वैलेंटाइन डे से संबंधित कुछ ज़रूरी बातें 💖 Important facts about valentine day in Hindi

वैलेंटाइन डे क्या है? 💖 What is valentine day

प्यार का दिन (A day of Love), प्यार के इजहार का दिन। अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने के (To express feelings in words) लिए इस दिन का हर धड़कते हुए दिल (Throbbing Hearts) को बेसब्री (eagerly waits) से इंतजार होता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, प्यार के परवानों के दिन की, वेलेंटाइन-डे की। प्यार भरा यह दिन खुशियों का प्रतीक (Symbol of happiness) माना जाता है और हर प्यार करने वाले शख्स के लिए अलग ही अहमियत रखता है। 14 फरवरी को मनाया जाने वाला यह दिन विभिन्न देशों में अलग-अलग तरह से और अलग-अलग विश्वास के साथ मनाया जाता है। पश्चिमी देशों में तो इस दिन की रौनक अपने शबाब पर ही होती है, मगर पूर्वी देशों (eastern countries) में भी इस दिन को मनाने का अपना-अपना अंदाज होता है। जहां चीन में यह दिन ‘नाइट्स ऑफ सेवेन्स’ (Nights of sevens) प्यार में डूबे दिलों के लिए खास होता है, वहीं जापान (Japan) व कोरिया (Korea) में इस पर्व को ‘वाइट डे’ का नाम से जाना जाता है। इतना ही नहीं, इन देशों में इस दिन से पूरे एक महीने तक लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक-दूसरे को तोहफे व फूल देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं।

वैलेंटाइन डे 💖 Valentine day

7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन डे वीक (Valentine’s Day Week)के रूप में मनाया जा रहा है। फरवरी महीना प्यार करने वालों का महीना होता है। ऐसा नहीं है कि हम अपने पार्टनर को सिर्फ सिर्फ इसी महीने प्यार (Love month) कर सकते है या इज़हार कर सकते है। लेकिन ये एक हफ्ता ऐसा माना जाता हैं कि जो प्रेमी या प्रेमिका अपने दिल की बात नहीं कह पाते वे रोज डे, चॉकलेट डे, प्रपोज़ डे मनाकर अपनी दिल की बात कह सकते है। कहा जाता है कि इस स मौके पर सामूहिक विवाह भी होते हैं और भावनात्मक तौर पर एक रिश्ते की शुरुआत होती है।

 Valentine Day All Days List 2021
Valentine Day All Days List 2021

वैलेंटाइन डे की हिस्ट्री क्या है 💖 Valentine day history

वेलेंटाइन डे को प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्या है वेलेंटाइन डे, कैसे हुई इसकी शुरुवात? आपको बता दें, 270 ईसवी की बात है। रोमन साम्राज्य में एक राजा था। उनका नाम था क्लाउडियस गोथिकस द्वितीय। कहा जाता है कि वो प्रेम संबंधों और शादी के सख्त खिलाफ (Against to love affairs & marriage) था। उसका मानना था कि प्रेम या शादी से सैनिक लक्ष्य भूल जाते हैं। इसलिए उसने सैनिकों के विवाह करने पर रोक लगा दी। उसी राज्य में संत वेलेंटाइन भी थे। उन्होंने इस आदेश का विरोध किया तो क्लाउडियस (Claudias) ने उन्हें मौत के घाट उतरवा दिया। माना जाता है कि संत वेलेंटाइन ने जिस दिन बलिदान दिया उस दिन तारीख 14 फरवरी थी। इसके बाद से इसी दिन वेलेंटाइन डे मनाया जाने लगा। कई रिपोर्टों के अनुसार, वर्ष 496 में पहला वेलेंटाइन दिवस मनाया गया था। हाँ, आपने सही सुना! कइयों का मानना ​​है कि वेलेंटाइन डे की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी। 5 वीं शताब्दी (century) के अंत तक, पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को सेंट वेलेंटाइन डे घोषित किया था, और तब से यह मनाया जा रहा है। रोमवासियों के पास लुपर्केलिया नामक एक त्योहार था और इसे फरवरी के मध्य में मनाया जाता था। इस मौके पर सामूहिक विवाह (Group marriage) होते है।

वैलेंटाइन डे के हफ्ते की लिस्ट 💖 Valentine day list

तो दोस्तों  वैलेंटाइन डे सिर्फ एक दिन नही बल्कि पूरा हफ्ता (Whole week) चलता हैं जिसमे से सिर्फ प्यार की खुशबू (Fragrance of Love) आती हैं | हर तरफ सिर्फ सकारत्मकता (positiveness) फैली रहती हैं तो आइये प्रिये पाठको हम आपको इस प्यार भरे हफ्ते की सूचि यानि की लिस्ट बताते हैं |

फरवरी 7 रोज डे 💖 Rose Day

इस प्यार भरे दिन लोग अपने प्यारो को गुलाब देते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि रोज डे के दिन किसी व्यक्ति को गुलाब क्यों दिया जाता है, गुलाब के अलग अलग रंगों का क्या मतलब होता है। गुलाब के रंगों के मायने और मतलब (Meaning of roses and colors), तथा रोज़ दिवस कैसे मनाया जाता है, कहानी, रोड डे पर लाल, सफेद, नारंगी, पीले और पिंक कलर के रोज देने का क्या मतलब होता हैं।फरवरी महीने का एक विशेष दिन जब जीवन के हर ख़ास व्यक्ति को रोज देकर अपनी भावनाएं, प्यार और स्नेह प्रकट (appear) किया जाता है जाता है, उसे रोज डे कहते हैं। यह दिन प्रत्येक साल फरवरी माह की सात तारीख को मनाया जाता है।वैसे तो प्यार या भावनाओं का इजहार (expressing feelings) करने के लिए किसी विशेष दिन की जरूरत नहीं होती है लेकिन चूंकि यह प्यार के पर्व के शुरूआत का पहला दिन होता है, यही कारण है कि रोज डे का अहमियत बहुत ज्यादा होता है।माना जाता है कि अंग्रेजी के चार अक्षरों यानि ROSE को अलग तरह से व्यवस्थित करने पर ‘EROS’ शब्द बनता है जो प्रेम के देवता का नाम है। ग्रीक के लोगों का मानना है कि प्रेम की देवी वीनस (Venus) का भी पसंदीदा फूल गुलाब (favorite flower rose) था। इसलिए रोज डे मनाने की प्रथा की शुरूआत हुई।इसके अलावा कुछ लोग यह भी मानते हैं कि मुगल काल की रानी नूरजहां को लाल गुलाब बेहद पसंद था और उसे खुश करने के लिए शहंशाह रोजाना ताजे गुलाब महल में भेजवाता था। तभी से गुलाब की प्रासंगिकता बढ़ गयी। चूंकि संत वेलेंटाइन से वेलेंटाइन डे जुड़ा हुआ है इसलिए इसकी शुरूआत रोड डे से करते हैं।

फरवरी 8 प्रपोज डे 💖 Propose Day

आपके शहर में प्रपोज डे (Propose day in your city) को मनाने (Celebrate) के लिए उपहार की दूकान (Gift shop) भी लग गई हैं। प्रपोज डे पर आपकी गर्लफ्रेंड हो या बॉयफ्रेंड (Girlfriend & Boyfriend) हर किसी को कुछ खास गिफ्ट देकर प्रपोज करने के लिए कुछ खास ट्रेंडी गिफ्ट आपका इंतजार (Waiting) कर रहें हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं प्रपोज डे क्यों मनाया जाता है, नहीं न? कोई बात नहीं। आज हम आपको बताते हैं कि प्रपोज डे कब और क्यों मनाया जाता है।प्रपोज डे मनाने के पीछे कोई ऐतिहासिक कहानी (Historical story) नहीं है। पश्चिमी संस्कृति (Western culture) में प्रपोज डे वर्षों से मनाया जा रहा है लेकिन अब लगभग हर देशों में इसे आधुनिक ढंग से मनाया जाने लगा है। चूंकि जिस व्यक्ति को आप चाहते हैं, उसके सामने प्यार का प्रस्ताव (Love proposal) रखना काफी मुश्किल (Too difficult) काम है।इसलिए लोग किसी खास दिन के इंतजार में रहते हैं। फरवरी माह को प्यार का महीना माना जाता है और जब लव वीक शुरू होता है तो प्यार के इजहार के लिए भी यही समय बेहतर होता है। इसलिए वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानि 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाने का चलन शुरू हुआ था।कहा जाता है कि हर चीज का एक तरीका होता है। यदि आप प्रपोज डे के दिन तरीके से प्रपोज करेंगे तो शायद आपका प्रपोजल स्वीकार हो जाए। फिर आपके लिए इससे बड़ी खुशी (Big happiness) क्या हो सकती है।

फरवरी 9 चॉकलेट डे 💖 Chocolate Day

वैसे तो एक दूसरे को चॉकलेट देने का कोई निश्चित दिन (Particular time) या समय नहीं होता है इसलिए लोग साल भर चॉकलेट खरीदते, खाते हैं और गिफ्ट भी करते हैं। लेकिन चूंकि चॉकलेट डे फरवरी माह (Month of February) के दूसरे हफ्ते में पड़ता है इसलिए इस दिन का खास महत्व (Special Importance) है। आपको बता दें कि चॉकलेट डे प्रत्येक वर्ष 9 फरवरी को मनाया जाता है।इस दिन पूरी दुनिया (Whole world) में लोग अपने जीवन में खास स्थान रखने वाले व्यक्ति को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। एक सर्वे में पाया गया है कि फरवरी माह में यानि चॉकलेट डे के दिन भारी संख्या में चॉकलेट्स की बिक्री होती है। इसलिए चॉकलेट बनाने वाली कंपनियां भी चॉकलेट डे से पहले ही विशेष तैयारी (Special preparation) करती हैं और इस विशेष अवसर पर मार्केट में विभिन्न स्वाद (Different-different taste) के चॉकलेट निकालती हैं।आमतौर पर शुरूआत में चॉकलेट डे पश्चिमी देशों (Western countries) में मनाया जाता था, इसलिए इसे पश्चिमी संस्कृति और सभ्यता का त्योहार माना जाता है। लेकिन धीरे धीरे यह भारत सहित अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा। चॉकलेट डे मनाने के पीछे कोई इतिहास या कहानी नहीं जुड़ी है। लेकिन यह माना जाता है कि चॉकलेट बनाने की शुरूआत अमेरिका और मैक्सिको (Mexico) में हुई थी। इसके बाद चॉकलेट डे भारत (India) में भी मनाया जाने लगा। रिश्तों की कड़वाहट (Bitterness of relationship) दूर करके संबंधों में मिठास लाने के लिए चॉकलेट डे मनाया जाता है। यही कारण है कि वेलेंटाइन वीक में पड़ने वाले चॉकलेट डे के दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को, बच्चे अपने शिक्षक, भाई बहन और अन्य परिजनों को चॉकलेट देते हैं ताकि उनके बीच रिश्तों में मिठास बनी रहे।

फरवरी 10 टेड्डी डे 💖 Teddy Day

टेडी बियर को याद का प्रतीक माना जाता है। यदि आपका चाहने वाला आपसे दूर रहता है या आप किसी को अपनी याद दिलाना चाहते हैं तो उसके लिए टेडी बियर के दिन टेडी गिफ्ट किया जाता है। माना जाता है कि एक लड़की को बचपन से ही इस नरम खिलौने से बहुत प्यार होता है और बहुत सारी मीठी यादें भी जुड़ी हुई होती हैं इसलिए ज्यादातर लोग (So mostly people) अपनी प्रेमिकाओं (Sweetheart), महिला मित्रों (girlfriends) और बच्चों को टेडी बियर के दिन टेडी गिफ्ट करते हैं। टेडी बियर खास व्यक्ति के लिए अपनी भावनाओं और प्यार को व्यक्त करने (Expressing love & feelings) का सही तरीका होता है।माना जाता है कि नवंबर 1902 में, राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट मिसिसिपी में एक भालू के शिकार में शामिल होने गए थे। शिकारी दल के अन्य सदस्यों ने एक जवान भालू को पकड़ लिया और उसे एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद भालू का शिकार करने के लिए राष्ट्रपति को बुलाया गया। लेकिन रुजवेल्ट ने यह करते हुए भालू का शिकार करने से मना कर दिया कि मासूम जानवरों का कत्ल करना अमानवीय है।जब यह खबर फैली कि रूजवेल्ट ने भालू को मारने से इनकार कर दिया तब क्लिफोर्ड बेरीमैन नामक एक राजनीतिक कार्टूनिस्ट ने एक कार्टून में भालू के साथ राष्ट्रपति को चित्रित किया। बाद में भालू की कहानी और कार्टून प्रसिद्ध (famous cartoon) हो गया और खिलौना निर्माताओं को टेडी बियर बनाने के लिए प्रेरित (Encouraged) किया गया था। राष्ट्रपति रुजवेल्ट का निक नाम टेडी था इसलिए उनके इस नाम से टेडी बियर बनने लगा तब से इसका क्रेज जोरों पर है और टेडी बियर दिवस भी मनाया जाने लगा।

फरवरी 11 प्रॉमिस डे 💖 Promise Day

प्रमिस डे है यानि वादा करने का दिन। सच्चा प्यार और स्नेह देने (giving so much love and affection) के लिए प्रॉमिस डे के दिन वादा करने का काफी महत्व है। यह खास दिन प्रेमी प्रेमिकाओं और जोड़ो (Couples) के जीवन में एक नवीनता और संतुष्टि (A novelty & satisfaction in life) लाता है।वादा करने के बाद कपल्स एक दूसरे के प्रति अधिक जिम्मेदार और प्रतिबद्ध महसूस (feel more responsible & committed) करते हैं। प्रेमी और जोड़े प्रॉमिस डे के दिन एक दूसरे को प्रॉमिस कार्ड भेजकर, अपने प्रियजनों का हाथ अपने हाथों में लेकर और भी कई तरीकों से वादा करते हैं। कुछ प्रेमी प्रसिद्ध स्थानों (Lover’s famous places) पर जाते हैं ताकि वे इस दिन किए गए वादे को यादगार और अद्वितीय बना सकें। प्रेमी प्रेमिकाओं के बीच शादी करने का वादा, ताउम्र साथ निभाने का वादा (Promise to live together) और पूरी जिंदगी ऐसे ही प्यार करने का वादा सबसे बड़ा वादा होता है। यही कारण है कि लोग एक खास दिन प्रॉमिस डे मनाते हैं। इसलिए मजाक के मूड में बिल्कुल भी न रहें और कोई भी वादा सोच समझकर और गंभीरता (Thoughtfully & seriously) के साथ करें ताकि आपके वादे का महत्व समझ में आये।

फरवरी 12 हग डे 💖 Hug Day

अक्सर हम किसी न किसी व्यक्ति को यह कहते हुए जरूर सुनते हैं कि जादू की झप्पी दे दो। वास्तव में जादू की झप्पी (Magical hug) का अर्थ गले लगाना ही होता है।माना जाता है कि किसी व्यक्ति को गले लगाना वास्तव में कई मायनों में बहुत फायदेमंद होता है। यह टच थेरेपी का काम करता है और गले लगाने वाले व्यक्ति को काफी आत्मविश्वास (Self-Confidence) आता है। इसके अलावा यह रिश्तों में विश्वास और ईमानदारी का निर्माण करने के लिए भी एक सर्वोत्तम तरीका है किसी को गले लगाना या हग करना प्यार जताने का एक तरीका होता है। इसके अलावा हग करने से यह भी पता चलता है कि वह व्यक्ति आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है। चिकित्सा की भाषा में कहा जाता है कि किसी को गले लगाने से शरीर में लव हार्मोन का स्राव तेज होता है और उस व्यक्ति के प्रति मन में अथाह प्यार उमड़ता है। यही कारण है कि लव वीक में प्यार करने वाले लोग एक दूसरे को गले लगाकर हग डे मनाते हैं।

फरवरी 13 किस डे 💖 Kiss Day

किसी को गले लगाना या हग करना प्यार जताने का एक तरीका होता है। इसके अलावा हग करने से यह भी पता चलता है कि वह व्यक्ति आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है। चिकित्सा की भाषा में कहा जाता है कि किसी को गले लगाने से शरीर में लव हार्मोन का स्राव (Secretion of love hormones in the body) तेज होता है और उस व्यक्ति के प्रति मन में अथाह प्यार उमड़ता है। यही कारण है कि लव वीक में प्यार करने वाले लोग एक दूसरे को गले लगाकर हग डे मनाते हैं।वैसे तो चुंबन या किस अपने भाई बहन माता पिता सहित अपने जीवन में विशेष जगह रखने वाले किसी भी व्यक्ति को किया जा सकता लेकिन चूंकि किड डे वेलेंटाइन वीक में पड़ता है इसलिए दो प्यार करने (Two lovers) वालों के लिए किस डे की अहमियत (Importance) अन्य लोगों से ज्यादा होती है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस डे कब और क्यों मनाया जाता है, किस डे को कैसे मनाएं। साहित्यकारों (Litterateur) का मानना है कि चुंबन दिल को फिर से जवान बना देता है और दो लोगों के बीच की दूरियों को मिटा देता है। चुंबन में एक अनिर्दिष्ट शक्ति होती है, और यदि बिना रुके लंबे समय तक किस किया जाए तो यह व्यक्ति की मनोदशा को भी सुधार सकता है। वास्तव में इसी भाव से ही वेलेंटाइन वीक में किस डे मनाया जाता है। एक अध्ययन में कहा गया है, जो कपल्स नियमित रूप से एक-दूसरे को चूमते हैं, वे पांच साल अधिक जीवित रहते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य की नज़र से भी किस या चुंबन का बहुत महत्व है, इसी कारण किस डे की लोकप्रियता (Popularity) ज्यादा है।

फरवरी 14 वेलेंटाइंस डे 💖 Valentine Day

तो लीजिये आ ही गया वो दिन जो सबसे ख़ास माना जाता हैं जो सबसे आखिर में आता है 14 फरवरी का दिन जिसे वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है।14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने के लिए आप सभी ने पहले से ही तैयारियां कर रखी होंगी। आखिर सभी कपल्स अपना वैलेंटाइन डे स्पेशल तरीके से मनाना चाहते हैं और इसे यादगार बनाना चाहते हैं। वास्तव में फरवरी का महीना (Actuall the month of February) कपल्स के लिए बेहद खास होता है

वेलेंटाइंस डे कैसे मनाये 💖 How to celebrate valentine day

यदि आप लिव इन रिलेशनशिप (Live in relationship) में रहते हैं या फिर शादीशुदा (Married) हैं तो आपके पास वैलेंटाइन डे मनाने के लिए एक अनोखा तरीका (Unique way) हो सकता है। वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए वैलेंटाइन डे की सुबह आप लाल गुलाब के ताजे फूल और कुछ लाल रंग के गुब्बारे खरीदकर ले आइये, लेकिन आपके भागीदार (Partner) को इसके बारे में पता न चलने पाये। इसके बाद अपने बेडरुम में बेड पर सफेद बेडशीट बिछाकर (By laying) इसे लाल गुलाब से सजाइये और बेड के बीचों बीच (In between) फूलों से ही आई लव यू लिख दीजिए। दीवारों और पर्दों को लाल गुब्बारे से सजा दीजिए। इसके बाद अपने पार्टनर की आंखें बंद करके कमरे में लाकर उसे बेड पर बैठाइये और आई लव यू बोलिए। वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने का यह अनोखा तरीका वास्तव में उसे भी बहुत पसंद आयेगा।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.