अपने फोन के व्हाट्सएप को लैपटॉप या कंप्यूटर में कैसे चलाए 💻 How to use your phone’s WhatsApp in laptop or computer ?

क्या आप जानते है की यूजरस व्हाट्सएप (Users Whatsapp) को औसतन एक दिन में 22 या 23 से ज्यादा बार चेक करते है क्योंकि व्हाट्सप्प दुनिया की सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन (Popular application) जो है| विश्व भर में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल (People use it) कर रहे है। आज आपको व्हाट्सएप हर स्मार्टफोन यूजर के पास देखने को मिलता होगा। हम सभी जानते है की व्हाट्सएप को प्रयोग (Use whatsapp) करना बहुत ही आसान है सरल है इसे कम पड़े लिखे यूजर भी सरलता से प्रयोग (Easy ues) कर सकते हैं। व्हाट्सएप की पॉपुलरिटी को देखते हुए ही थर्ड-पार्टी डेवलपर ने ऑफिसियल व्हाट्सएप का मॉड वर्जन जैसे जीबी  व्हाट्सएप, यो व्हाट्सएप, एफ एम व्हाट्सएप, व्हाट्सएप प्लस आदि को विकसित किया है जो मूल के क्प्म्पेरिसन में कई सारे एक्स्ट्रा और अमेजिंग फीचर्स (Amazing features) प्रदान करते है हालांकि हर किसी को जीबी व्हाट्सएप (GB whatsapp) डाउनलोड कैसे करें के बारे में जानकारी नहीं होती,|

पर सिर्फ व्हाट्सएप ही अपने उपयोगकर्ताओं को लैपटॉप पर इसका प्रयोग (Using it on laptop) करने की सुविधा देता है, जबकि थर्ड पार्टी या मॉड ऐप जैसे- यो व्हाट्सएप इस तरह की सुविधा प्रदान नहीं करते है। इसके अतिरिक्त  इस पर हमे कई सारे फीचर्स  मिलते है इसमें हम मेसेज, फोटोस, वीडियोस, फाइल्स आदि शेयर कर सकते है। पर क्या आप जानते है की व्हाट्सएप को आप मोबाइल के अतिरिक्त (Apart from mobile) अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में भी चला सकते है।

यदि आप किसी ऑफिस में कार्य (Work in office) कर रहे हैं और अपने मोबाइल में व्हाट्सएप नहीं चला सकते है तो  हम आज आपको बतायेंगे की किस प्रकार आप अपने घर या ऑफिस में कार्य करते हुए कंप्यूटर/लैपटॉप मे व्हाट्सएप चला सकते है। तो चलिए अब आपको बताते है लैपटॉप मे  व्हाट्सएप और वेब व्हाट्सएप (Web whatsapp) क्या है जिससे आप भी सरलता से अपने फ़ोन की तरह कंप्यूटर/लैपटॉप में भी व्हात्सप्प वेब चला पाएंगे।

कम्पुटर/लैपटॉप मे व्हाट्सएप कैसे चलाए
How to use whatsapp on computer/laptop

दोस्तों जब स्टार्टिंग में व्हाट्सएप को लांच किया गया था तब इसे सिर्फ स्मार्टफोन यूजर के लिए ही बनाया गया था पर समय के साथ-साथ व्हाट्सएप ने अपने कई फीचर्स को जोड़ा है जिसमें से एक फीचर कंप्यूटर/लैपटॉप कैसे चलाते हैं यह भी है। यह फीचर उन लोगो के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ जो अपना अधिकतर समय कंप्यूटर या लैपटॉप पर बिताते है, इससे अब यूजर को बार-बार मैसेज चेक करने के लिए मोबाइल को देखना नहीं पड़ता है। इसके अतिरिक्त यदि कोई फाइल या डॉक्यूमेंट हमारे कंप्यूटर/लैपटॉप में है तो उसे हमे अपने मोबाइल में ट्रांसफर नहीं करना पड़ेगा हम कंप्यूटर/लैपटॉप में व्हाट्सएप को कनेक्ट करके सीधे उस से फाइल या डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते है। आज हम आपको कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलाते हैं इस के आसान तरीके बता रहे है ये दोनों तरीके बहुत सरल है तो चलिए शुरू करते है।

व्हाट्सएप वेब  Whatsapp web

व्हाट्सएप वेब, व्हाट्सएप मेसएन्जेर चलाने का पहला तरीका है इसके द्वारा व्हाट्सएप मेसएन्जेर को कही भी किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में बिना व्हाट्सएप इनस्टॉल किये चला सकते है, अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर मे व्हाट्सएप चलाना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करनी होगी।

टाइप व्हाट्सएप वेब  Type WhatsApp Web

सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कीजिये और उसमे व्हाट्सएप वेब टाइप कीजिये।

स्कैन क्यू आर कोड  Scan QR Code

सर्च करने पर व्हाट्सएप की वेबसाइट जो पहली लिंक आपको दिख रही है उस पर क्लिक करके उसे ओपन कीजिये। आप यहां पर https://web.whatsapp.com Click करके भी व्हाट्सएप  की वेबसाइट को ओपन कर सकते है जैसे ही आप व्हाट्सएप की व्हाट्सएप ओपन करेंगे आपको वहां एक क्यू आर कोड दिखाई देगा उस क्यू आर कोड को आपको स्कैन करना होगा।

व्हाट्सएप वेब पर क्लिक  Click On WhatsApp Web

क्यू आर कोड को स्कैन करने के लिए आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप मेस्संजेर ओपन करना होगा और सबसे ऊपर 3 बिंदु (व्हाट्सएप मेनू) उस पर क्लिक करके व्हाट्सएप वेब पर क्लिक करना होगा। अब आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जायेगा उससे आप क्यू आर कोड स्कैन कर लीजिये। क्यू आर कोड स्कैन होने के बाद आपका व्हाट्सएप मेस्संजेर आपको आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में दिखाई देगा|


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.