आइए जानते है ऑनलाइन शौपिंग के नुक्सान और फायदे – Let’s know the disadvantages & advantages of online shopping
जैसा की आप को पता है – ऑनलाइन स्टोर Online Store में जगह की कमी नहीं होती है और वेबसाइटों पर विभिन्न प्रकार के उत्पाद प्रदर्शित किए जा सकते हैं। यह विश्लेषणात्मक खरीदारों को अच्छी खोज के बाद उत्पाद खरीदने में मदद करता है। आज की ऑनलाइन दुनिया में ऑनलाइन शॉपिंग Online Shopping एक आम बात हो गई है। हर दूसरा व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता है क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कही जाना नही पड़ता है और घर बैठे अच्छी कीमत पर वस्तुएं मिल जाती है। पर क्या आपने कभी इस बात पर विचार किया कि ऑनलाइन शॉपिंग के जहां फायदे है वही दूसरी ओर उसके नुकसान भी हो सकते हैं? यदि आपको नही पता है की ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे और नुकसान क्या तो यह लेख आपके लिए ही है।
ऑनलाइन शॉपिंग क्या है? What Is Online Shopping?
किसी भी प्रकार की वस्तुओं को सामान्य दुकान से न खरीदकर है जैसे जैसे समय आगे बढ़ रहा है चीज़ें तेजी से बदल रही हैं. चीज़ों को बदलने में सबसे बड़ा हाथ हर व्यक्ति तक Internet की पहुँच का है. रही सही कसर Smartphones ने पूरी कर दी. आज एक व्यक्ति अपने Smartphone से हर वो काम कर सकता है जो Computer से होता है. किसी ऑनलाइन वेबसाइट या स्टोर जैसे की फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मीशो आदि से खरीदना ऑनलाइन शॉपिंग कहलाता है। दुनिया भर में लाखो लोग रोजाना ऑनलाइन शॉपिंग करते है और अच्छी क्वालिटी की वस्तुएं भी प्राप्त करते है। परंतु कुछ लोग ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में अपना नुकसान भी करवा बैठते है। ऑनलाइन शॉपिंग शॉपिंग एक तरफ कई सारे फायदे है वही दूसरी तरफ इसके कई सारे नुकसान है। इन दोनों चीजों के बारे में आगे लेख में बताया गया है।
ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे / Benefits Of Online Shopping
- बाहर जाने की आवश्यकता नही: ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे पहला और अच्छा फायदा यह है की कोई भी वस्तु जो ऑनलाइन खरीदी जा सकती है उसे खरीदने के लिए बाहर जाने की जरूरत नही पड़ती हैं क्योंकि एक व्यक्ति घर बैठे ही कोई भी मनचाही वस्तु खरीद सकता है ।ग्राहक अपने घर या कार्यस्थल से आराम से सामान खरीद सकते हैं। इंटरनेट के माध्यम से ग्राहक के लिए खरीदारी को आसान और सुविधाजनक बना दिया गया है। लेनदेन रद्द करना भी आसान है.
- भारी छूट व कैश बैक : ऑनलाइन शॉपिंग के द्वारा सामान्य रूप से वस्तुओं पर डिस्काउंट तो मिलता ही रहता है लेकिन जब कभी ऑनलाइन सेल आयोजित होती है जो कस्टमर्स को भारी मात्रा में डिस्काउंट प्राप्त होता है जिनसे उनके पैसों की भी बचत होती है। इन सबके साथ कैश बैक भी मिलता है यदि आप किसी ऑफर के तहत शॉपिंग करते हो तो।
- समय की बचत :अब शॉपिंग करने के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत ही नही होती तो फिर समय की बचत होना तो मुमकिन है क्योंकि बाहर जो भी समय शॉपिंग करने में इधर उधर लगने वाला था वह समय बच जायेगा ऑनलाइन शॉपिंग घर से करने पर। ऑनलाइन उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला मौजूद है। विक्रेता अपना सारा सामान प्रदर्शित करते हैं। यह खरीदारों को प्रदर्शन पर उत्पादों की फिनिश, विशेषताओं और कीमत की तुलना करने के बाद विभिन्न मॉडलों में से चुनने में सक्षम बनाता है।
- ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे की बचत होती है : ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी के लिए आकर्षित करने के लिए, ई-रिटेलर्स और विपणक ग्राहकों को छूट की पेशकश करते हैं क्योंकि उन्होंने रियल एस्टेट और रखरखाव लागत में कटौती की है, विक्रेता भारी छूट देने से पीछे नहीं हटेंगे।
ऑनलाइन शॉपिंग के नुकसान / Disadvantage Of Online Shopping
ऑनलाइन शॉपिंग के निम्नलिखित नुकसानों के बारे में जानकारी नीचे दी गई है।
- धोखाधड़ी की संभावना : काफी सारे व्यक्ति ऐसे हैं जिनके साथ ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान धोखे हो चुके है। धोखे से हमारा तात्पर्य है की किसी से ऑनलाइन कोई और वस्तु मगवाई तथा डिलीवर कुछ अलग ही हो गया। कई सारे लोगों ने तो स्मार्टफोन ऑर्डर किया तो उनको फोन की जगह ईंट या फिर साबुन की टिक्की ही मिली। अतः ऐसे ऑनलाइन स्कैम से आपको जरूर बचना चाहिए।
- खुद वस्तु को न छू पाना : ऑनलाइन शॉपिंग का बहोत बड़ा नुकसान यह होता है की हम सिर्फ वस्तु को फोटो में देख सकते है लेकिन उसे छूकर उसकी क्वालिटी का अंदाजा नही लगा सकते है। ऑनलाइन वस्तु देखने में कई बार बहुत अच्छी लगती है लेकिन जब उसे ऑर्डर करते है तो वह अच्छी नही लगती है। अतः ऑनलाइन शॉपिंग का यह एक बड़ा नुक्सान है।
- डिलीवरी में देरी : जब किसी दुकान में जाके कोई भी वस्तु खरीदते है तो वस्तु लेकर वापिस घर कुछ देर में आ जाते है लेकिन ऑनलाइन कोई वस्तु ऑर्डर करने पर उसकी डिलीवरी सामान्य रूप से दो दिन से एक हफ्ते के बीच में होती है जबकि वस्तु को सिलेक्ट करके ऑडर करने में मात्र 15 से 20 मिनट का समय लगता है।
- डिलीवरी चार्जेस : ऑनलाइन कोई भी समान मंगवाने पर अधिकतर बार डिलीवरी चार्जेस देना पड़ता है। किसी शॉपिंग प्लेटफार्म पर अधिक चार्जेस देना पड़ता है तो किसी पर कम।
सारांश – Summary
अगर आपने इस लेख को आखिर तक ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको जरूर अच्छे से समझ में आ चुका होगा की ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे और नुकसान क्या–क्या है? ऑनलाइन शौपिंग के फायदे और नुक्सान हमने विस्तार से सरल से शब्दों में आपको ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे तथा नुकसान के बारे में पूरी जानकारी दी है। अतः हम उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा और यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करिएगा। साथ ही कोई सवाल हो तो आप कृपया जरूर पूछ सकते हो।
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

