जानिए कोरोना वैक्सीन के ‘ड्राई रन’ की तैयारी भारत में कैसी हैं ? Know how are the preparations for the Corona vaccine ‘Dry run’ in India?
क्या हैं कोरोना वायरस ? What is Corona virus?
ये एक ऐसी बीमारी, ऐसा संक्रमण (Infection) है जिसमें लोगो को सर्दी-जुकाम (cold & cough) और सांस लेने जैसी समस्या हो सकती है। अगर किसी व्यक्ति को कोरोना हुआ है तो वायरस (Virus) उस व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत जल्दी स्थाननात्रण (Transfer) होता है इसलिए इससे बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन (Follow) करने की सलाह दी जा रही है। सरकार सामाजिक दूरी (Social Distancing) बनाए रखने पर जोर दे रही है ताकि इस वायरस से बचा जा सके। यही कारण है कि पूरे देश में कार्यबंद (Lock down) किया गया।
कोरोना वायरस के लक्षण कैसे होते हैं ? How are the symptoms of corona virus? in Hindi
कोरोना वायरस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो यह मामूली सर्दी-जुकाम या निमोनिया जैसा ही होता है। इस वायरस की चपेट (Grip) में आने के बाद बुखार (Fever), जुकाम (Cold), सांस लेने में तकलीफ (Breathing problems), नाक बहना और गले में खराश (Sore Throat) जैसी परेशानिया होती हैं। यह वायरस एक से दूसरे व्यक्ति में बहुत आसानी (Easily) से फैलता है । इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी (alertness) बरती जा रही है। इस वायरस का जन्मदाता चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर को कहा जाता हैं यह ये दिसंबर २०१९ (December 2019) में सबसे पहले चीन में सामने आया था । और तब से यह बड़ी तेजी से दूसरे देशों में भी पहुंच कर फ़ैल रहा है।

कोरोना वायरस या कोविड -19 से बचाव कैसे कर सकते हैं ? How can we protect against corona virus?
- हाथों को बार-बार धोना (Handwash) है और सफाई का पूरा ध्यान रखना है।
- मास्क का इस्तेमाल करें।
- घर में लाई गई किसी भी चीज को पहले सैनिटाइज करें, फिर उसका इस्तेमाल करें।
- हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने की आदत बनाएं।
- छींकते (Sneezing) और खांसते (Coughing) समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें।
- कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग यानि की सामाजिक दुरी बनाये रखना जरूरी है।
- चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करना है। अगर आपकी चेहरे को बार-बार छूने करने की आदत है, तो इसे तुरंत बदल डालें।
- दिनभर में कम से कम 1 बार हल्दी वाले दूध (Milk) का सेवन जरूर करें। गुनगुना पानी पीने की आदत डालें।
- अपने प्रतिरोधक क्षमता (Immune System) को मजबूत बनाएं जिसके लिए आप अपनी डाइट में पौष्टिक चीजों को शामिल करें।
- अपने तापमान और श्वसन (Breathing) लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें।
कोरोना वायरस का संक्रमण हो जाए तब?
कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसमें बीमारी के लक्षण कम होने वाली दवाइयां दी जा सकती हैं। जब तक आप बिलकुल ठीक न हो जाएं, तब तक आप दूसरों से अलग रहें। कोरोना वायरस के इलाज़ के लिए वैक्सीन विकसित करने पर काम चल रहा था । कुछ अस्पताल एंटीवायरल (Anti- Viral) दवा का भी परीक्षण कर रहे थे। अब इस का वैक्सीन बन कर तैयार हो चूका हैं | कई जगहों पर इसका टिका लगने वाला है तो कई जगह लग गया हैं |
जानिए कोरोना वैक्सीन के ‘ड्राई रन’ की तैयारी भारत में कैसी हैं ? Know preparations for the Corona vaccine ‘Dry run’ in India? in Hindi
आज से देश भर में कोरोना वैक्सीन का ‘ड्राई रन’ शुरू करने की तैयारी हैं ड्राई रन का आयोजन देश के हर राज्य के दो-दो शहरो में मोक्द्रिल्ल (Mockdrill) होगा | इसके कुल 11 केंद्र (centers) बनाये गये हैं | इन्ही के आधार पर वास्तविक टीकाकरण (vaccination) अभियान को पुरे राज्य में अंजाम दिया जाएगा | ये कितना असरदर हैं इसका पता इसके प्रयोग होने के बाद चेलगा | लेकिन इसके अलावा सरकार को-विन एप्प ( Co-Win app) के माध्यम से रियल टाइम मोनिटरिंग को भी टेस्ट करेंगे |
दिल्ली में तीन जगहों पर होगी ड्राई रन There will be a dry run in three places in Delhi in Hindi
भारत की राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के टीकाकरण का पहले अभ्यास करने के लिए तीन स्थानों का चुनाव (Selection) किया गया है। शाहदरा के गुरु तेग बहादुर अस्पताल (Hospital), दरियागंज का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (urban Primary Health center) और द्वारका का वेंकटेश्वर अस्पताल दिल्ली में तीन स्थान हैं जिनका चयन कल के पूर्वाभ्यास के लिए किया गया है। इन तीन स्थान एक शाहदरा जिले में, एक दक्षिण पश्चिम जिले में और एक मध्य जिले में है।
नजर रखेगी स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम
अभी तक देश के चार राज्यों पंजाब (Punjab), असम (Asam), गुजरात (Gujrat) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में ही ऐसा ड्राई रन किया गया था। इन चारों राज्यों में ड्राई रन को लेकर अच्छे परिणाम (Result) सामने आए थे। इसके बाद अब सरकार ने पूरे देश में इस ड्राई रन को लागू करने का फैसला किया। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक विशेष टीम का भी गठन किया है, जो पूरी प्रक्रिया पर बारीकी से नजर बनाए रखेगी।
क्या हैं ‘ड्राई रन’ What is ‘Dry Run’ ? in Hindi
यह एक रिहर्सल की तरह है। इसमें कोविड-19 वैक्सीन आने के बाद इसे किस तरह से लगाया जाना है? इसकी क्या तैयारियां होनी हैं? इन तमाम चीजों का परीक्षण (Testing) किया जाना है। इसके जरिए यह भी देखा जाएगा कि वैक्सीनेशन के दौरान क्या-क्या अड़चनें (Barriers) आ रही हैं और उन्हें किस तरह से दूर किया जाना चाहिए। इसे मॉक ड्रिल भी कहा जा रहा है। इसमें लोगों का नामांकन (Registration) होगा और फिर उन्हें मैसेज भेजकर टिका (Vaccine) लगाने की तारीख, वक्त और सेंटर की जानकारी दी जाएगी। परिवहन (Transportation) के लिए पहले राज्य और फिर वहां से क्षेत्रों और जिला मुख्यालयों और फिर स्वास्थ्य केंद्रों (Health Center) तक इन्हें पहुंचाया जाना है। को-विन नाम से एक आईटी प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म के जरिए वैक्सीन लगाने का पूरा काम अंजाम दिया जाएगा।
ड्राई रन के बाद क्या होगा?
कम से कम दो दिन तक ड्राई रन चलने के बाद, एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। स्टेट लेवल पर बनी टास्क फोर्स उसका रिव्यू करेगी। इसके बाद रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी जाएगी। केंद्रीय स्तर पर चारों राज्यों में चले ड्राई रन की फाइंडिंग्स (Findings) का फिर समक्ष (Review) होगा। अगर प्लान में बदलाव की जरूरत महसूस हुई तो वह भी किया जाएगा। अगर सबकुछ ठीक रहता है तो अभी के प्लान के हिसाब से ही जनवरी (January) में टीकाकरण अभियान प्रक्षेपण (Launch) कर दिया जाएगा।
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
