फ्रिज फटेगा बम की तरह, इससे बचने के लिए आज ही करें यह काम /Refrigerator will explode like a bomb, to avoid this, do this work today itself

फ्रिज लगभग हर किसी के घर में होता है। क्या आप जानते हैं कि आपके फ्रिज में भी ब्लास्ट हो सकता/ There can be blast even in the fridge है। यहां हम आपको यह बता रहे हैं कि फ्रिज में ब्लास्ट/ Blast in the fridge होने के क्या-क्या कारण होते हैं। AC, इन्वर्टर, स्मार्टफोन और टीवी में ब्लास्ट की खबरें/ News of blast हमने काफी सुनी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके अलावा एक और ऐसा अप्लायंस है जो ब्लास्ट हो सकता है। हम रेफ्रिजरेटर की बात कर रहे हैं। पिछले साल एक मामला सामने आया था जिसमें कहा गया था कि तमिलनाडू में एक घर में फ्रिज ब्लास्ट हो गया था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारत में तो नहीं लेकिन अन्य देशों/ Other countries में इस तरह के मामले सामने आए हैं। अब मामले कहीं के भी हों लेकिन सावधानी तो हर किसी को बरतनी चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जो आपके फ्रिज को सही कंडीशन/ Correct condition of the fridge में रखेंगे और उसे ब्लास्ट होने से बचाएंगे।

ये होते हैं फ्रिज में ब्लास्ट होने के कारण / These are due to blast in the fridge

  • पावर प्लग और पावर सप्लाई कॉर्ड में फॉल्ट
  • इलेक्ट्रिक्ल वायरिंग में फॉल्ट
  • फैन मोटर या कंप्रेसर फैन में फॉल्ट
  • फ्रीजर कैपेसिटर का खराब होना
  • पॉजिटिव टैम्प्रेचर कोएफिशिइंट रेस्सिटर का खराब होना
  • डिफ्रॉस्ट टाइमर का खराब होना

फ्रिज में ब्लास्ट को रोकने से इस तरह रखें ख्याल / Take care in this way to prevent blast in the fridge

अगर उपरोक्त में से आपको कभी भी लगता है कि फ्रिज के साथ कोई दिक्कत आ रही है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। हम आपको यही सलाह देंगे कि आप फ्रिज की खराबी को खुद टेक्नीशियन बनकर सही करने की कोशिश न करें। बल्कि किसी प्रोफेशनल को घर बुलाएं और उसके बाद ही फ्रिज में हो रही दिक्कत को सही कराएं। साथ ही खुद से यह भी कोशिश करें कि अगर पावर फ्ल्कचुएट हो रही है तो फ्रिज का प्लग हटा दें। वहीं, अगर अचानक से हाई वोल्टेज या लो वोल्टेज हो जाती है तो भी फ्रिज का प्लग हटा देना चाहिए।

कैसे फट जाता है रेफ्रिजरेटर / How refrigerator explodes ?

रेफ्रिजरेटर फटने के पीछे वैसे तो कई कारण हो सकते हैं लेकिन कुछ कारण ऐसे हैं जो बेहद ही कॉमन है और इनके बारे में लोगों को पता होना चाहिए। अगर आप अगर फ्रिज रीडर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कोशिश करनी चाहिए कि कुछ दिनों में इसे पावर ऑफ कर दें और फिर इसे कुछ घंटों बाद शुरू करें इससे फ्रिज पर लोड कम रहता (Fridge Bomb) है।

अगर आप रेफ्रिजरेटर की सर्विसिंग टाइम से नहीं करवाते हैं तो यह भी रेफ्रिजरेटर ब्लास्ट के पीछे का एक बहुत ही बड़ा कारण हो सकता है क्योंकि रेफ्रिजरेटर में कई ऐसे पार्ट्स होते हैं जो बेहद ही संवेदनशील होते हैं और अगर इन्हें सही सर्विसिंग ना मिले तो इन में धमाका हो सकता है और रेफ्रिजरेटर के परखच्चे भी उड़ सकते (Fridge Bomb) हैं।

रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में बेहद ही ज्वलनशील गैस भरी रहती है जो अगर हल्की सी चिंगारी की चपेट में भी आ जाए तो रेफ्रिजरेटर बम की तरह फट सकता है क्योंकि इस गैस में धमाका हो जाता है। आपको बता दें कि कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में भारी हुई गैस लीक हो जाती है और इसमें किसी तरह आग पकड़ लेती है और फिर रेफ्रिजरेटर में धमाका हो जाता है।

कैसे बच सकते हैं इससे / How to avoid it ?

अगर आप रेफ्रिजरेटर धमाके से बचना चाहते हैं तो आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ अपने रेफ्रिजरेटर की सर्विसिंग करवानी है और इसमें इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स को भी बदल वाना है अगर इस में दिक्कत आती है। इतना ही नहीं आपको समय-समय पर रेफ्रिजरेटर की जांच भी करवानी चाहिए क्योंकि इससे रेफ्रिजरेटर में होने वाली दिक्कत का पता चल जाता है।

इन चीजों से रहे सावधान /Beware of these things

1.कभी भी रेफ्रिजरेटर को ऐसी जगह पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जहां पर बिजली फ्लकचुएट करती है| दरअसल ऐसा होने पर रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर पर दबाव बढ़ सकता है और इसमें धमाका हो सकता है|

2.कई बार ऐसा होता है जब आप रेफ्रिजरेटर में बर्फ जमने देते हैं और यह लगातार जमती हुई चली जाती है ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि रेफ्रिजरेटर को कुछ-कुछ घंटों पर खोलते रहें इससे बर्फ जमने की प्रक्रिया धीमी पड़ जाएगी और आपको उसका तापमान भी बढ़ा देना चाहिए|

3.रेफ्रिजरेटर में अगर किसी तरह की खराबी आती है खास तौर से कंप्रेसर वाले हिस्से में तो आपको इसे कंपनी के ही सर्विस सेंटर पर ले जाना चाहिए क्योंकि कंपनी में ओरिजिनल पार्ट्स की गारंटी दी जाती है| अगर आप लोकल पार्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे कंप्रेसर में धमाका हो सकता है|

4.अगर आप लंबे समय से रेफ्रिजरेटर में कुछ भी सामान नहीं रख रहे हैं लेकिन यह लगातार चल रहा है तो आपको इसे खोलने से पहले या फिर इसमें कोई सामान रखने से पहले इसे पावर ऑफ कर देना चाहिए और तब इसे ऑन करना चाहिए क्योंकि इससे रेफ्रिजरेटर में किसी तरह का धमाका नहीं होगा|

5.कभी भी रेफ्रिजरेटर को इस्तेमाल करने के दौरान इस का तापमान सबसे निम्नतम स्तर पर नहीं लाना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर को जरूरत से ज्यादा दबाव डालना पड़ता है और यह काफी गर्म हो जाता है और इसके फटने की संभावना बनी रहती है|


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.