ताकि इससे ये साफ सुथरे बने रहें।
आधिक से आधिक प्रकृतिक चीज़ों को घर में लाएं
आपको अपने घर के फ्लावर वास में समय समय पर ताजे फूल लगाने हैं हो सके तो आपको अपने लिविंग रूम के एक कोने में बीच से इक्ट्ठा कर लाए गए कंकड़ पत्थर और सीप को सजा दें। और साथ ही आप अलग-अलग साइज के शंख या खाली कांच के ग्लास में रेत भरकर आप अपने घर के शांत कोने में नई लाइफ भर सकत हैं जिससे की आपका घर पहले से और भी सुंदर लगने लग जाएगा!
घर के सामान उसके सही स्थान पर रखे।
अगर हम घर की सजावट की बात करें तो इसमें आपके घर में रखे सामान की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम आपको यह नहीं कहेगे की आपको अपने घर का सामान बदल लेना हैं, लेकिन हम इतना जरूर कहेंगे कि आप अपने घर का सामान अच्छे से जचाकर रखे ! तो इससे आपके घर की रोनक पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएगी। सामान को सही ढंग सेरखना है तो हम देख सकते हैं कि घर में बेड किस तरफ अच्छा लग रहा है। और साथ ही यदि आपके कमरे में कोई सोफा या कुर्सी रखी हुई है तो वो किस दिशा में रखी हुई ज्यादा अच्छी लग रही है। उसको उसी तरफ ही कर दें। इस तरह से यदि आप सारा सामान सेट करते है तो आप देखेंगे कि आपके घर या कमरे की रोनक पहले से कहीं ज्यादा बढ गई है। जिससे आपके घर आने वाला हर मेहमान आपके घर की बिना तारीफ किए बिना नहीं जा सकेगा।
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
