अग्निपथ योजना क्या है💯 What is Agnipath scheme ?

भारत सरकार बहोत सी योजनाए चलाती है जिसमे से एक अग्निपथ योजना(Agnipath Yojna) भी है,सरकार बहुत सी योजनाए प्रारम्भ करती है जिनसे की देश के नागरिको को सुविधाए मिल सके, वैसे ही भारत सरकार अग्निपथ योजना ले कर आई है जो की सेना की भर्ती से संबंधी है तो आइये जानते है की अग्निपथ योजना क्या है? स्पष्ट कीजिए व अग्निपथ आर्मी में जाने के लिए आयु सीमा क्या है एवं क्या योग्यता होनी चाहिए? क्या यह एक अची योजना साबित हो पाएगी ? और इससे जुडी बहुत सी जानकारियाँ।

अग्निपथ यिजना के बारे मे  About Agnipath scheme

भारत सरकार(भाजपा सरकार) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) लाखो युवाओ को भारतीय सेना में भर्ती के लिए अवसर देने के लिए योजना प्रारम्भ की है। इस योजना में जो भी चुना जाता है उसे अग्निवीर कहा जाता है । इस योजना के अंतर्गत युवाओ को 4 साल के लिए देश सेवा का मौका मिलता है। लगभग 45000 से 50000 युवाओ को हर साल इस योजना के तहत चुने जाएंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, Agnipath Yojana एक परिवर्तनकारी पहल है जो सशस्त्र बलों को एक (youth profile) प्रदान करेगी।” इस योजना को बहुत ही जल्द लागू होगई थी।अग्निपथ योजना सशस्त्र बालो में शामिल होने की एक सरल प्रक्रिया है जिसमे वेतन के साथ साथ बीमा सुविधा भी दी जाएगी।

कितनी सैलरी मिलेगी  how much salary will you get?

भारत सरकार की ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार अग्निपथ स्कीम के तहत छात्रों को 4 साल अलग-अलग वेतन दिया जाएगा, सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में यह जानकारी भी दी है कि जब छात्र अपना 4 साल का कार्यकाल पूरा कर लेगा तो उसके परफॉर्मेंस के आधार पर 25 परसेंट अभ्यर्थियों को भारतीय सेना में परमानेंट नौकरी करने का मौका भी दिया जाएगा। अग्निपथ स्कीम के तहत छात्रों को मिलने वाले वेतन में 30 परसेंट कटौती उनके सेवा निधि पैकेज के लिए की जाएगी और इतनी ही धनराशि केंद्र सरकार छात्र के सेवा निधि पैकेज में जमा करेगी और 4 साल पूरे होने के बाद अभ्यर्थी को 11 लाख के करीब धनराशि दी जाएगी। चलिए जानते है साल दर साल छात्रों को मिलने वाले वेतन के बारे में विस्तार से।

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) में चयनित युवाओ को प्रथम वर्ष में 30000, द्वितीय में 33000, तृतीय वर्ष में 33000 और अंतिम चतुर्थ वर्ष में 40000 रूपये monthly सेलेरी दी जाएगी। जिसमे से हर महीने Contribution to Agniveer Corpus Fund में सेलेरी का 30 प्रतिशत हिस्सा जमा होगा जो की चार साल बाद सेवा निधि पैकज के रूप में वापस मिल जाएगा।

साल
मासिक पैकेज
इन हैंड सैलेरी 70%
कंट्रीब्यूशन इन अग्निवीर फंड (कैंडिडेट द्वारा)
कंट्रीब्यूशन इन अग्निवीर फंड (सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा)
पहला साल
30000
21000
9000
9000
दूसरा साल
33000
23100
9900
9900
तीसरा साल
36500
25580
10950
10950
चौथा साल
40000
28000
12000
12000

Agnipath में भर्ती कैसे होगी ?
How will you recruited in agnipath

अग्निपथ योजना योग्यता: अग्निपथ में भर्ती के लिए युवा की आयु सीमा 17.5 से लेकर 21 वर्ष के बिच रखी गयी है। वह 10वी या 12वी कक्षा उत्तीर्ण हो। वर्तमान में सेना के जो मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड हैं वही मान्य होंगे। केंद्र सरकार का कहना है की कि तीनों सेनाओं के लिए एक ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के जरिए एनरोलमेंट होंगे । भर्ती के लिए स्पेशल रैलियां और मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में कैंपस इंटरव्यू किए जाएंगे। चार वर्ष की सेवा के बाद केवल 25% युवाओ को ही सेना में आगे काम करने का मौका दिया जाएगा बाकि 75% अग्निवीरों को सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा।
अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme): अग्निपथ योजना के लिए अधिसूचना 16 फ़रवरी को जारी कर दी गई है। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जाकर 16 फरवरी से 15 मार्च तक अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2023 कर सकते है। उम्मीदवारों के लिए देशभर के 200 सेंटर में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2023 (agnipath yojana registration 2023) के लिए ऑनलाइन माध्यम से उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन (agnipath registration) करने की सुविधा प्रदान की गई है। अग्निपथ भर्ती योजना के तहत उम्मीदवारों की भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। जिसमें चरण I में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) आयोजित की जाएगी तथा द्वितीय चरण में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। अग्निवीर ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 17 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को आग्निवीर योजना में आवेदन करने के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा।


Discover more from Hindi Tips 📌

Subscribe to get the latest posts sent to your email.