आपका फोन ट्रैक तो नहीं किया जा रहा ? इन कोड से पता करें ☑ How to Check Mobile Call Forwarding Activated or Not ?

आप ने देखा होगा की कई बार ऐसा होता है कि आपके मोबाइल नंबर पर कोई कॉल Phone Call करता है और फोन पहुंच से बाहर Out of Reach or Not Available बताता है। अधिकतर कॉल लगता ही नहीं । एंड्रॉयड फोन Android Phone Security में सिक्योरिटी को लेकर हमेशा खतरा बना रहता है। ♥ आए दिन फोन के डाटा लीक हो गया ऐसी खबरें आती रहती हैं। ऐसे में ये बहुत जरूरी यह है कि आप और हम लोग खुद ही अपने मोबाइल फोन पर नजर रखें और ऐसे हादसों से सतर्क रहें। तो चलिए आज हम आपको कुछ USSD Unstructured Supplementary Service Data कोड बता रहे हैं जिनकी मदद से आप यह पता कर सकते हैं कि कहीं आपका फोन ट्रैक तो नहीं हो रहा है? अगली स्लाइड में जानें ट्रिक।

कोड *#21#

अपने एंड्रॉयड फोन Android Mobile Calling Devices में इस कोड को डायल करके आप यह जान सकते हैं कि आपके मैसेज Phone Message , कॉल या कोई और Mobile Data डाटा को कहीं दूसरी जगह डायवर्ट तो नहीं किया जा रहा है। अगर आपके कॉल कहीं डायवर्ट किया जा रहा होगा तो इस कोड की मदद से नंबर सहित पूरा डिटेल आपको मिल जाएगा। वह नंबर भी पता चल जाएगा जिस पर आपका कॉल डायवर्ट किया गया है।

कोड *#62#

कई बार आपका नंबर no-service या no-answer बोलता है। ऐसे में इस कोड को आप अपने फोन में डायल कर सकते हैं। इस कोड की मदद से आप जान सकते हैं कि आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट किया गया है या नहीं। कई बार आपका नंबर ऑपरेटर के नंबर पर री-डायरेक्ट हो जाता है।

Call Forwarding, Call Forwarding Code, Call Forwarding Airtel, Call Forwarding Deactivate Code, Call Forwarding Jio, How To Deactivate Call Forwarding, How To Activate Call Forwarding, Call Forwarding Android, Call Forwarding Meaning

कोड ##002#

यह एंड्रॉयड फोन के लिए एक ऐसा कोड है जिसकी मदद से आप किसी भी फोन के सभी फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका कॉल कहीं डायवर्ट हो रहा है तो आप इस कोड को डायल कर सकते हैं।

कोड *#*#4636#*#*

इस कोड की मदद से आप अपने फोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे- फोन में कौन-बैटरी है, वाई-फाई कनेक्शन टेस्ट, फोन का मॉडल, रैम इत्यादि। बता दें कि इन कोड को डायल करने पर आपके पैस नहीं कटेंगे।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.