Savings Account Vs Current Account: दोनों बैंक खातों में जानिए क्या अंतर है

आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट (Bank account)  होता है. आज के समय में अधिकतर लोग पैसों की लेन-देन के लिए बैंक अकाउंट का ही इस्तेमाल करते हैं. क्या आपको यह पता है कि सेविंग बैंक अकाउंट (saving bank account)  और करंट बैंक अकाउंट (Current bank account)  में अंतर होता हैं क्या आपके पास  इन अकाउंट से जुड़े सभी फायदों के बारे में जानकरी  हैं.

सेविंग अकाउंट (Saving account) आम लोगों के लिए होते है और वहीं करंट अकाउंट (Current account)  व्यापारियों के लिए बनाया गया है. सेविंग अकाउंट में ब्याज मिलता और वहीं चालू खाते में किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं मिलता है.

कैसे खुलवाते हैं बैंक मे बचत खाता  (How to open saving account  in bank)

आज के समय मे हर इंसान के पास बैंक में खाता है. आधिकतर सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का  लाभ आपको बैंक अकाउंट के द्वारा ही मिलता हैं. अगर आप बैंक में खाता खुलवाते है तो आपको अकाउंट खोलने का फार्म (Account Opening Form) दिया जाता है. आपसे इस फॉर्म के अंदर आपकी कुछ जानकारी ली जाती है पहली जानकारी यह ली जाती हैं कि आप सेविंग / करंट अकाउंट (Saving and Current Account) में से कौन-सा अकाउंट खुलवाना चाहते हैं. आधिकतर ऐसा होता हैं,  कि ज्यादातर लोग सेविंग अकाउंट ही खुलवाते हैं. इसके अलावा हम जब भी ATM से पैसे निकालते हैं तो उस दौरान भी हमें स्क्रीन पर अकाउंट को चुनने का ऑप्शन आता है. हमें बताना पड़ता है कि हमारा अकाउंट सेविंग है या करंट है.


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.