घर में रखे हैं फटे-पुराने कपड़े, तो इन आसान तरीकों से बनाएं ये 5 खूबसूरत चीजे

यदि आप अपनी पुरानी जींस (Old Jeans) को फटने के बाद फेंकने की सोच रहे हैं तो आप ऐसा कभी ना करें, आज हम आप को बताते हैं की पुराने जिंस का दुबारा इस्तमाल करने का सही तरीका। आज यहाँ से आप ये जानकारी लेकर, कभी भी जींस को नहीं फेकना चाहेंगे । हम लोग अपने आधुनिक जीवन में कई प्रकार के कपड़े पहनते हैं। युवा हो या युवती या फिर बुजूर्ग एक तरह के कपड़े आजकल पहनते हैं। वह कपड़ा है जींस। जींस ही एक ऐसा वस्त्र है जिसे सभी वर्ग के लड़के वा लड़की हो या महिला, बुजुर्ग सभी लोग एक जैसा जींस पहनते हैं, भले ही उस कपडे का रंग और साइज-डिजाइन अलग हो। आज के समय में खासकर युवा वर्ग जींस को बहुत पसंद करते हैं। जींस महंगे और सस्ते जैसा देखोगे वैसे ही जीन्स आपको दुकानों में मिल जाएंगे। युवा, युवती इसलिए इसे ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि दुसरे कपड़ों की तरह इसे बार-बार साफ नहीं करना पड़ता। जींस पहनने वालों के लिए एक टाइम ऐसा भी आता है कि जब वह अपने जींस के फटने या बहुत दिनों तक पहनने के कारण उसे फेंकने के बारे मै सोचने में लग जाते हैं।

1. पुरानी फटी jeans से बनाएं Shorts

अधिकतर लोगो के साथ ऐसा होता है कि एक ही जींस पहनते-पहनते या तो वो नीचे से घिस जाती है या वो घुटनों के आस-पास फट जाती है। ऐसी समय में अधिकतर लोग उसे बेकर समझकर फेंक देते हैं। लेकिन कभी आप लोगो ने सोचा है कि वही फटी-पुरानी जींस आपके स्टाइल को बहुत अच्छा बना सकती हैं। आप पुरानी पैन्ट को काटकर नयी शॉर्ट्स बना सकती हैं। इसके लिए आपको इतना करना है कि आप अपनी इस जींस की बेकार हिस्से को अलग कर लें और ऊपरी हिस्से को अलग निकाल लें। ये पूरी तरह आप पर निर्भर है कि इसे शॉर्ट का रूप देना चाहती हैं या फिर Jeans सिर्फ पैरों के नीचे से फटी हो तो आप उसे culottes pant भी बना सकती हैं।

2. पुरानी/ नापसंद साड़ी से बनाएं मेज पोस

आप सभी के पास बहुत सारी साड़ियां होंगी। उनमें कुछ आपकी मनपसंद होगी तो कुछ आपको पहनने मे  अच्छी नहीं लगती होगी। ऐसे समय में आप ज्यादातर उन साड़ियों को किसी कोने में अलग रख देती हैं, लेकिन  अब आप चाहें तो उन साड़ियों को सही उपयोग मे ला सकती हैं। सिल्क की साड़ियों का पल्लू बहुत ही खुबसूरत  होता है। ऐसे में आप साड़ी के पल्लू को काटकर उससे मेज पोस बना सकती हैं। इसके लिए आपको करना इतना ही है कि आप अपनी साड़ी के पल्लू को काट लें और दूसरी तरफ से उसे साड़ी के बाकी हिस्सों से मिला दें, अब चारों तरफ से इसे अच्छे से सिल लें। फाइनली आपका मेज पोस पूरी तरह से तैयार है।

3. पुराने सूट से बनाएं कुशन कवर

घर पर पड़े पुराने सूट से हमारा सुझाव लेकर आप अपने सोफे के लिए नए कुशन कवर तैयार कर सकती हैं।  आप अपने सूट को गले से नीचे की तरफ से काट ले और उसे साइड कर लें। इसके बाद सूट की दोनों स्लीव्स को काट लें। उसके बाद आपके पास एक  कट स्लीव्स का खाली कपड़ा बचेगा। फिर कुशन कवर का नाप लेकर कपड़े को दो हिस्सों में बांट लें। फिर चारों खानों को आपस में सिलकर पीछे की तरफ का एक हिस्सा खुला छोड़ दें। फाइनली आपका कुशन कवर पूरी तरह से तैयार है।

  • फटे पुराने कपड़े कहां बिकते हैं
  • फटे-पुराने कपड़ों का क्या करें
  • कैसे एक रजाई बनाने के लिए पुराने कपड़ों का उपयोग करने के
  • पुराने कपड़े किसी को देने से क्या होता है
  • पुराने कपड़ों से टॉप बनाना
  • पुराने कपड़े जलाने चाहिए या नहीं
  • पुराने कपड़ों से दरी बनाने की विधि
  • बच्चों के पुराने कपड़े क्या करें

4. दुप्पट्टे से बनाएं डोरमैट

आप अपनी बेकार पड़ी चुन्नी से घर के अलग-अलग दरवाजों के लिए डोरमैट तैयार कर सकती हैं। इसके लिए करना आपको इतना है कि आप अपनी चुन्नी को एक-एक कतार में काट लें, फिर उसे धीरे-धीरे मोड़कर एक गोला बना लें। एक साथ तैयार कई सारे गोले को आपस में जोड़कर एक फूल की शेप में तैयार कर लें। अब आप चाहें तो अपने डोरमैट को थोड़ा स्टाइलिश लुक देने के लिए चुन्नी के बाकी टुकड़ों को इसके चारों और जोड़ सकती हैं। इस तरह आपका डोरमैट बनकर तैयार हो जाएगा।

5. पोल्का ड्रेस से बनाएं कुर्सी का कवर

ऐसा जरूरी नहीं है कि आप पोल्का ड्रेस का इस्तेमाल करके ही कुर्सी का कवर तैयार करें। अगर आपके पास कोई भी पुरानी ड्रेस पड़ी हुई है तो आप उसको भी इस काम में ले सकती हैं। आप अपनी ड्रेस को ऊपर से काट लें और कुर्सी की सीट को निकालकर उसका नाप ले लें। इसके बाद जब आप पूरी तरह से निश्चिंत हो जाएं, तो सीट को कपड़े के अंदर डालकर उसको चारों तरफ से सिल लें। वहीं बाकी बचे साइड के कपड़े को कैची से काटकर उन्हें अलग कर दें। अब आपका सीट कवर पूरी तरह से तैयार है।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.