डिजिटल मार्केटिंग क्या है इसको कैसे करते है, आइए जाने पूरी जानकारी 😎 What is digital marketing ?
आप सभी को पता है आज कल सब ऑनलाइन (All online )हो गया है। इंटरनेट ने हम सभी के जीवन को बहुत अच्छा बना दिया है और हम इसके द्वारा हमें कई सुविधाओं का आनंद सिर्फ फ़ोन या लैपटॉप के द्वारा ले सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping), टिकट बुकिंग (Ticket booking), रिचार्ज (Recharges), बिल पेमेंट (Bill payments), ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स (Online Transactions) आदि जैसे कई काम केवल हम इंटरनेट पर ही कर सकते हैं। इंटरनेट के प्रति यूजर्स के इस झुकाव की वजह से बिज़नेस डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) को अपना रहे है । अगर हम मार्किट स्टैट्स की ओर देखें तो लगभग 80% दुकानदारों किसी की प्रोडक्ट को खरीदने से पहले या सर्विस लेने से पहले ऑनलाइन रिचार्ज (online research) करते है। ऐसी स्तिथि में किसी भी कंपनी या बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग बहुत जरुरी (Digital marketing is very important)हो जाती है।
डिजिटल मार्केटिंग का अभिप्राय क्या है
What is the meaning of digital marketing?
अपनी वस्तुएं और सेवाओं (Goods and service) को डिजिटल साधनो से मार्केटिंग करने के प्रोसेस को डिजिटल मार्केटिंग कहते है। डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट को इन्टरनेट द्वारा करते हैं। इंटरनेट, कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप , वेबसाइट प्रचार या किसी और एप्लीकेशन द्वारा हम इससे जुड सकते हैं। 1980 के दशक में सबसे पहले कुछ कोशिश किये गये डिजिटल मार्किट को स्थापित करने के लिए पर यह सम्भव नही हो पाया। 1990 के दशक के अंत मे इसका नाम व प्रयोग शुरु हुआ। डिजिटल मार्केटिंग नये ग्राहकों तक पहुंचने का आसान माध्यम है। यह मार्केटिंग गतिविधियों को पूरा करता है। इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी बोला जा सकता है। कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंच कर मार्केट करना डिजिटल मार्केटिंग है। यह प्रोध्योगीकि विकास करने वाला विकासशील क्षेत्र है।
डिजिटल मार्केटिंग क्यो आवश्यक है
Importance of Digital Marketing
चेंज होना जीवन का नियम है, यह तो हम सब जानते ही हैं। पूर्व समय में और आज के जीवन में कितना चेंज हुआ है और आज इंटरनेट का युग है। हर वर्ण के लोग आज इंटरनेट से तो जुड़े ही हैं, इन्ही सब के कारण सभी लोगो को एक स्थान पर एकत्र कर पाना सरल है जो पहले समय में पॉसिबल नही था । इंटरनेट के द्वारा हम सभी व्यवसायी और ग्राहक का तारतम्य स्थापित भी कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग की मांग वर्तमान समय में बहुत अधिक रुप में देखने को मिल रही है। व्यापारी जो अपना सामान बना रहा है, वह सरलता से ग्राहक तक पहुंचा रहा है। इससे डिजिटल व्यापार को अधिक बढ़ावा मिल रहा है|
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार Types of Digital Marketing
हम पहले तो आपको यह बता रहें हैं कि डिजिटल मार्केटिंग करने के लिये ‘इंटरनेट’ ही एक मात्र साधन है। इंटरनेट पर ही हम तरह-तरह की अलग-अलग वेबसाइट के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं । इसके कुछ प्रकार के बारे में हम सभी jaanne जा रहे हैं –
सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन Search engine optimization
सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन एक ऐसा तकनीकी माध्यम है जो आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन के परिणाम पर सबसे ऊपर का स्थान दिलाता है जिससे दर्शकों की संख्या में अधिक बड़ोतरी होती है। इसके लिए हमें अपनी वेबसाइट को कीवर्ड और सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन के अनुसार बनाना होता है।
सोशल मीडिया Social Media
सोशल मीडिया को कई वेबसाइट से मिलाकर बनाया गया है जैसे फेसबुक, ट्विटर, instagram आदि। सोशल मीडिया के जरिए से व्यक्ति अपने विचार हजारों लोगों के सामने आसानी से रख सकता है । आप पूरी तरह से सोशल मीडिया के बारे में जानते है । जब हम ये साइट देखते हैं तो इस पर कुछ-कुछ अन्तराल पर हमे विज्ञापन दिखते हैं यह विज्ञापन के लिये कारगार व असरदार माध्यम है।
ईमेल मार्केटिंग Email Marketing
किसी भी कंपनी द्वारा अपने उत्पादों को ई-मेल के द्वारा पहुंचाना ई-मेल मार्केटिंग है। ईमेल मार्केटिंग हर प्रकार से हर कंपनी के लिये आवश्यक है क्योकी कोई भी कंपनी नये प्रस्ताव और छूट ग्राहको के लिये समयानुसार देती हैं जिसके लिए ईमेल मार्केटिंग एक सुगम रास्ता है।
यूट्यूब चेनल YouTube Channel
सोशल मीडिया का ऐसा जरिया है जिसमे उत्पादक अपने उत्पादों को लोगों के समक्ष सीधे रुप से पहुंचाना है। लोग इस पर अपनी प्रक्रिया भी व्यक्त कर सकते हैं। ये वो जरिया है जहां बहुत से लोगो की भीड़ रह्ती है या यूं कह लिजिये की बड़ी सन्ख्या में यूजर्स वा वियुर्स यूट्यूब पर रह्ते हैं। ये अपने उत्पाद को लोगों के समक्ष वीडियो बना कर दिखाने का सुलभ व लोकप्रिय जरिया है।
अफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing
वेबसाइट, ब्लोग या लिंक के जरिए से उत्पादनों के विज्ञापन करने से जो पैसे मिलते हैं, इसे ही अफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है। इसके अन्तर्गत आप अपना भी लिंक बनाते हैं और अपना उत्पाद उस लिंक पर डाल देते हैं। जब ग्राहक उस लिंक को दबाकर आपका उत्पाद को खरीदता है तो आपको उस पर पैसे मिलते हैं।
पे पर क्लिक ऐडवर्टाइज़िंग PPC marketing
जिस विज्ञापन को देखने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं उसे ही पे पर क्लिक ऐडवर्टीजमेंट कहा जाता है। जैसा की इसके नाम से दिख रहा है की इस पर क्लिक करते ही पैसे कट जाते ते हैं । यह हर प्रकार के विज्ञापन के लिये है ।यह विज्ञापन बीच में आते रह्ते हैं। यदि इन विज्ञापनो को कोई देखता है तो पैसे कटते हैं । यह भी डिजिटल मार्केटिंग का एक प्रकार है।
एप्स मार्केटिंग Apps Marketing
इंटरनेट पर तरह- तरह के अलग-अलग ऐप्स बनाकर लोगों तक पहुंचाने और उस पर अपने उत्पाद का प्रचार करने को ऐप्स मार्केटिंग कहते हैं । यह डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही अच्छा रास्ता है। आजकल बड़ी संख्या में लोग स्मार्ट फ़ोन का प्रयोग कर रहे हैं । बड़ी-बड़ी कंपनी अपने एप्स बनाती हैं और एप्स को लोगों तक पहुंचाने का काम करती है।
Discover more from Hindi Tips 📌
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
