आइए जानते हैं, ट्रेडमार्क क्या है और यह व्यवसाय में क्या काम करता है 📝 What is a trademark and what does it do in business?

ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन (Trademark registration)पर बात करना इसलिए महतवपूर्ण हो जाता है क्योंकि ट्रेडमार्क को हम किसी व्यवास का व्यापारिक चिन्ह (Trademark) भी कह सकते हैं इसका प्रयोग इसलिए बढ़ जाती है, क्योंकि उद्यमी द्वारा बाज़ार में उसके बिज़नेस का नाम (Business name) एवं चिन्ह बहुत मेहनत करके स्थापित (Established by hard work) किया जाता है ऐसे में अगर उसके व्यापारिक चिन्ह का प्रयोग (Trade mark use) किसी दुसरे व्यक्ति (Someone else) द्वारा कर दिया गया तो उसकी वर्षों की, की गई जो मेहनत है उस को चोट पहुँच सकती है | ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन किसी भी बिज़नेस को करने के लिए कानून बहुत जरुरी नहीं होता पर जब बात व्यापारिक चिन्ह को सुरक्षित (Protected trade mark) करने की आ जाती है तो ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन आवश्यक (Trademark registration required) हो जाता है ताकि कोई दूसरा उस व्यापारिक चिन्ह का प्रयोग अपने व्यापार के लिए न कर सके | क्योंकि जो ट्रेडमार्क पहले से रजिस्टर है कोई दूसरा उद्यमी वही ट्रेडमार्क दुबारा रजिस्टर नहीं कर सकता | इसलिए बाज़ार में अपना ब्रांड का नाम स्थापित करने के लिए ट्रेड मार्क पंजीकरण महत्वपूर्ण (Trademark registration important) हो जाता है |

ट्रेड मार्क क्या है  What is trademark

आपने देखा होगा जैसा की हमने ऊपर दिए हुए वाक्य में बताया है की हिंदी में ट्रेड का अर्थ व्यापार एवं मार्क का अर्थ चिन्ह से लगाया जाता है | यही वजह है की हम ट्रेडमार्क को हिंदी में किसी बिज़नेस का व्यापारिक चिन्ह कह सकते हैं | सामान्य शब्दों में किसी बिज़नेस का ट्रेडमार्क उसका ब्रांड नाम, या लोगो हो सकता है | अगर ट्रेडमार्क के बहुत सारे प्रकार जैसे प्रोडक्ट मार्क मतलब ऐसा चिन्ह जो उत्पाद या वस्तु पर छापा जाता है ताकि उस कंपनी के उत्पाद को बाज़ार में सरलता से पहचाना जा सके|

उदहारण के लिए Pepsi®,Maggi ® आदि| इसके अतिरिक्त शेप मार्क, पेटर्न मार्क, साउंड मार्क, सर्विस मार्क आदि  भी ट्रेड मार्क के प्रकार हैं | कहने का तात्पर्य है कोई भी दृश्यक चिन्ह जैसे कोई शाब्दिक हस्ताक्षर, नाम, यंत्र, लेबल, आंकड़ा एवं रंगों का कोई समूह किसी उद्यमी द्वारा अपने बिज़नेस को अन्य बिज़नेस से अलग रखने हेतु एवं मार्किट में अपनी शाख बनाने हेतु Trademark के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है | सामान्य बोलचाल की भाषा में Trade Mark को Brand name के नाम से जाना जाता है |

ट्रेडमार्क के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकता है
Who can apply for a trademark

कोई भी व्यक्तिगत उद्यमी, कंपनी, एकल स्वामित्व वाली कंपनी, पार्टनरशिप कंपनी या दूसरा कोई भी स्थापित क़ानूनी इकाई ट्रेड मार्क के लिए अप्लाई कर सकते हैं| ट्रेडमार्क के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट आई पी आई  पर उपलब्ध हैं | प्रेसक्राइब्ड फॉर्मेट में यह एप्लीकेशन भरकर ट्रेडमार्क को रजिस्टर कर के ऑफिस में जमा करवाकर बाद में स्वीकृति मिल जाने पर उद्यमी अपने बिज़नेस या उत्पाद के लिए ® चिन्ह का प्रयोग  कर सकता है |

ट्रेडमार्क के लिए दस्तावेज
Documents for Trademark Registration

ट्रेडमार्क कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट यह है|

  • ट्रेडमार्क, Logo, ब्रांड नाम या जिसे व्यक्ति/कंपनी अपना ट्रेडमार्क बनाना चाह रहे हों की कॉपी |
  • यदि आवेदनकर्ता कोई कंपनी है तो Incorporation Certificate की कॉपी और यदि व्यक्ति है तो आवेदनकर्ता का नाम, पता प्रमाण, नागरिकता इत्यादि की डिटेल्स |
  • उत्पाद या सेवा का विवरण जिसके लिए Trademark registration की आवश्यकता है |
  • यदि उद्यमी या कंपनी किसी ऐसे ट्रेडमार्क के लिए apply कर रही है जो उनके द्वारा पहले से उपयोग किया जा रहा है तो उस ट्रेडमार्क को उपयोग में लाने की तिथि |
  • 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर आवेदनकर्ता द्वारा हस्ताक्षरित Power of attorney की कॉपी |

ट्रेडमार्क कैसे लें  How to Register Trademark

भारत में ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक लम्बी अर्थात समय खाने वाली प्रक्रिया है | इसलिए यदि उद्यमी चाहे तो सर्वप्रथम किसी प्राधिकृत ट्रेड मार्क एजेंट या ट्रेड मार्क अटॉर्नी का चुनाव कर सकता है | उसके बाद ट्रेडमार्क पंजीकरण से जुडी सारी प्रक्रियाएं चुने हुए प्राधिकृत एजेंट या वकील अपने आप कर लेंगे |

अगर भारत सरकार ने अन्य रजिस्ट्रेशन की तरह ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन को भी ओनलाईन एवं ऑफलाइन मोड दोनों के माध्यम से स्वीकृति दी हुई है | इसलिए हम ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को संक्षिप्त रूप से समझने की कोशिश करते हैं | सबसे पहले उद्यमी/कंपनी को Trade mark search करना पड़ेगा उसके बाद ट्रेड मार्क के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन करना पड़ेगा |

ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के फायदे   Benefits of trademark registration

  • Trade Mark Registration किसी भी उद्यमी को उस व्यापरिक चिन्ह का मालिकाना हक़ प्रदान करता है और उसे अपने उत्पाद या सेवा पर उपयोग में लाने का अधिकार प्रदान करता है|
  • Trade Mark पंजीकृत कर चूका उद्यमी इस भय से विहीन हो जाता है की कहीं गैरकानून उसके ट्रेडमार्क को कोई अन्य ट्रेडर्स न यूज़ कर ले|
  • यदि किसी व्यक्ति द्वारा अपना ट्रेड मार्क रजिस्टर करवाया हुआ है, तो किसी अन्य ट्रेडर्स द्वारा उसका उपयोग करने पर वह उस ट्रेडर के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही कर सकता है|
  • इसके लाभ के बारे में यदि हम संक्षिप्त रूप से वार्तालाप करेंगे तो हम पाएंगे की ब्रांड नाम को सुरक्षित रखना ही इसका सबसे बड़ा लाभ है |
  • ट्रेड मार्क के माध्यम से उद्यमी या कंपनी अपने ग्राहकों के बीच अपनी शाख बनाने में कामयाब हो पाती है |

Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.