5 मोबाइल ऐप्स जो हर स्टूैडेंटस् के पास होने चाहिए 5 Mobile Apps Every Student Should Have

हमारे आधुनिक समय की सच्चाई यह है कि आप शायद एक ऐसे छात्र को नहीं खोज पाएंगे जो आज स्‍मार्टफोन का उपयोग नहीं करता। मोबाइल ऐप्‍स स्‍टूडेंटस् को बर्बाद भी कर सकते हैं और कुछ मोबाइल ऐप्‍स स्‍टूडेटस् को अनलिमिटेड फायदा भी दे सकते हैं।

और इसलिए मैं आज आपके साथ शेयर करने वाला हूं 5 मोबाइल ऐप्‍स Mobile Apps। ये मोबाइल ऐप्‍स आपको अलग-अलग तरह से फायदा पहुंचा सकते हैं।

1.Quizlet

QuizletGoogle Play से डाउनलोड करें Mobile Apps:

Quizlet: Learn English & Languages with Flashcards

ये ऐप आपको मदद करता हैं पढ़ा हुआ याद रखने में, सीखी हुई नई चीज याद करने में और जो पढ़ा हुआ हैं – जो सीखा हुआ हैं उसे जज करने में।

इस ऐप में आप अपनी छोटी-छोटी इनफॉर्मेशन और छोटी-छोटी लर्निंग को याद रखने के लिए फ़्लैश कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

और एक बहुत बढ़िया बेनिफिट जो मुझे इस ऐप में हमेशा नज़र आता हैं वह हैं कि आप दूसरों के फ़्लैश कार्ड को भी एक्‍सेस कर सकते हो। हर महीने 5 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स इस ऐप में पढ़ाई करते हैं, इसका मतलब आपके पास फ़्लैश कार्ड का बहुत बड़ा एक्‍सेस हैं।

इस ऐप में मैथ से लेकर बायोलॉजी तक लगभग सभी विषयों के फ़्लैश कार्ड आपको मिल जाएंगे। इन फ़्लैश कार्ड को आप देख सकते हो, यूज कर सकते हो और सीख सकते हो।

इस ऐप के Learn सेक्‍शन में आप नई-नई चीजें सीख सकते हो। मेमोरी टेस्‍ट Memory test करने के लिए राइट सेक्‍शन Right section में लिखकर सेव Save कर सकते हो।

और मैथ सेक्‍शन Math section में आप चेक कर सकते हो कि कितने कम समय में आप सही जवाब ढूंढ लेते हो। और टेस्‍ट सेक्‍शन Test Section में आप अपनी परफॉर्मेंस Performance को चेक Check कर सकते हो।

और इसके साथ ही आपने बनाएं हुए फ़्लैश कार्ड को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो और आप उनको भी बोल सकते हो कि वो भी अपने कार्ड शेयर करें। इस तरह से आप आपस में विषय subject को डिवाइड divide कर सकते हो।

यह 18 भाषा सेट set कर सकते हो और कई लैंग्‍वेज language सीख सकते हो।

2. Mindmeister

Mindmeister app logoGoogle Play से डाउनलोड करें Mobile Apps:

Mind Map and Note Taking Tool – Mindmaster

भूगोल, इतिहास Geography and history जैसे विषय Subject में कई टॉपिक topic ऐसे होते हैं, जो बहुत ही विस्तार Detail में होते हैं और इसलिए वे काफी लंबे भी हो जाते हैं।

इसके साथ ही कुछ इनफॉर्मेशन अलग-अलग पार्टस में डिवाइड होती हैं और अलग-अलग जगह पर होती हैं। और जब आप याद करने कि कोशिश करते हैं तो कन्फ्यूज़ हो जाते है।

अब ऐसे टॉपिक को याद रखना कुछ स्टूडेंट्स के लिए अपने आप में एक बहुत बड़ा टास्‍क बन जाता हैं।

लेकिन अब नहीं!

ऐसे समय आपकी मदद के लिए आता हैं Mindmeister Mobile Apps। इसमें आप छोटी-छोटी इनफॉर्मेशन को मैप के जरिए कनेक्‍ट कर सकते हो।

माइंड मैपिंग कि तरह आप इनको आपस में रिलेशन बना दो। तो आप विज्‍यूअली आप उनको ड्रॉ कर सकते हो जिससे आप चीजों का ऑर्डर और रिलेशन याद रख पाते हो और आपको वह चीजें झट से याद आती हैं।

तो आप इस ऐप को यूज कैसे करते हैं?

जब आप अलग-अलग इनफॉर्मेशन Information को दिखने में एक ही जगह पर ले आते हो,

एक टॉपिक Topic के एडवांटेज उसके डिसएडवांटेज Advantage & Disadvantage और इसके कई सारे अलग-अलग पहलू हो अपने हिसाब से ड्रॉ कर सकते हो।

किसी प्रेजेंटेशन को बनाना हैं या कोई डिटेल आंनर लिखना हैं या उसके ऊपर कोई आइडिया सोचनी हैं तब भी आप अपनी आइडियाज विज़ुअली ड्रॉ Ideas Visually Draw कर सकते हो।

हिस्‍ट्री या मैंथ जैसे सब्‍जेक्‍ट में एक से ज्यादा कंडिशन हो सकती हैं। वहां आप सारी सिच्‍यूएशन सारी कंडीशन को एक ही जगह इस ऐप में डायग्राम के जरीए एक ही जगह पर कन्‍वर्ट कर सकते हो और बेहतर विज़ुअली याद रख सकते हो।

और फिर उस सब्‍जेक्‍ट के प्रेजेंटेशन ही नहीं, आप पढ़ाई का प्‍लान करने के लिए, आइडियाज सोचने के लिए कि कैसे मैं अपनी पढ़ाई पूरी करूं इसकी प्‍लानिंग करने के लिए विज़ुअली ड्रॉ Visually Draw कर सकते हो।

3. Microsoft Office Lens

3. Microsoft Office Lens

 

Google Play से डाउनलोड करें Mobile Apps:

Microsoft Office Lens

कई बार ऐसा होता हैं कि परीक्षा Exams का समय आ जाता हैं और आपके पास किसी सब्‍जेक्‍ट Subject के कुछ टॉपिक Topic के नोटस् नहीं होते। वे आपके दोस्त के पास तो हैं, लेकिन उसे भी इसे पढ़ना हैं।

या अलग-अलग टुकड़ो में अलग-अलग जगह पर जानकारी Information पड़ी हुई हैं जिसे आपको एक ही जगह पर लिखना हैं, लेकिन उतना समय नहीं हैं।

इन सारे प्रॉब्‍लम कि सोल्‍यूशन आपको एक ही जगह पर मिलेगी – माइक्रोसॉफ्ट के lens Mobile Apps में।

आप माइक्रोसॉफ्ट लेंस ऐप में किसी भी नोटबुक के पेपर को स्‍कैन कर सकते हो और अपने हिसाब से पीडिएफ, वर्ड या इमेज में कन्‍वर्ट कर सकते हो। साथ ही आप इनफॉर्मेशन को एडिट कर सकते हो और अपने हिसाब से मॉडिफाइ कर सकते हो और अपने तरीके से रख सकते हो।

वाइट बोर्ड पर कुछ लिखा हैं या दस्तावेज़ Documents में कुछ डायग्राम हैं तो आपके पास माइक्रोसॉफ्ट लेंस Mobile Apps में इसे स्‍कैन, एडिट या एनहांस करने के और अपने हिसाब से नोटस् को संरक्षित करने का ऑप्‍शन हैं।

फिर आप इन नोटस् को रास्‍ते में पढ़ो, बस में पढ़ो या जहां भी चाहे पढ़ सकते हैं और वह जब चाहे।

4. Tide

4. TideGoogle Play से डाउनलोड करें Mobile Apps:

Tide – Sleep Sounds, Focus Timer, Relax Meditate

यह ऐप भी बहुत सारे स्टूडेंट्स कि बहुत सारी प्रॉब्‍लम को सॉल्‍व Problem Solve कर सकता हैं। कई बार आप पढ़ने बैठते हो अच्छे मुड के साथ लेकिन तभी आपको नींद आने लगती हैं या आपका ध्यान भटकने लगता हैं कही और। नहीं तो उसी समय घर पर कोई गेस्‍ट Guest आ जाता हैं और आपका फोकस भटक जाता हैं।

ऐसे समय अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना बड़ा मुश्किल टास्‍क बन जाती हैं।

ऐसा भी होता हैं आप सोने कि कोशिश कर रहे हैं और आपको नींद नहीं आ रही हैं। लेकिन एक स्टूडेंट्स के लिए अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी हैं।

आपकी इन सारी समस्याओं को हल करता हैं Tide Mobile Apps। Tide ऐप में कई प्राकृतिक आवाजें हैं और ये एक आवाज बाहर कि बाकी सारी आवाजों को दबा देती हैं, जिससे आपको बाहर कि ध्यान भटकाने वाली आवाजों से बचाता हैं और आपके फोकस को बढ़ाता हैं।

इस ऐप के उपयोग से आप अपनी पढ़ाई पर बेहतर ध्यान लगा पाते हो और सोना चाहते हों तो वह भी बेहतर तरीके से सो सकते हो।

इस ऐप में आप अपनी पसंद कि साउंट को सिलेक्‍ट कर सकते हो। इस ऐप में दो Sleep mode हैं, Sleep और Nap मोड।

अगर आप दोपहर या किसी भी समय थोड़े समय के लिए सोना चाहते हो तो Nap मोड को सिलेक्‍ट करो और रात में सुकून से सोना हैं तो Sleep मोड चुनो।

इसका एक और ऑप्‍शन Light Waking Up मोड आपको मिठी सी साउंड से आपको जगता हैं।

यह ऐप तनाव दूर करने में आपकी मदद करता हैं, साथ ही ध्यान केंद्रित रहने, दिमाग की शांति के साथ आराम करने और रात में बेहतर नींद लेने के लिए भी मदद करता हैं।

5. Todait – Smart study planner

Todait - Smart study plannerGoogle Play से डाउनलोड करें Mobile Apps:

Todait – Smart study planner

स्टूडेंट्स Student के लिए प्रोडक्टिव रहना और अपने लक्ष को पाने के लिए सही प्‍लानिंग करना बहुत जरूरी हैं, क्योंकि पहला सही कदम सफलता कि और पहला कदम हैं।

Todait आपको अपने जीवन के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है। आपको भारी मात्रा में काम करने की आवश्यकता नहीं है। बस आज के कार्यों पर नज़र रखें, और काम पूरा करें!

यह ऐप आपको ज्यादा प्रोडक्टिव बनाता हैं, क्योंकि यह आपको टाइम मैनेज Time Manage करने में मदद करता हैं।

इस ऐप में आप यह निर्धारित कर सकते हो कि आपको कितनी पढ़ाई करनी हैं, और इसके लिए वक्त कितना लगने वाला हैं। आप कितने दिन या सप्ताह आप पढ़ना चाहते हो।

तो यह ऐप आटोमेटिकली प्‍लान करता हैं और आपके हिसाब से आपके सिलैबस को डिवाइड कर देता हैं कि किस दिन कितना पढ़ना हैं।

यदि आप अपने लक्ष से आगे या पीछे चल रहे हो तो यह ऐप आपको यह बता देता हैं और आपके परफॉर्मेंस के हिसाब से आपके लक्ष को एडजस्‍ट करता हैं।

साथ ही यह आपकी पढ़ने कि आदत का निरीक्षण करता हैं और आपको फिडबैक देता हैं।

इस ऐप का कमाल का फीचर इसका परफॉर्मेंस ग्राफ Performance Graph हैं, जो आपको बताता हैं कि आपकी महीने कि परफॉर्मेंस कैसी हैं।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.