प्रधानमंत्री मुद्रा योजना Pradhanmantri mudra yojna

भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना( Pradhanmantri Mudra Loan Yojana, PMMY) की शुरुआत की गयी थी। इस योजना का मकसद छोटे-छोटे कारोबारियों को अपना नया काम शुरू करने या पहले से ही शुरू किये गए व्यवसाय को बढ़ाने के लिए बैंको के माध्यम से Rs.50000/- से दस लाख रुपये तक के लोन देने की व्यस्था की गयी है। यह एक गरीब लोन योजना है, जिसके तहत सरकार द्वारा छोटे कारोबारियों को बैंक से आसान शर्तो में ऋण देने की व्यस्था की गयी है।स आर्टिकल में हमने मुद्रा ऋण से संबधित सभी बिंदुओं पर बात की है, जैसे – मुद्रा लोन क्या है, इसके लिए पात्रता क्या है, आपको कौन कौन से दस्तावेज देने होंगें, आपको अधिकतम कितना मुद्रा लोन मिल सकता है, आदि। क्या महिलाओं को भी मुद्रा लोन मिल सकता है? आदि। इन सभी के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

MUDRA की फुल फॉर्म क्या है? Full form of MUDRA

MUDRA की फुल form – Micro Units Development Refinance Agency अथवा माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी है। इसे सामान्यतः प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) कहा जाता है। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा इस योजना को छोटे व्यापारियों को उनका नया बिजनेस शुरू करने या पुराने विजनेस को बढ़ाने के लिए लायी गयी थी। इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के ऋण बैंको द्वारा आसान शर्तो में दिए जाते है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रमुख बिंदु Main points of PMMY

  • पात्रता : वे सभी महिलाएं व पुरुष जो बालिग़ या 18 वर्ष से अधिक उम्र के है, वह इस योजना हेतु पात्र है। इसके अलावा आप किसी बैंक के Defaulter (चूककर्ता) नहीं होने चाहिए। मुद्रा ऋण आवेदनकर्ता का CIBIL/CRIF या EQUIFAX आदि में क्रेडिट इनफार्मेशन रिपोर्ट लेना अनिवार्य है। क्रेडिट स्कोर सही नहीं होने पर बैंक द्वारा आपको ऋण देने से मना किया जा सकता है।
  • ऋण की प्रकृति : ऋण वार्षिक नवीनीकरण के आधार पर स्वीकृत किया जाता है। यह सावधि ऋण (Term Loan) व नगद साख सीमा (Cash Credit) के रूप में दिया जाता है।
  • ऋण का उद्देश्य : असंगठित क्षेत्र के छोटे कारोबारियों, गैर कृषि क्षेत्र (जो खेती से जुड़ा नहीं है) से जुड़े व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने व रोजगार का विस्तार करने हेतु बैंक द्वारा ऋण या सहायता उपलब्ध कराना है।

मुद्रा ऋण के लिए पात्रता Eligibility for mudra Loan

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना भारत के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मुद्रा काफी लोकप्रिय है। मुद्रा ऋण किसी व्यवसाय के लिए दिया जाता है। यदि आप कोई भी छोटा, मध्यम या बड़ा व्यवसाय करते है, तो आप PMMY yojana के तहत ऋण लेने के लिए पात्र हो जाते है। यदि आपको अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए पैसो की आवश्यकता है, तो आप इस योजना के द्वारा बड़े आसानी से ऋण ले सकते है। यदि आप छोटा व्ययसाय कर रहे है। तो आपको शिशु योजना के तहत ऋण दिया जायेगा। इसकी दस्तावेज प्रक्रिया बहुत ही आसान है।

  • कोई भी भारतीय नागरिक मुद्रा ऋण/लोन हेतु आवेदन कर सकता है।
  • आवेदन कर्ता का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। यदि आवेदनकर्ता द्वारा किसी अन्य बैंक से भी कोई अन्य ऋण लिया गया है, और उसे समय से जमा नहीं कर रहा है। ऐसी स्थिति में उसका सिबिल या क्रीफ स्कोर कम हो जायेगा और बैंक आपको ऋण देने से माना कर देंगे।
  • ऋण लेने से पहले आप उस पैसे को कहाँ इन्वेस्ट करेंगे या कौन सा बिज़नेस/व्यवसाय शुरू करने जा रहे है। ये आपको बैंक को लिखित रूप बताना पड़ेगा।
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड व पैन कार्ड होना चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए आप PMMY की Official Website पर जाकर देख सकते है।

मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म कैसे भरें ? How to apply for mudra loan

मुद्रा ऋण या जिसे आप बोलचाल की भाषा में आधार कार्ड लोन भी कहा जाता है। इसके लिए आवेदन के लिए सबसे पहले आप अपने निकट के बैंक जाएँ। आप वहां के ऋण अधिकारी (फिल्ड ऑफिसर) से संपर्क कर सकते है। यदि वह सहमत हो जाते है तो आपके लिए सबसे पहले वह cibil report के लिए एक एप्लीकेशन फार्म देंगे। आप उसे भरकर उन्हें लौटा दें।यदि आपकी सिबिल रिपोर्ट सही (700 अंको के लगभग) होती है तो आपके लिए एक आवेदन फॉर्म दिया जायेगा। आपको उसे सावधानी से भरना है। आवेदन फार्म में आपको वह सभी जानकारी भरनी है, जिसे वह पर माँगा गया है इसमें मुख्यतः उनके व्यवसाय से संबधित जानकारी जैसे अनुभव आदि, परिवार के सदस्यों की जानकारी आदि। इसके अलावा आपसे आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज के साथ फोटोग्राफ आदि माँगा जा सकता है।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.