WhatsApp ग्रुप में खुद को एड होने से ऐसे बचाएं Protect Yourself From Being Add In Whatsapp Group
आज हम अपने लेख के माध्यम से आपको इस विषय में जानकारी देंगे कि कैसे आप खुद को बिना आपकी इज़ाजत व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़े जाने की परेशानी से बच सकते हैं।
WhatsApp Groups: Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का एक पॉपुलर फीचर है व्हाट्सऐप ग्रुप। पहले जिस किसी भी व्यक्ति के पास आपका नंबर सेव होता था वह आपको ग्रुप में जोड़ सकता था, लेकिन दूसरे व्यक्ति द्वारा बिना इज़ाजत ग्रुप में जोड़े जाने की परेशानी से यूज़र्स परेशान रहते थे। WhatsApp यूज़र्स के फीडबैक मिलने के बाद व्हाट्सऐप ने अपने यूज़र्स को इस समस्या से निज़ात दिलाने के लिए ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव किया है। अब WhatsApp for Android और WhatsApp for iPhone दोनों ही यूज़र्स के लिए नई ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स उपलब्ध है।आज हम अपने लेख के माध्यम से आपको इस विषय में जानकारी देंगे कि कैसे आप खुद को बिना आपकी इज़ाजत ग्रुप में जोड़े जाने की परेशानी से बच सकते हैं।
Whatsapp समूह गोपनीयता सेटिंग्स ऐनेबल Enable WhatsApp Group Privacy Settings
आपको इस बात की जानकारी देने से पहले कि इन सेटिंग्स को अपने फोन में आप कैसे ऐनेबल कर सकते हैं, एक बात सुनिश्चित कर लें कि आपके फोन में व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। एंड्रॉयड के लिए वर्जन 2.19.308 और आईफोन के लिए वर्जन 2.19.112 होना चाहिए। आप एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर Google Playstore पर और आईफोन Iphone के लिए एप स्टोर पर जाकर भी WhatsApp को अपडेट कर सकते हैं। ऐप को अपडेट करने के बाद नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो Follow करें।
एंड्रॉयड यूज़र्स ऐसे करें सेटिंग्स में बदलाव WhatsApp Groups on Android
अगर आप एंड्रॉयड यूज़र हैं और आप भी अनचाहे ग्रुप में अक्सर जोड़े जाने की परेशानी से जूझते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, केवल नीचे बताई गई सेटिंग्स में बदलाव कर आप इस परेशानी को दूर कर सकते हैं।
1) अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप को खोलें और फिर दाहिनी तरफ ऊपर की ओर दिख रहे तीन-डॉट आइकन पर क्लिक करें।
2) इसके बाद Settings> Account> Privacy में जाएं।
3) इसके बाद ग्रुप पर टैप करें और फिर यहां दिख रहे एवरीवन, मॉय कॉन्टेक्ट और My Contacts Except में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
4) अगर आप Everyone विकल्प का चयन करते हैं तो इसमें कोई भी व्हाट्सऐप यूज़र आपको ग्रुप का हिस्सा बना सकेगा।
5) “My Contacts”। इसमें यूज़र के कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौज़ूद एडमिन ही उस यूज़र को ग्रुप का हिस्सा बना पाएंगे।
6) My Contacts Except विकल्प का चयन करते हैं तो आपको केवल चुनिंदा यूज़र्स ही व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ पाएंगे। इसको इनेबल करने का मतलब है कि सभी ग्रुप एडमिन को किसी यूज़र को व्हाट्सऐप ग्रुप का हिस्सा बनाने के लिए इनविटेशन भेजना होगा। हालांकि, यूज़र को इस इनविटेशन पर 72 घंटों पर फैसला करना होगा।
आईफोन यूज़र्स ऐसे करें सेटिंग्स में बदलाव WhatsApp Groups on iPhone
अगर आप आईफोन यूज़र हैं और आप भी अनचाहे ग्रुप में अक्सर जोड़े जाने की परेशानी को लेकर जूझते रहते हैं तो अब चिंता मत कीजिए, केवल नीचे बताई गई सेटिंग्स में बदलाव कर आप इस परेशानी को दूर कर सकते हैं।
1) सबसे पहले आईफोन में व्हाट्सऐप ऐप को खोलें और फिर बॉटम बार में दिए सेटिंग्स विकल्प पर क्लिक करें।
2) इसके बाद Account > Privacy > Groups में जाएं।
3) इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको तीन विकल्प मिलेंगे, एवरीवन, मॉय कॉन्टेक्ट और My Contacts Except।
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

