यूट्यूब पर हम अपना चैनल कैसे बनाये How to make YouTube channel ?

जैसा की आप सब लोग जानते ही होंगे की यूट्यूब (YouTube) दुनिया का बहुत बड़ा ऑनलाइन विडियो प्लेटफार्म (Online Video Platform) है| आप सभी को यूट्यूब YouTube में सर्च करने पर पुराने से भी पुराना और नए से  भी नया Video आपको मिल ही जाता है| यूट्यूब पर केवल यह ही नहीं, बल्कि यूट्यूब पर अलग अलग भाषा मतलब सारी भाषा में Videos होती हैं| आज की इस पोस्ट में हम यूट्यूब चैनल बनाने (Make YouTube channel) के बारे मे बात करेंगे और यूट्यूब चैनल को एक ब्रांड अकाउंट (Brand Account) बनाने के बारे में भी आपको बताने क पूरा प्रयास करेंगे| लेकिन इसके लिए आपको पोस्ट को अच्छी तरह से पूरा पढना होगा|

आप सभी लोगो को पता ही होगा की यूट्यूब (YouTube) में  काफी जायदा करोड़ो की संख्या में विडियो (Videos) उपलब्ध होते हैं, लेकिन क्या आप सभी को यह पता है की यह विडियो (Videos) यूट्यूब में आती कहाँ से है| ये सारी Video आप और हमारे जैसे लोग ही यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल (Channel) बना कर अपलोड करते रहते हैं| फिर इसके बाद जैसे-जैसे धीरे धीरे Subscribers बढ़ते जाते हैं तो इससे पैसे भी आने लगते हैं|

अगर आप भी अपने यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) को बहुत आगे तक ले जाना चाह रहे हैं और उससे बहुत सारा पैसा कमाना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) को ब्रांड अकाउंट में कन्वर्ट (Convert in brand account) करना पड़ता है| इसलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं की यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) कैसे बनाते हैं|

यूट्यूब चैनल बनाये कैसे How to make YouTube channel

यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) को बनाने और उसमे वीडियो अपलोड करने के लिए एक गूगल अकाउंट (Google Account) बनाना पड़ता है, और फिर उसके बाद ब्राउज़र में https://youtube.com/account पूरा यूआरएल को लिखकर वा उसको ओपन करके यूट्यूब चैनल को बनाया जाता है|अगर आप मोबाइल से यूट्यूब चैनल बना रहे है तो उस समय डेस्कटॉप साईट (Desktop site) आप्शन को आप ऑन ही रखें| आप सभी एक G mail ID से 50 यूट्यूब चैनल आसानी से बना सकते हैं|

यूट्यूब चैनल बनाने की पूरी प्रकिरिया को नीचे बहुत विस्तार से बता रखा है| ये सभी Steps मोबाइल के दूवारा किये गए हैं लेकिन उसमे Desktop site  का जो आप्शन है उसको On रख के किया गया है| क्योकि YouTube App और उसके YouTube.com के मोबाइल (Mobile) वर्शन में Channel बनाने काआप्शन (Option) नहीं मिलता है|

अगर आपके पास कही से  Computer उपलब्ध हो जाता है तो उसी में आप अपना नया चैनल बनाये|अब नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा आपको

[1]  क्रोम ब्राउज़र (Chrome Browser) में अपने उस गूगल अकाउंट (Google Account) से Sign in करें जिसमे आप YouTube Channel बनाना चाह रहे हैं|

[2] अब इसके बाद क्रोम ब्राउज़र (Chrome Browser) के जो सर्च बार होता है उस में https://youtube.com/account  यूआरएल को ओपन करें|

[3] जब आप URL को ओपन करेंगे तो आपको  कुछ इंटरफ़ेस दिखेगा|

[4] इसको करने के बाद Create a new channel के आप्शन को ढूंढे और उस पर क्लिक करें या फिर आपके उस अकाउंट से कोई भी YouTube Channel पहले से ही बना हुआ है तो Add or manage channel(s) का आप्शन आपको मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दें|

[5] इसको करने के बाद आपको उस Channel का नाम (Name) सेलेक्ट करना होगा और नीचे के चेक बॉक्स में टिक कर के Create वाले आप्शन पर पर क्लिक कर देना है|

[6] अब उस गूगल अकाउंट (Google Account) को उससे लिंक्ड मोबाइल नंबर से आपको Verify कराना है| Text Message वाला आप्शन चुने और OTP आने पर आप उसको Verify कर दें.

[7] जैसे ही आप उसको Verify कर देंगे वैसे ही आपका  अपना YouTube Channel बन जायेगा 😊|

यूट्यूब में व्यूज कैसे बढ़ाये How to increase YouTube views

विडियो के टाइटल में अपना कीवर्ड डालें, एक सूटेबल और आकर्षक टाइटल बनाये, Social मीडिया में विडियो को शेयर करें, Viewers को फीडबैक देने के लिए कहें, प्रत्येक कमेंट का रिप्लाई करें, बेहद आकर्षक थंबनेल का उपयोग करें, डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड जरुर डालें, वायरल Tags का उपयोग करें, ट्रेंडिंग टॉपिक कर विडियो बनायें, विडियो को एडिट कर के आकर्षक बनाये फिर अपलोड करें, जितने में आप पर्याप्त जानकारी दे सकें उतना ही बड़ा विडियो बनायें|

 पैसे कैसे कमाए यूट्यूब चैनल से (How to money earn? )

YouTube चैनल से पैसे कमाना हम लोगो की मेहनत पर निर्भर करता है| जब आपके यूट्यूब चैनल में 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Public watch hours पूरा हो जाता है, उसके बाद आपको Google Adsense के लिए अप्लाई करना पड़ता है| वहां से अप्रूवल मिलने के बाद आप अपने वीडियोस (Videos) में एड्स चला कर पैसे आसानी से कमा सकते हैं|


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.