शादी से पहले अपने पार्टनर से क्या करे जरुरी सवाल ? What is Ask These Questions To Your Partner Before Marriage ?
शादी एक ऐसा रिश्ता Relation है जो दो लोगों के जीवन में पूरी तरह से बदलाव लाता है। शादी के बाद दो लोग ही नहीं बल्कि उनसे संबंधित उनके परिवार से भी रिश्ता (Family relation)जुड़ता है इसलिए दो परिवार एक दूसरे से रिश्ते में बंध जाते हैं। उनका साथ पूरे जीवन का होता है। एक दूसरे के साथ रहने तथा जीवन बिताने के लिए दो लोगों को एक दुसरे की पंसद, नापसंद और आदतों के बारे में पता होना चाहिए तथा उनके अनुसार बदलाव करने पड़ सकते हैं। ऐसे में जब दोनों का रिश्ता तय होने लगता है और शादी का समय (Time of marriage) पास आने वाला होता है, तो उनके मन में कई तरह के क्वेश्चन आने लगते हैं। यह सवाल उनके आने वाले भविष्य से जुड़े होते हैं। उनका जीवनसाथी Jeevansathi कैसा है, उसकी पसंद नापसंद और उनके साथ जीवन बिताना कितना आसान या मुश्किल होने वाला है, यही सोच कर परेशान होती रहती है, लेकिन अपने मन से से किए सवाल के उत्तर गलत भी हो सकते हैं। अच्छा यही रहेगा कि शादी से पहले अपने मन मे चल रहे सवालों को अपने पार्टनर से पूछ लें। शादी से पहले अपने पार्टनर से करे ये जरुरी सवाल ताकि रिश्ता मजबूत बन सके।
शादी से पहले अपने पार्टनर से करे ये जरुरी सवाल ताकि रिश्ता मजबूत बन सके
- पास्ट रिलेशनशिप
- कार्यक्षेत्र तथा करियर के बारे में पूछें
- पार्टनर की सोच शादी को लेकर क्या है
- पारिवारिक जानकारी तथा बच्चो पर सवाल
पास्ट रिलेशनशिप (Ex. relationship)
जाय्दातर रिश्ते में कड़वाहट (Misunderstanding in relationship) की एक वजह पार्टनर के पूर्व रिलेशनशिप के कारण (cause of ex) आ जाती है। शादी के पहले ही अपने पार्टनर से उनके पूर्व संबंध (past Relationship) के बारे में पूछ लें। पार्टनर की बिताई हुईं पास्ट लाइफ के कारण शादीशुदा जीवन (marriage life) में तनाव न आए, इसीलिए दोनों को एक दूसरे से एक्स(ex) को लेकर पास्ट लाइफ से सम्बंधित (related) सवाल कर लेने चाहिए।
कार्यक्षेत्र तथा करियर के बारे में पूछें (Ask about work area and future career planning)
शादी से पहले ही पार्टनर के भविष्य (future of her partner) तथा केरियर प्लान बारे में पूरी तरह से जान लें। जिनके साथ आपको अपनी पूरी जीवन (Whole life) रहना है, वह काम क्या करते हैं और भविष्य के लिए उनकी क्या प्लानिंग हैं, ये पता होना बहुत ज़रूरी है। साथ ही आपके फ्यूचर तथा करियर (Future and career) को लेकर आपके पार्टनर की क्या सोच है, इसका पता भी जरुर लगाएं। अगर लड़की भविष्य मे कोई भी नौकरी करना चाहती है तो पार्टनर से जरूर पूछना चाहिए कि भविष्य मे नौकरी से उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं।
पार्टनर की सोच शादी को लेकर क्या है ( What’s think about marry)
अरेंज मैरिज (Arrange marriage) में लडकियों को घबराहट (hesitation) होती है की उनका होने वाला पार्टनर कैसा होगा उनकी सोच क्या है शादी को लेकर तो इस स्तिथि (circumstances) मे लड़की को यह सवाल पूछ लेना चाहिए । कई बार लोग अपने परिवार की वजह से दबाव (force) में शादी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। पर सच तो यह होता है की वह शादी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं होते। इसलिए अपने होने वाले पार्टनर से ये सवाल करना न भूले कि क्या वह आपसे शादी करना चाहते हैं? शादी को लेकर उन पर किसी तरह का दबाव तो नहीं है या शादी को लेकर उनकी सोच (think about marry) क्या है|
पारिवारिक जानकारी तथा बच्चो पर सवाल ( About Future child Planning)
शादी के बाद (After Marriage) लड़की अपना पूरा परिवार छोड़कर अपने पति के साथ अपना घर छोड़कर उसके घर रहने आती है। पति के परिवार को पूरी तरह से अपना परिवार बना लेती हैं। जैसे-जैसे समय निकलता जाता है वह दोनो अपने बच्चों की प्लानिंग (planning of child) करने लगते हैं। शादी से पहले ही अपने पार्टनर को एक दूसरे के परिवार के विचारों के बारे मे पता होना चाहिए, ताकि वह एक दूसरे के परिवार में अच्छे से एडजस्ट (comfortable) हो सकें और भविष्य मे दोनों को कोई समस्या (problem) न हो । इसके अलावा बच्चों को लेकर दोनों के विचार क्या है, यह भी पहले से पूछे और जानने की पूरी कोशिश करें।
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
