जल जीवन योजना 💧 Jal Jeevan yojna

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जल के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। इसीलिए जल संरक्षण हेतु भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई है। Jal Jeevan Mission को ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 15 अगस्त 2019 को सभी नागरिकों तक पानी की व्यवस्था घर घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जल जीवन मिशन का शुभारंभ किया गया। Jal Jeevan Mission के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में ही पीने के पानी के लिए जल कनेक्शन लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 360 लाख करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस मिशन के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग बजट दिया जाएगा।

जल जीवन योजना क्या है ?  what is jal jeevan yojna ?

जल जीवन मिशन (jal jeevan yojna) स्कीम- को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य यह है की ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले 50 प्रतिशत से अधिक ऐसे परिवार है जिन्हें पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है। पानी प्राप्त करने के लिए उन्हें दूर क्षेत्रों में कई मीलों पैदल जाना पड़ता है जिससे उन्हें कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने jal jeevan mission के तहत सभी नागरिकों तक घर-घर में पानी की सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।DDWS के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2019 के बाद से अभी तक 18.33% ग्रामीण परिवारों को पानी का कनेक्शन दिया गया है जो कुल मिलाकर 17.87 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से 3.27 करोड़ परिवारों को पानी की कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। 2024 तक सभी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी परिवारों तक पानी की सभी की व्यवस्था को पाइप के माध्यम से घर घर तक पहुंचाया जायेगा। इसी के साथ कई राज्यों के द्वारा प्रदेश स्तर पर भी जल जीवन मिशन को आगे बढाये जाने का कार्य किया जा रहा है। जैसे कि उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा मात्र 1 रूपये में पानी का कनेक्शन लगाया जा रहा है।

जल जीवन मिशन के उद्देश्य Aim of jal jeevan mission

  • जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य पानी की किल्लतों से गरीब और पिछड़े क्षेत्रों को मुक्त करना है।
  • देश के प्रत्येक परिवार को शुद्ध जल पहुंचा कर अशुद्ध पानी पीने और बीमार होने से बचाना।
  • प्रत्येक ग्रामीण परिवार को FHTCs प्रदान करना।
  • सभी जरुरी और सार्वजानिक जगहों पर पेय जल की व्यवस्था करना।
  • जल जीवन मिशन सभी दूर-सुदूर गांवों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, जीपी भवनों आदि क्षेत्रों में जल की व्यवस्था उपलब्ध करवाएगी।

जल जीवन मिशन योजना के लिए बजट
Budget for jal jeevan mission

जल जीवन मिशन के लिए केंद्र सरकार द्वारा 350 लाख करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। जिसके माध्यम से राज्यों के ग्रामीण क्षेतत्रों में पानी का कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। वर्ष 2019 से लेकर 2024 तक अलग-अलग रूप में केंद्र और राज्य सरकार की भागीदारी को निर्धारित किया गया है। इस मिशन के सफलतापूर्वक संचालन के लिए 5 वर्ष की अवधि के रूप में बजट को निम्न रूप से निर्धारित किया गया है

क्र संख्या वित्तीय वर्षयोजना में केंद्र सरकार की सहभागिताराज्य सरकार की सहभागिताकुल बजट की राशि
12019-2020 करोड़ 798 लाख रूपए15 करोड़ 202 लाख36 करोड़ रूपए
22020-2134 करोड़ 753 लाख25 करोड़ 247 लाख60 करोड़ रूपए
32021-2258,करोड़ 011 लाख रूपए41,करोड़ 989 लाख100 करोड़ रूपए
42022-2348,करोड़ 708 लाख रूपए35,करोड़ 292 लाख84,हजार करोड़ रूपए
52023-2446,करोड़ 382 लाख रूपए33,करोड़ 618 लाख80,000
6टोटल राशि2,08,6521,51,3483,60,000

जल जीवन मिशन के लाभ – Benefits of jal jeevan mission

  • मिशन के तेजी से पूरा होने से देश के दूर दराज ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या दूर हो जाएगी।
  • शुद्ध पेय जल की आपूर्ति से समाज में स्वास्थ्य स्तर में सुधार होगा।
  • जल जीवन मिशन की सफलता से ग्रामीण जीवन में सुधार और समाज में सशक्तिकरण होगा।

2024 तक सभी गावों और शहरों में इस मिशन के तहत हर जगह जल वितरित हो जायेगा।जल जीवन मिशन को लेकर असम, मेघालय, ओडिशा, हरियाणा, आँध्रप्रदेश जैसे राज्यों द्वारा हाल में एक्शन प्लान और बजट पेश किया है। केंद्र और राज्यों द्वारा लिए जा रहे महत्वाकांक्षी फैसलों से जल जीवन मिशन के लक्ष्य को जल्दी पूरा करने में मदद मिलेगी।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.