विराट कोहली का जीवन परिचय और रिकार्ड्स / Virat Kohli Biography Records Centuries In Hindi

आप क्या जानेंगे -

विराट क्रिकेट  Virat the run machine kohli की दुनिया के ऐसे खिलाड़ी है जिसे हर कोई जानता है यह एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है यह दाये हाथ से खेलने वाले सबसे होनहार क्रिकेटरों मे से एक है. वर्तमान मे यह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है, इसके अलावा सन् दो हजार तीन से इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल IPL मे राँयल चैलेंजर्स बंगलोर / RCB की टीम के कप्तान है. इनका क्रिकेट के प्रति बचपन से रुझाव था, जिसको देख कर इनके पिता ने इनको सही मार्गदर्शन दिया और आगे बढ़ाया, जिससे आज ये इस मुकाम पर पहुचे. क्रिकेट मे दिये गये इनके योगदान के लिये इनको 2017 मे पद्मश्री अवार्ड से समानित किया गया.

इनके जीवन से सबंधित छोटी से छोटी जानकारी जिसे हर कोई जानना चाहता है हमने नीचे टेबल मे दी हुई है / The smallest information related to his life, which everyone wants to know, we have given in the table below-

नाम (Name)विराट कोहली
 अन्य नाम ( Nick Name)चीकू, रन मशीन
नाम का मतलब (Meaning of Name)बहुत बड़ा
अलंकृत नाम (Decorate Name)विरुष्का
जन्म तारीख(Date of birth)5 नवम्बर 1988
जन्म स्थान(Place)दिल्ली, इंडिया
राशि (Zodiac Sign)वृश्चिक
उम्र( Age) 30 साल
पता (Address)डीएलएफ सिटी फेस-1, ब्लाक-सी गुडगाँव
स्कूल (School)विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली
सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली
कॉलेज(College)
शिक्षा (Educational Qualification)बारहवी
कुल सम्पति(Total Assets)40 मिलियन(लगभग)
भाषा(Languages)हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता(Nationality)इंडियन
धर्म(Religion)हिन्दू
जाति(Caste)खत्री
खास दोस्त (Best Friend’s)क्रिस गेल, एबी डे विलिएर्स, रोहित शर्मा
मुख्य टीम (Major Team)इंडिया
दिलचस्पी (Hobbies)वर्कआउट, घूमना, डांसिंग
बुरी आदत (Bed Habits)ड्रिंकिंग
कोच (Coach/Mentor)राज कुमार शर्मा
बेटिंग स्टाइल (Batting Style)राईट-हैण्ड बेट्समेन
आयु (Age)31
जाति (Caste)पंजाबी

विराट कोहली का जन्म और पारिवार की जानकारी / Birth and Family Information about Virat Kohli

इनका जन्म पांच नवम्बर उन्नीस सौ अठासी को दिल्ली मे हुआ. यह जिस परिवार मे जन्मे थे, वह एक पंजाबी परिवार है इनके पिता का नाम प्रेम कोहली है, यह एक क्रिमिनल एडवोकेट है. इनकी माता का नाम सरोज कोहली है, यह बहुत साधारण और सीधी सी ग्रहिणी है. इनके परिवार में इनसे बड़े एक भाई और एक बहन भी है. और अभी हाल ही में ये विवाह बंधन में भी बंधे है. इसके अलावा इनके घर मे तीन बच्चे है एक बड़े भाई का बेटा तथा अपनी बड़ी बहन के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी भी शामिल है. इनके पिता इनके साथ बचपन से क्रिकेट खेलते थे, जब ये मात्र तीन साल के थे, तब इनको अपने खिलोनौ मे से बल्ला सबसे अधिक पसंद था. यह पसंद उम्र बढ़ने के साथ शौक मे बदल रही थी, यह बात इनके पिता समझ गये थे. और अपने बेटे कि इस इच्छा के लिये वह उसे दैनिक अभ्यास के लिये लेकर जाते थे. इनके पिता सन् दो हजार छ: मे इस दुनिया मे नही रहे, पर यह आज भी अपने पिता की उस सीख को बहुत याद करते है.

विराट कोहली की शिक्षा तथा निजी जानकारी / Education and Personal Information of VIRAT KOHLI

इनकी प्रारम्भिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली से हुई थी. इनका विशेष ध्यान क्रिकेट पर था, जिसके चलते मात्र आठ-नौ साल की उम्र मे इनके पिता ने इनको क्रिकेट क्लब मे दाखिला दिला दिया, जिससे यह सही तरीके से क्रिकेट सीख सके. जिस स्कूल मे इनकी प्रारम्भिक शिक्षा चल रही थी, वहा सिर्फ और सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दिया जाता था, खेल का प्रशिक्षण नही दिया जाता था. तब इनके पिता ने इनकी स्कूल बदलने की सोची तथा ऐसी स्कूल मे दाखिला दिलाया जहा पर शिक्षा तथा खेल दोनों पर ध्यान दिया जाता है व कक्षा नवी से इनको सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली मे दाखिला दिला दिया. खेल मे रूचि होने के कारण इन्होंने मात्र बारहवीं  तक शिक्षा हासिल की तथा पूरी तरह से क्रिकेट पर मेहनत करी. इन्होंने राज कुमार शर्मा से दिल्ली क्रिकेट एकेडमी मे क्रिकेट सिखा तथा सुमित डोंगरा नाम की एकेडमी मे पहला मैच खेला.

विराट कोहली का करियर- VIRAT KOHLI career history –

प्रारंभिक करियर –

विराट क्रिकेट की दुनिया के बहुत ही बड़े खिलाड़ी साबित हुये है. यह एक मिडिल ऑर्डर बेट्समेन है, जिससे यह आराम से बेटिंग कर पाते है इसी के साथ यह राईट आर्म्स के बोलर भी है. सन् दो हजार दो मे इन्होंने अंडर फिफ्टीन खेला था. इसके बाद सन् दो हजार चार मे अंडर सेवेनटीन मे इनका चयन हुआ, दिनों दिन इनके खेल के तरीके मे हुए बदलाव से सन् दो हजार छ: मे फर्स्ट क्लास डिबेट के लिये खेले तथा दो हजार आठ मे, यह अंडर नाइनटीन के लिये चुने गये. इनका पहला अंडर नाइनटीन विश्वकप मैच मलेशिया मे हुआ तथा इस मैच मे इंडिया की जीत हुई. यहाँ से इनके करियर ने एक अलग मोड ले लिया था. इसके बाद इनका प्रदर्शन देखकर इनका चयन वन डे इंटरनेशनल के लिए हुआ. इन्होंने यह मैच मात्र उन्नीस साल की उम्र मे श्रीलंका के खिलाफ खेला. यह उनके लिये बड़ी गर्व की बात थी कि इतनी जल्दी उनके एक के बाद मैच मे सिलेक्शन होते गये तथा सन् दो हजार ग्यारह मे वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला तथा उसमे भी इंडिया की जीत हुई. इसी के साथ सन् दो हजार ग्यारह मे इन्होंने टेस्ट मैच खेलना शुरू किये और टेस्ट मैच मे अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया. सन् दो हजार तेरह मे इन्होंने ओडीआई मे शतक बना कर खुद को साबित कर दिखाया. इनके बाद टवेंटी-टवेंटी मैच खेल कर उसमे भी लगातार सफल हुए तथा सन् दो हजार चौदह तथा सोलह मे दो बार मेंन ऑफ द मैच का ख़िताब जीता. इसी के साथ इन्होंने वर्ष चौदह से सत्रह तक लगातार एक सामान खेल कर भारत की जीत दर्ज कराई, इतने उम्दा प्रदर्शन के बाद इनकी गिनती सबसे अच्छे बल्लेबाजों मे होने लगी.

वन डे इंटरनेशनल(ओडीआई) करियर -One Day career

इनके ओडीआई के मैच से संबंधित जानकारियाँ इस प्रकार है-

  • सन् दो हजार ग्यारह मे टेस्ट मैच मे जगह बनाने के बाद ओडीआई मे छठवे स्थान पर बेटिंग कर शुरू की तथा लगातार दो मैच हार गये लेकिन उसके बाद के मैच में इन्होंने एक सौ सोलह रन की शतक बनाई. यह वह मैच तो भारत को नही जीता पाये, पर शतक बनाने वाले एक मात्र भारतीय क्रिकेटर बने.
  • इसके बाद कॉमनवेल्थ बैंक ट्राएंगुलर सीरीज़ मे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ सात मैच मे से दो मे जीत हासिल की, एक मैच टाय हो गया तथा चार मैच इंडिया हार गई. पर यहा फाइनल मे क्वालीफाई करने के एक और मैच जों कि श्रीलंका के खिलाफ खेल कर बोनस हासिल करना था, उसमे तीन सौ इक्कीस रन का टारगेट था, जिसमे से एक सौ तैतीस रन इन्होंने बना कर भारत की जीत दर्ज कराई तथा मैन ऑफ दी मैच का ख़िताब जीता. इस मैच मे मजेदार बात यह थी कि लाथिस मलिंगा जैसे खिलाड़ी ने एक ओवर मे चौबीस रन बनाये पर इनकी टीम जीत हासिल नही कर पाई.
  • इनके अच्छे प्रदर्शन को देख कर सन् दो हजार बारह मे इनको एशिया कप के लिये वाइस-कैप्टन चुना गया तथा कहा गया कि इसी तरह यह खेलते रहे तो भविष्य मे भारतीय टीम के कप्तान यही रहेंगे और वह इस बात पर खरे उतरे.
  • ग्यारहवीं ओडीआई मे इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेल कर एक सौ अड़तालीस गेंदों मे एक सौ तिरयासी रन बनाये जिसमे बावीस चौके एक छक्का लगा कर तीन सौ तीस रन का रिकॉर्ड भारत के खाते मे दर्ज कराया. यह एशिया कप के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड था, तथा इन्हें एक बार फिर इस मैच मे मैन ऑफ दी मैच का ख़िताब मिला.

वन डे इंटरनेशनल(ओडीआई) का रिकार्ड (ODI )–
One Day International (ODI) record (ODI) –

इनके द्वारा खेले गये ओडीआई मैच के आज तक के रिकॉर्ड नीचे तालिका मे दिये गये है.

बेटिंगबॉलिंगफिल्डिंगकैप्टेनसी
इनिंग्स200ओवरस106.5कैचस100कुल मैच49
नॉट आउट35बेस्ट ओवरस1/15सबसे ज्यादा कैच3जीते गये मैच38
फोर रन रिकार्ड (4s)893विकेट्स4हारे गये मैच10
सिक्स रन रिकार्ड (6s)104इकोनोमिक रेट6.22जीते जाने वाले टॉस21(44.90 प्रतिशत)
सबसे ज्यादा रन183बाल्स641
औसत58.11
स्कोरिंग रेट92.15
अर्द्धशतक46
शतक35
ओपन बेटिंग4

 

इंडियन प्रिमीयर लीग (आईपीएल) मे करियर Virat Kohli IPL career

  • इन्होंने आईपीएल खेलने की शुरुवात सन् दो हजार आठ मे की थी. तब इनको राँयल चेलेंजर्स, बैंगलोर (आरसीबी) की टीम के लिये बीस लाख रूपये मे ख़रीदा गया था. इन्होंने तब तेरह मैचों मे एक सौ पैसठ रन बनाये थे तथा मात्र पंद्रह का एवरेज था.
  • सन् दो हजार नौ मे इन्होंने इनकी टीम को फाइनल तक पहुचाया, तब अनिल कुंबले ने इनके खेल की सरहना करी.यहाँ तक पहुच जाने के बाद भी अभी तक इंडियन टीम मे इनका नाम पर्मनेनट नही हुआ था.
  • सन् दो हजार दस-ग्यारह मे भी इन्होंने बहुत मेहनत की पर यह असफल रहे इनकी पहचान अभी तक बनी नहीं थी.
  • सन् दो हजार बारह मे इनको लगा कि यदि खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करना है, तो कुछ करना होगा यह इनके करियर का टर्निंग पॉइंट था, इनके बाद से इनके खेल मे और बदलाव आया. आखिरकार दो हजार तेरह मे इन्होंने कर दिखाया और सोलह मैचों मे 635 रन तथा पैतालीस के एवरेज से खेला.
  • सन् दो हजार चौदह मे आईपीएल मे इनका प्रदर्शन निराशाजनक था, इन्होंने मात्र सताविस के एवरेज पर खेला. यहाँ एमएस धोंनी ने टेस्ट कप्तानी से रिटायरमेंट ली, तब धोनी की जगह पर इनको टेस्ट की कप्तानी सौपी गई यहाँ यह पूरी तरह से बदल गये. वह दूसरी टीमों के कप्तान की तरह मजबूत हुए तथा उस तरह से इंडियन टीम को संभाला सन् दो हजार पंद्रह मे ये पांच सौ रन का रिकॉर्ड तोड़ने मे कामयाब रहे.
  • सन् दो हजार सोलह तक यह एक मंजे हुए खिलाड़ी बन चुके थे. इन्होंने एशिया कप और टी-20 मे भारत के लिये तथा आईपीएल मे आरसीबी के लिये बहुत अच्छे मैच खेले चार पारी मे सलंग जीत का परचम लहराया. दो हजार सत्रह मे कंधे मे चोट लग जाने की वजह से यह कुछ मैच नही खेल पाये. उसके बाद हालही मे सन् दो हजार अठारह मे इन्हें आईपीएल मे अठारह करोड़ मे ख़रीदा गया.

इंडियन प्रिमीयर लीग (आईपीएल) के रिकॉर्ड –

बेटिंगबॉलिंगफिल्डिंगकैप्टेनसी
इनिंग्स155ओवरस41.5कैचस68कुल मैच96
नॉट आउट26बेस्ट ओवरस2/25सबसे ज्यादा कैच2जीते गये मैच44
फोर रन रिकार्ड (4s)434विकेट्स4हारे गये मैच48
सिक्स रन रिकार्ड (6s)177इकोनोमिक रेट8.80जीते जाने वाले टॉसपचास प्रतिशत
सबसे ज्यादा रन113बाल्स251
औसत38.36
स्कोरिंग रेट130.76
अर्द्धशतक34
शतक4
ओपन बेटिंग48

टी-20 इंटरनेशनलस मे करियर-

इन्होंने टी-20 मे एक के बाद रिकॉर्ड तोड़े पर कुछ मैच मे इनको विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा . वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मे अकेले ने 89 बनाने के बावजूद भारत को यह मैच नही जीता पाये. पर फिर धीरे-धीरे टी-20 इंटरनेशनलस तथा टी-20 वर्ल्डकप मे अपना स्थान जमाया तथा बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिया.

टी-20 इंटरनेशनलस मे रिकार्ड्स-

इससे संबन्धित रिकॉर्ड्स के लिये आगे सारणी दी गई है.

बेटिंगबॉलिंगफिल्डिंगकैप्टेनसी
इनिंग्स58ओवरस24.2कैचस32कुल मैच17
नॉट आउट15बेस्ट ओवरस146सबसे ज्यादा कैच3जीते गये मैच11
फोर रन रिकार्ड (4s)214विकेट्स4हारे गये मैच6
सिक्स रन रिकार्ड (6s)46इकोनोमिक रेट8.14जीते जाने वाले टॉस23.53 प्रतिशत
सबसे ज्यादा रन90बाल्स146
औसत48.88
स्कोरिंग रेट136.23
अर्द्धशतक18
शतकZero
ओपन बेटिंग7
टी-20 वर्ल्डकप के रिकॉर्ड्स –

करियर की शुरुआत से अब तक के टी-20 वर्ल्डकप के रिकार्ड्स-

बेटिंगबोलिंगफिल्डिंग
इनिंग्स16ओवरस5.4कैचस9
नॉट आउट7बेस्ट ओवरस1/15सबसे ज्यादा कैच2
सबसे ज्यादा रन89विकेट्स2
औसत86.33इकोनोमिक रेट8.12
स्कोरिंग रेट133.05बाल्स34
अर्द्धशतक9
ओपन बेटिंगZero

टेस्ट मैच का करियर –Test Match Carrier

सन् दो हजार चौदह मे एम एस धोनी को चोट लग जाने की वजह से यह कप्तान बने, इन्होंने पहली पारी मे 115 रन बनाये. ये टेस्ट मे लगातार चार शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने. दूसरी पारी मे तीन सौ चौसठ रन का टारगेट था जिसमे इन्होंने एक सौ पिनच्यानवे रन बनाये तथा तीन सौ पंद्रह ही रन पर पर यह मैच बहुत अच्छे से खेला गया था. इसी तरह जब से इनको टेस्ट मैच की कप्तानी दी, तब से आज तक इन्होंने बहुत अच्छा खेला तथा अपनी कप्तानी को पूरी तरह निभाया.

टेस्ट मैच का रिकार्डस-

अभी तक के टेस्ट मैच के रिकार्ड्स नीचे दिये गये है.

बेटिंगबॉलिंगफिल्डिंगकैप्टेनसी
इनिंग्स112ओवरस27.1कैचस63कुल मैच35
नॉट आउट8बेस्ट इनिंग्सZeroसबसे ज्यादा   इनिंग्स कैच3जीते गये मैच21
फोर रन रिकार्ड (4s)618विकेट्सZeroसबसे ज्यादा    कैच4हारे गये मैच5
सिक्स रन रिकार्ड (6s)17इकोनोमिक रेट2.80जीते जाने वाले टॉस(51.43 प्रतिशत)
सबसे ज्यादा रन243बाल्स163
औसत5554बेस्ट मैच
स्कोरिंग रेट54.40
अर्द्धशतक16
शतक21
दुहरी शतक6
तीसरी शतक
ओपन बेटिंगZero

विराट कोहली की पसंद और नापसंद / Likes or Dislikes of VIRAT KOHLI

विराट आज के समय के चहेते बल्लेबाजों में से एक है इनके चाहने वालोँ की संख्या किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. इनकें बारे में कहाँ जाता है कि इन्हें पंजाबी खाना बहुत पसंद है परंतु ये अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सचेत रहतें है. इसके लिए ये पीने के पानी से लेकर फिटनेस ट्रेनिंग सब बातोँ का ध्यान बखूबी रखते है. ये भारतीय क्रिकेट टीम के फिट खिलाड़ीयों में से एक है, इनकी पसंद नापसंद इस प्रकार है:

पसंदीदा हीरोइन (Favorite Actresses )ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर
पसंदीदा हीरो (Favorite Actors )आमिर खान, जॉनी डिप्प
पसंदीदा खाना (Favorite Food)सोलमन, सुशी, लंप चोप्स
पसंदीदा  स्टेडियम (Favorite Stadium )एडेलाईड ओवल, ऑस्ट्रेलिया(Adelaide oval, Australia)
पसंदीदा फिल्म (Other Favorite Film)बोर्डर, जों जीता वो ही सिकंदर
पसंदीदा क्रिकेटर(Favorite Cricketers)सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल
जर्सी नंबर (Jersey Number)18 (इंडिया) / 18 (आईपीएल)

विराट कोहली ब्रांड अम्बेसिटर लिस्ट / VIRAT KOHLI’S BRAND AMBASSADOR LIST

यह क्रिकेटर होने के साथ कई कंपनीज के ब्रांड एम्बेसिटर भी है जिसकी लिस्ट निम्न है –

  • वाल्वोलाइन
  • फिलिप्स इंडिया
  • रेमिट 2 इंडिया
  • उबर इंडिया
  • विक्स इंडिया
  • एमआरएफ टायर्स
  • बूस्ट एनर्जी ड्रिंक
  • अमेरिकन टूरिस्टर
  • रायल चेलेंजर एल्कोहल
  • मान्यवर
  • आडी इंडिया
  • टीससोट
  • टू यम्म
  • पुमा

इसके अलावा भी ओर भी कई कम्पनीयों मे पार्टनर है.

विराट कोहली को मिलने वाले अवार्ड की लिस्ट / VIRAT KOHLI’S AWARDS  LIST

विराट ने बहुत ही कम उम्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर अपार सफलता हासिल की है. इन्होंने अपने मैचों में कई रिकार्ड्स बनाकर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन किया है. इन्हें खेल में इनके उम्दा प्रदर्शन के चलतें कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है, उन्हीं में से कुछ इस प्रकार है.

1.2012पीपुल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर
2.2012आईसीसी ओडीआई प्लयेर ऑफ दी इयर अवार्ड
3.2013अर्जुन अवार्ड फॉर क्रिकेट
4.2017सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ दी इयर
5.2017पद्मश्री अवार्ड
6.2018सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्राफी

  विराट कोहली के अफेयर्स और शादी (Affairs and Marriage of VIRAT KOHLI) –

शादी से पहले इनके जीवन मे कई लड़किया आई तथा उनके साथ इनका नाम जोड़ा गया जिसमे,

  • सराह-जाने दिस – सबसे पहली बार इनका नाम सराह जाने के साथ जोड़ा गया. यह मिस इंडिया रह चुकी थी तथा बॉलीवुड मे, बतौर एक्ट्रेस काम कर रही थी. इनका और सराह का काफी लंबे समय तक अफेयर रहा. सन् हजार ग्यारह मे वर्ल्डकप के दौरान यह विराट के मैच देखने भी गई थी. पर बाद में इनका रिलेशन चल नहीं सका.
  • संजना – इनका नाम अब संजना के साथ जोड़ा गया, जोकि एक मॉडल थी. इन दोनों ने इसे मात्र अफवाह बताई और कहा हम बहुत अच्छे दोस्त है उससे ज्यादा कुछ नही.
  • तमन्ना भाटिया – यह एक एक्ट्रेस है इन दोनों ने एक विज्ञापन मे साथ काम किया था उसके बाद से इनकी दोस्ती काफी गहरी हो गई तथा इन दोनों की डेटिंग की खबरे भी सामने आई पर यह रिलेशनशिप ज्यादा नही चली.
  • इजाबेल लिइट – यह एक ब्राजील मॉडल और एक्ट्रेस है यह दोनों किसी बिजनेस मिटींग मे मिले थे. जब इजाबेल इंडिया आई थी तथा किसी काम से लगभग एक साल से ज्यादा वो यही इंडिया मे रही उस दौरान इनका मिलना-जुलना बढ़ा तथा इनकी डेटिंग की खबरें सामने आई पर यह अफेयर ज्यादा नही चला.

विराट कोहली की शादी – Virat Kohli’s Marriage

अनुष्का शर्मा  एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है. विराट और अनुष्का ने सन् दो हजार तेरह मे एक ऐड कंपनी के लिये साथ काम किया था, यह इन दोनों की पहली मुलाकात थी. उसके बाद इनकी दोस्ती हुई तथा यह दोस्ती गहरी हुई, जिसके चलते इनकी डेटिंग की खबरे सामने आई, तथा अनुष्का अपने बहुत व्यस्त शेडूल मे भी इनका मैच देखने जाती थी. यह एक दूसरे से सही मायने मे बहुत प्यार करते थे पर बीच मे कुछ विवाद भी हुए पर यह दोनों बहुत से विवादों के बाद भी एक हुए. दिसम्बर,2017 मे विराट और अनुष्का, इटली में विवाह के बंधन मे बंध गये.

विराट कोहली की आय – INCOME OF VIRAT KOHLI

यह भारतीय क्रिकेट टीम के काफी महंगे क्रिकेटर है इनकी हर मैच की इनकम लाखों करोड़ो मे है. इसके अलावा भी इनके आय के कई और स्त्रोत है. इनकी आय कि कुछ जानकारी निचे टेबल में एड की गई है.

1.वन डे मैच से आयलगभग 4 लाख रुपये
2.टी-20 मैच से आयलगभग 3 लाख रूपये
3.टेस्ट मैच से आयलगभग 15 लाख रुपये
4.आईपीएल आक्शन से सन् 2018 मेलगभग 17  करोड़
5.रिट्रेनरशीप की फीसलगभग 7 करोड़ रूपये पर इयर

Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.