मेकअप टिप्स हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए Magical Makeup Tips
किसी भी लड़की या महिला की ख्वाइश उसकी खुबसूरत और निखरी हुई त्वचा (skin) होती है। इसके बावजूद महिलाएं ऐसा सोचती हैं कि मेकअप के बिना ही त्वचा की देखभाल की जा सकती है। आपको यह बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि मेकअप आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता हैं | बेशक अपनी स्किन को क्लीन और फ्रेश रखना बहुत ज़रूरी है, लेकिन अपनी सुन्दरता को और निखारने के लिए मेकअप से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। आइए हम आपको कुछ चमत्कारी और असरदार मेकअप टिप्स के बारे में बताते हैं जो आपकी त्वचा (skin) में निखार (glow) लाकर आपको आकर्षक बनाएगा।
खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए पौष्टिक आहार जरूरी होता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि विटामिंस की कमी से कई समस्याएं हो सकती हैं। भोजन से हमें विटामिन्स और मिनरल्स मिलते ही हैं। अगर इनसे युक्त चीज़ों का अलग तौर पर भी इस्तेमाल किया जाए तो कहने ही क्या |
मेकअप करने के कुछ चमत्कारी टिप्स
- मेकअप से पहले त्वचा (skin ) को गुनगने पानी से अवश्य धोले | इसके बाद मॉइश्चराइज़र (Moisturizer) से मसाज करने के बाद ही मेकअप शुरू करें |
- मेकअप से पहले अपनी त्वचा (skin ) पर 10 मिनट तक ब़र्फ मल ले | बाद में मेकअप करने से वो ज़्यादा देर तक टिका रहता है |
- लिपस्टिक लगाने के लिए लिप ब्रश का इस्तेमाल करें | इससे लिपस्टिक पूरे होंठों पर सही रूप से अप्लाई होगी और लंबे समय तक टिकी रहेगी |
- यदि चाहती हैं कि आईब्रोज़ के बाल शाइनी नज़र आएं तो आईब्रोज़ पर थोड़ी-सी आई क्रीम अप्लाई करें |
- अगर आंखों के नीचे काले घेरे (Dark Circle) हैं तो लाइट शेड की फाउंडेशन क्रीम लगाएं और उसे डार्क एरिया के साथ ब्लेंड कर दें |
- अगर होंठ (Lips) एक समान नहीं हैं, एक पतला और दूसरा मोटा है, तो पतले होंठ को मोटा लुक दें |
- बड़ी नाक को छोटा दिखा ने के लिए नाक के नीचे व टिप पर डार्क ब्राउन शेड से कंटोरिंग करें |
- अगर माथा बहुत चौड़ा है और उसे छोटा लुक देना चाहती हैं तो माथे पर चेहरे पर इस्तेमाल किए जानेवाले फाउंडेशन से तीन शेड गहरा रंग चुनें |हेअर लाइन से शुरू करें | फिर नीचे लाते हुए चेहरे के कलर के साथ ब्लेंड करें |
- अगर जल्दी में हों और आंखों के मेकअप के लिए ज़्यादा व़क़्त न हो तो ब्राउन आईशैडो (Eye shadow) का एकदम डार्क शेड लें और आईलिड पर ब्रश की सहायता से मिलाए (Smudge) करें | ख़ूब सारा मस्कारा लगाएं और निचले लिड पर काजल लगाएं |
- सांवली रंगत के लिए कई सारे फाउंडेशन, कंसीलर और पाउडर (Powder) मार्केट में मिलते हैं, लेकिन इनमें ज़्यादातर ऑरेंज (Orange) टोन होता है इसलिए इनसे बचें |
- फेयर कॉम्प्लेक्शन वाले हैवी फाउंडेशन से बचें | शीयर फाउंडेशन आपको नेचुरल लुक देंगे |
- यदि आपका आई लाइनर (Eye liner) सूख गया है और लगाने पर त्वचा को खींचता है तो लगाने से पहले उसे कुछ देर के लिए बल्ब के पास रखें |
- यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो क्रीम बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल न करें |अपने आँखों के मेकअप को मैट इफेक्ट देने के लिए वॉटरबेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल करें |
- आंखें गोल हों तो आंखों के कोनों से बाहर निकालते हुए मेकअप करें | इससे आंखें बड़ी दिखती हैं |
- आईलाइनर (Eye liner) अप्लाई करते वक़्त आईलिड को कभी ना खींचें | इससे लाइनर का आकार (shape ) ख़राब हो जाएगा |
- पूरे दिन मेकअप (Makeup) पर नज़र रखें | टच अप के लिए एक स्टिक फाउंडेशन साथ में रखें, जो आसानी से आपके मेकअप को फ्रेश टचअप
(Fresh touch up) देने के लिए काफ़ी है. बहुत ज़्यादा पाउडर के प्रयोग से बचें |
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

