लड्डू गोपाल यदि घर में है तो किन नियमों का पालन करें – What are the rules to be followed if Laddu Gopal is in the house?
भगवान श्री कृष्ण के लड्डू गोपाल स्वरूप को सभी ने देखा/ Everyone saw है। कई लोग तो लड्डू गोपाल के मनमोहक स्वरूप के इतने भक्त हो जाते/ Become so devoted हैं कि वह घर में भी लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित कर लेते/ Would have established हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने घर के मंदिर/ Home temple में लड्डू गोपाल को रखना तो चाहते हैं, मगर उन्हें लड्डू गोपाल की प्रतिमा को रखने के सही नियम कायदे नहीं पता/ Don’t know the rules होते हैं। अन्य देवी-देवताओं से अधिक लड्डू गोपाल की सेवा करनी होती है क्योंकि यह श्री कृष्ण का बाल स्वरूप है। इसलिए घर पर यदि आप लड्डू गोपाल की प्रतिमा/ Statue Of Laddu Gopal रख रही हैं तो आपको इन्हें रखने के कुछ नियमों का पालन जरूर करना/ Must obey चाहिए।
रोज कराएं स्नान / Take Bath Everyday
जिस तरह आप रोज स्नान करते हैं, उसी तरह आपको रोज लड्डू गोपाल को भी स्नान करना होगा। लड्डू गोपाल को स्नान कराने के लिए आपको दूध, दही, शहद, गंगाजल, घी का इस्तेमाल करना चाहिए। लड्डू गोपाल को स्नान कराने के लिए शंख का इस्तेमाल/ Use of shell करेंगे तो इससे माता लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाएंगी। आपको बता दें कि शंख में देवी लक्ष्मी का वास होता है। लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद जो मिश्रण बने उसे पंचामृत समझ कर आप पी सकती हैं। इतना ही नहीं, आप इस मिश्रण को तुलसी के पैधे पर विसर्जित भी कर सकती हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस मिश्रण को नाली में न बहाएं।
श्रृंगार करें / Put Make Up
स्नान कराने के बाद लड्डू गोपाल का श्रृंगार/ Laddu Gopal Makeup भी जरूर करें। वैसे तो धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो वस्त्र लड्डू गोपाल को एक बार पहना चुकी हैं उसे दोबारा न पहनाएं। यदि आप नियमित रूप से लड्डू गोपाल को नए वस्त्र अर्पित न कर सकें तो आपको पुराने ही वस्त्रों को धो कर लड्डू गोपाल को पहना चाहिए। इसके साथ ही लड्डू गोपाल का रोज श्रृंगार करें, उन्हें चंदन का टीका लगाएं और फिर उनकी नजर भी उतारें।
नियमित भोग चढ़ाएं / Make Regular Offerings
लड्डू गोपाल को नियमित रूप से 4 बार भोग चढ़ाएं। धार्मिक महत्व के अनुसार भगवान श्री कृष्ण शाकाहारी थे और सात्विक भोजन ही करते थे। इस लिए जिस घर में लड्डू गोपाल विराजमान हों/ MAy Laddu Gopal Sit, उस घर की रसोई में प्याज, लहसुन और मांस नहीं पकना चाहिए। आप रसोई में जो भी भोजन पकाएं, उसका भोग लड्डू गोपाल को जरूर लगाएं। वैसे आप माखन-मिश्री, बूंदी के लड्डू, खीर और हलवे का प्रसाद भी चढ़ा सकते हैं। आपको बता दें कि श्री कृष्ण को खीर आति प्रिय है। अगर आप कम मीठी और बिना मेवे की खीर का भोग लड्डू गोपाल को चढ़ाती हैं तो वह आपसे अति प्रसन्न हो जाएंगे।
नियमित आरती करें / Perform Regular Aarti
जब-जब लड्डू गोपाल को भोग लगाएं, तब-तब उनकी आरती भी जरूर करें। भगवान श्री कृष्ण की आरती के साथ ही आपको धूपबत्ती भी जरूर जलानी चाहिए। भगवान श्री कृष्ण को बेले के फूल और केला अति प्रिय हैं आरती करते वक्त आप लड्डू गोपाल को यह चीजें जरूर अर्पित करें। इसके साथ ही लड्डू गोपाल के पास श्री राधा रानी की प्रतिमा जरूर रखें और उनकी भी आरती करें। दिन में चार बार लड्डू गोपाल की आरती करना अनिवार्य/ Mandotry to perfoem Aarti है।
कभी न छोड़ें अकेला / Never Leave Alone
लड्डू गोपाल को यदि घर पर स्थापित किया है तो उनका ख्याल आपको बिलकुल वैसे ही रखना होगा, जैसे घर के छोटे बच्चे का रख जाता है। इसलिए घर में लड्डू गोपाल को कभी अकेला न छोड़ें। खासतौर पर यदि आप लंबे वक्त के लिए कहीं जा रही हैं तो लड्डू गोपाल को अपने संग लेकर जाएं/ Take with you और जहां जाएं वहां उनकी पूजा जरूर करें। इसके साथ ही रात के समय और दोपहर के समय लड्डू गोपाल का शयन भी करें।
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
