सरोजनी मार्किट जाना चाहिए या नही, आइए जानते हैं 😛 Should we go to sarojini market or not ?
सरोजनी मार्किट में आपको सस्ते दामों में (In Sarojini Market you will get cheap prices) डिजाइनर ड्रेसेस मिल जायेंगे, एक लड़की को और चाहिए ही क्या होता है। प्रत्येक लड़की चाहती है कि उसके आउटफिट सस्ते (Outfit cheap) तो होने चाहिए पर उस के साथ ही एक्सपेंसिव लुक (Also expensive look) भी मिलना चाहिए। इस मामले में तो दिल्ली बहुत बेस्ट है। यहां आपको सस्ते प्राइस में बहुत शानदार कपड़े मिल जाते हैं। दिल्ली का सरोजिनी इस मामले में बहुत सही (Very true in this case) है। पर यहां पर एक और ऐसा मार्केट है, जिसे दिल्ली का मिनी सरोजिनी नगर मार्केट कहते है, अगर आप नाम जनना चाहे तो इसका नाम नजफगढ़ मार्केट है। यह मार्केट भी अपने कम प्राइस के सामानों के कारण बहुत अधिक फेमस है। वेस्ट दिल्ली में स्थित (Based in delhi) इस मार्केट के लिए आपको द्वारका मेट्रो स्टेशन से ग्रे लाइन वाली मेट्रो पकड़नी होगी। यह मार्केट सरोजनी मार्केट की डिट्टो कॉपी है, जहां बहुत कम पैसे में कपड़े, फुटवियर और फैशन से जुडा एंटीक सामान (Fashion antique accessories) बहुत सरलता से मिल जाता है। तो आइए आज की इस पोस्ट में हम जानते हैं दिल्ली की सरोजनी मार्किट क बारे में|
बजट में लहंगा और साड़ी की करें शॉपिंग
Do shopping of lehenga and saree in budget
यदि आप त्यौहार या साडी के लिए लहंगा या साड़ी खरीदना चाह रही हैं, तो सरोजनी मार्केट बेस्ट जगह है। यहां आपको आपके बजट में मतलब 3000 से लेकर 7000 तक की रेंज में डिजाइनर का कलेक्शन मिल जाता है। लहंगे और साड़ी की अच्छी शॉपिंग के लिए आपको इस मार्केट में एक बार जरूर जाकर देखना चाहिए |
100 रुपए में मिल जाएंगी ट्रेंडी ड्रेस
Trendy dress will be available for 100 rupees
आपको भी पता है 100 रुपए में आजकल मिलता ही क्या है। पर सरोजनी मार्केट में सरोजिनी की तरह ही 100 रूपए में ट्रेंडी टॉप्स का लेटेस्ट कलेक्शन आपको आसानी सरे देखने को मिलता है। यहां 300 तक के प्राइस मे आप पार्टी वियर टॉप की बहुत कलेक्शन देख सकते हैं। अगर आप सरोजनी मार्केट के आसपास रहते हैं, तो आप जरुर इस मार्किट मे जाइए और अपना अच्छे से शौपिंग करें|
घर ले जाएं विंटेज टी शर्ट Take home vintage t shirt
आज कल आपने देखा होगा की लड़के और लड़कियों के बीच विंटेज टी शर्ट का बहुत पागलपन चल रहा है। जो की यहां आपको सही प्राइस में मिल जाएंगी। यहां पर क्रॉप टीशर्ट और विटेंज टी शर्ट का एक से बढ़ कर एक अच्छा कलेक्शन देखने को मिलता है। न्यू लुक और स्टाइल के दीवाने यंगस्टर्स यहां से बहुत अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं। बात यदि विंटेज टीशर्ट कि की जाये, तो ये आपको 250-300 रुपए के अंदर मिल जाएंगी।
आर्टिफिशियल ज्वेलरी से भरा पड़ा है बाजार
The market is full of artificial jewelry
सस्ती मार्किट की तरह ही यहां भी आपको इमीटेशन और फैंसी ज्वेलरी की शॉपिंग करने का अच्छा अवसर मिलेगा। आर्टिफिशियल ज्वेलरी की खरीदारी 100 रूपए से 150 रुपए में सरलता से हो जाएगी।
200 रुपए में मिल जाएंगे एक्सक्लूसिव फुटवियर
Exclusive footwear will be available for 200 rupees
जहाँ तक दिल्ली में कई स्ट्रीट मार्केट में फुटवियर का प्राइस 150 से शुरू हो जाती है, पर अगर आप लंबे समय तक चलने वाली अच्छी क्वालिटी की फुटवेयर लेना\ चाहते हैं, तो आपको सरोजनी मार्केट में जाना चाहिए। यहां 200 से लेकर 500 रूपए तक आपको जूते चप्पल और हील वाली सैंडलों का अच्छा स्टॉक दिखाई देगा। अब जरा आप सोचना कि, इतने कम दाम में अच्छी क्वालिटी आपको और कहां मिलने वाली है।
सोमवार को बंद रहता है बाजार
Market remains closed on Wednesday
यदि आप पहली बार इस मार्केट में जाने की सोच रहें है तो, तो जान लें कि यह मार्किट सोमवार को बंद रहता है। इसलिए इस दिन यहां आने का मत सोचि। बाकी आप सप्ताह में कभी भी जाकर इस मार्केट में शॉपिंग के लिए जा सकते हैं। केवल, सोमवार को बाजार बंद रहता है। कुछ ही गिनी-चुनी दुकानें शायद ही खुलती हों।
तो ये थी दिल्ली की सरोजनी मार्केट से जुड़ी जानकारी थी। यदि आप शॉपिंग के मामले में कुछ नया एक्स्पीरिएंस करना चाहते हैं, तो दिल्ली के पॉपुलर मार्केट जाने की बजाय सरोजनी मार्केट में जरूर जाएं।
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
