बारिश के मौसम में कभी भी न करे ये गलतियां, मुश्किल में पड़ सकती है जान

जानिए बारिश के मौसम मै सेफ्टी टिप्स, जो बारिश में रखेंगे आपको सुरक्षित

जब बारिश का मौसम आता है तो आए दिन आसमान में बादल छा जाते हैं और फिर बारिश होने लगती है।इतनी धूप और  गर्मी में बारिश काफी शांति और राहत दिला रही है। अधिकतर लोगो को बारिश का मौसम बहुत पसंद होता है । गीली  मिट्टी की सौंधी खुशबू, पत्तों पर गिरती बुँदे और बढ़ती हरियाली मन जीत लेती है लेकिन बारिश का  मौसम  आने से कई तरह की परेशानियां भी आ जाती हैं। बारिश में कई सारे नुकसान तो लोगों की लापरवाही और कुछ छोटी छोटी गलतियों की वजह से   होते हैं। लोगों को लगता है कि बारिश में बाहर निकलने पर मुश्किलो का सामना करना पड़ेगा। लेकिन मानसून में घर पर रहकर भी आप सुरक्षित नहीं होते हैं। ऐसे में बारिश के मौसम में कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि आप बारिश के मौसम में सुरक्षित रह सकें और मुश्किल का सामना न करना पड़े।

घर के दरवाजे और खिड़कियों को रखे बंद

जब बारिश शुरू होती है तो घर पर काफी बरसाती कीड़े मकोड़े आने लगते हैं जैसे कि मक्छर, मेंढक आदि। इसके अलावा तेज बारिश के कारण घर में बारिश का पानी भी आने लगता है। जिसके कारण घर में सीलन और बदबू आने लग जाती है। घर के अंदर बारिश के पानी को आने से रोकने के लिए सबसे पहले तो बारिश होते ही दरवाजों और खिड़कियों को ठीक से बंद कर ले। अगर घर में कोई छत या दीवार टूट रही है या कमजोर हो रही है, तो उसे ठीक करा ले ताकि तेज बारिश में छत से पानी न टपके न और दीवारों में सीलन न आए। घर के कारपेट और फर्नीचर आदि को भी सुरक्षित रखने के लिए पहले से तैयारियां कर लें।

बारिश में कम से कम पैदल चले

भले ही हम सभी लोगों को बारिश में भीगना पसंद है लेकिन अगर हम घर से बाहर हैं तो सड़क पर भरे बारिश के पानी से हम सभी को दूर रहना चाहिए। सड़कों पर बारिश के पानी या कीचड़ में बैक्टीरिया होते हैं, जिससे हम सभी को  कई तरह की वायरल बीमारियों और त्वचा संबंधी इंफेक्शन हो सकते हैं। मधुमेह के रोगियों को तो बारिश मे  सड़क पर पैदल चलने से सबसे ज्यादा बचना चाहिए। अगर आप को किसी कारण से मजबूरन बारिश में बाहर निकलना भी पड़ रहा है  तो घर या ऑफिस पहुंचते ही अच्छी तरीके से  साफ पानी से हाथ और पैर धो लें। और गिले कपडे, गीले मोजे या गीले जूते न पहनें, क्योंकि इनमें सबसे ज्यादा कीटाणु होते हैं।

बरसाती मौसम मे कीड़ों से बचे

बारिश का गन्दा पानी जमा हो जाने से मच्छर मक्खियां और कीड़े मकोड़े घर में आ जाते हैं। और इस से मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी अन्य बीमारी हो सकती हैं। इसके अलावा कई बार घरों में बारिश के पानी की वजह से कीड़े और मेंढक भी होने लगते हैं। बारिश के मौसम में कीड़े और मच्छरों से बचाव के लिए तैयारी कर लें। जैसे की मच्छरों को भगाने के लिए मच्छर रिपेलेंट्स, मच्छर मार कॉइल्स या स्प्रे क उपयोग करना चाहिए। घर की साफ सफाई रखना बहुत जरुरी है|

बिजली के तारों को छूने से बचे

बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा ध्यान देना चहिये की कोई बिजली के तारों को न छुए। अगर तेज बारिश हो रही है तो घर से बाहर निकलते समय बिजली के खंभों के पास से न निकले। कई बार तेज बारिश में बिजली के तार टूटकर सड़क पर गिर जाते हैं। गीली जमीन और टूटे तार पर अगर गलती से आपका पैर पड़ जाए तो जान को खतरा हो सकता है। घर पर भी बिजली के खुले तारों से दूर रहे और उनको ठीक करवा ले। बच्चों को भी बिजली के तारों और खंभों से होने वाले खतरों के बारे मे पूरी जानकारी दें। ये भी ध्यान रखें कि बारिश के मौसम में अपनी गाड़ी को किसी पावर लाइन या बिजली के खम्बों के पास न खड़ी करें।

इलेक्ट्रॉनिक सामानों के स्विच को ऑफ रखें

बिजली से होने वाली समस्याओं से बचने के लिए बारिश के मौसम में बिजली की तारों को न छूने के साथ ही बिजली एप्लाइंस को स्विच बंद करके रखें। बारिश में वोल्टेज की परेशानी बहुत होती रहती है। हाई और लो वोल्टेज के कारण कई महंगे गैजेट्स पूरी तरह से खराब होने की समस्या हो सकती है। साथ ही शोर्ट सर्किट होने की समस्या हो सकती है। इसलिए बारिश में कोशिश करें कि बिजली की चीजों को बंद करके रखें। खिड़की के पास लगी टेलीवीजन , फ्रिज या अन्य बिजली के उपकरण को तेज बारिश में पानी के संपर्क में आने से बचाने के लिए बंद ही रखे|


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.